प्यार के खुमार में ना करें यह गलतियां, रिश्ते की शुरूआत में ना करें यह मिसटेक्स

अगर आप अभी-अभी किसी के साथ एक रिलेशनशिप में आई हैं तो आप इन गलतियों से बचने की कोशिश करें।

mistakes to avoid in a new romance tips

जब आप किसी के साथ प्यार में हों तो यकीनन आपके मन में कई तरह के सपने होंगे। रिश्ते की शुरूआत में एक एक्साइटमेंट होती है, जो मन ही मन गुदगुदाती है। हम अपने पार्टनर के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताना पसंद करते हैं। अगर वह साथ नहीं होता तो भी फोन पर बातें करना और उससे जुड़े रहना हमें काफी अच्छा लगता है। हमारा पार्टनर हमें दुनिया में सबसे ज्यादा प्यारा लगता है और उसकी खुशी के लिए हम कुछ भी करने के लिए तैयार हो जाते हैं। लेकिन कई बार इसी एक्साइटमेंट और हैप्पीनेस की फीलिंग्स के बीच हम कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जो बाद में हमें काफी नुकसान पहुंचाती हैं। भले ही उस समय हमें उस गलती के बारे में पता ना चले, लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता है, रिश्ते की शुरूआत में की गई एक छोटी सी गलती हमें काफी भारी पड़ती है और हमें बाद में काफी पछतावा होता है। अगर आप चाहती हैं कि आपका रिश्ता बाद में खराब ना हो या फिर आपको पछताना ना पड़े तो आपको शुरूआत में ही इन गलतियों से बचना चाहिए। तो चलिए आज हम आपको ऐसी ही कुछ गलतियों के बारे में बता रहे हैं, जो करना आपके और आपके रिश्ते के लिए करना बिल्कुल भी ठीक नहीं है-

इसे भी पढ़ेंं:रिश्ते की शुरूआत में ही यह संकेत बताते हैं कि आपका रिश्ता रहेगा हमेशा मजबूत

बहुत अधिक जल्दबाजी

mistakes to avoid in a new romance inside

कई बार जब हम एक रिश्ते में जुड़ते हैं तो उसके साथ मिलकर अपने भविष्य के सपने देखने लग जाती हैं। कुछ हद तक यह सही है, लेकिन बहुत अधिक जल्दबाजी करने से बचें। आप भले ही किसी के साथ रिश्ते में जुड़ी हो, लेकिन फिर भी कुछ वक्त खुद को व सामने वाले को जरूर दें। इससे आप दोनों को एक-दूसरे को बेहतर तरीके से समझ पाते हैं और साथ ही इससे आप दोनों को यह भी समझ आता है कि आपका एक साथ भविष्य कैसा होगा। जब आप दोनों एक-दूसरे के साथ पूरी तरह कंफर्टेबल हो जाए, तभी अगला कदम बढ़ाएं।

जब बातें करें शेयर

mistakes to avoid in a new romance inside

यह गलती भी अक्सर लड़कियां कर बैठती हैं। दरअसल, रिश्ते की शुरूआत में वह इतनी एक्साइटेड होती हैं कि अपनी हर बात अपने पार्टनर को बताती हैं। साथ ही कुछ भी करने से पहले अपने पार्टनर से पूछने में उन्हें कोई बुराई नजर नहीं आती। यकीनन आप भी ऐसा ही सोचती हों, लेकिन ऐसा करने से धीरे-धीरे आपका पार्टनर कंट्रोलिंग होता चला जाता है और कुछ वक्त बाद आपको रिश्ते में खुद के लिए स्पेस नहीं मिलता और फिर आपको काफी घुटन होती है। इसलिए शुरूआत से ही एक-दूसरे को स्पेस जरूर दें।

इसे भी पढ़ेंं:जानिए अपने मैरिज प्रॉब्लम्स को दोस्तों और फैमिली के साथ शेयर करना कितना सही कितना गलत

करें बैलेंस

mistakes to avoid in a new romance inside

आप भले ही अपने पार्टनर से कितना भी प्यार करती हों और उनके साथ अधिक से अधिक वक्त बिताना चाहती हों, लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि आप हमेशा ही अपने पार्टनर के लिए अवेलेबल रहें। आप अपनी पर्सनल लाइफ के साथ-साथ प्रोफेशनल लाइफ को भी बैलेंस करना सीखें। अगर आपको काम है तो आप अपने पार्टनर को इस बारे में बताते हुए मना कर सकती हैं। अगर आप एक कॉल पर अपने पार्टनर के लिए अवेलेबल रहेंगी तो फिर इससे आपकी प्रोफेशनल लाइफ suffer करेगी। हो सकता है कि कुछ वक्त बाद आपको ऐसा लगने लगे कि आपका प्यार आपके काम के बीच में आ रहा है और फिर उस समय आपको उन दोनों में से किसी एक को चुनना पड़ेगा।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP