Astro Tips: घर में है हनुमान जी की तस्वीर या मूर्ति तो भूलकर भी ना करें ये 6 गलतियां

घर में हनुमान जी की तस्वीर या मूर्ति रखते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए और कुछ चीजों से बचना चाहिए। 

 

lord hanuman idol mistakes in hindi

हिंदुओं में कई अलग भगवानों की पूजा का विधान है और लोग भक्ति में सराबोर होकर अपनी श्रद्धानुसार घर में भगवानों की तस्वीरें और मूर्तियां रखते हैं। घर में मुख्य रूप से भगवान शिव, विष्णु और हनुमान जी की मूर्ति या तस्वीरें रखी जाती हैं और उनका पूजन किया जाता है। ऐसा माना जाता है कि इन सभी भगवानों की विधि विधान से पूजा करने का विशेष फल प्राप्त होता है। मुख्य रूप से लोग हनुमान जी की तस्वीर या मूर्ति घर में रखते हैं और उनकी विधि विधान से पूजा करते हैं।

हनुमान जी की पूजा के अपने अलग नियम तो हैं ही और उनकी मूर्ति घर में रखने का भी अलग तरीका बताया जाता है। हनुमान जी में अपार शक्ति होती है। उनकी भक्ति जितनी सरल है उतनी ही कठिन भी। उनकी भक्ति के समय व्यक्ति को मंदिर में पवित्रता बनाए रखना जरुरी है। ऐसा माना जाता है कि जिसने हनुमान जी की भक्ति का रस एक बार चख लिया उसे कभी कोई परेशानी नहीं आती है और वह जिंदगी में कभी हारता नहीं है। उसकी हार भी जीत में बदल जाती है।

घर में हनुमान जी की तस्वीर लगाने से राहु, शनि एवं भूत पिशाच से आपकी रक्षा होती है। लेकिन ऐसा माना जाता है कि यदि आप घर में हनुमान जी की तस्वीर रखते हैं तो आपको कुछ गलतियों से बचना चाहिए अन्यथा अनिष्ट हो सकता है। आइए ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ डॉ.आरती दहिया जी से जानें कि घर में हनुमान जी की मूर्ति है तो किन गलतियों से बचना चाहिए।

गलती से भी दक्षिण पश्चिम में तस्वीर न लगाएं

lord hanuman idol

हनुमान जी की तस्वीर दक्षिण पश्चिम दिशा मेंर खने से पति-पत्नी के बीच मतभेद और कड़वाहट होने लगते हैं। दक्षिण दिशा में तस्वीर रखने से घर के मांगलिक कार्यों में विघ्न पैदा होता है। ऐसा करने से बेवजह के वाद- विवाद उत्पन्न होते हैं। इसलिए भूलकर भी दक्षिण, या दक्षिण पश्चिम में हनुमान जी की तस्वीर या मूर्ति न रखें।

बालू शाही का भोग न लगाएं

देवी देवताओं की पूजा में भोग का भी विशेष महत्व होता है। खासतौर पर हनुमान जी की पूजा में भी इस बात का ध्यान रखा जाता है। भूलकर भी हनुमान जी को बालूशाही का भोग नहीं लगाना चाहिए। ऐसा करने से हनुमान जी को पूजा स्वीकार नहीं होती है।

hanuman idol at home mistakes to avoid

हनुमान जी को दूर्वा न चढ़ाएं

कभी भी हनुमान जी की पूजा में दूर्वा घास नहीं चढ़ानी चाहिए। इसके साथ ही आपको आक एवं मदार के पुष्प भी हनुमान जी की मूर्ति में न चढ़ाएं। यदि आप इनमें से कोई भी चीज हनुमान जी को अर्पित करते हैं तो हनुमान जी को पूजा स्वीकार्य नहीं होती है।

इसे जरूर पढ़ें:Vastu Tips: घर में दूब का पौधा लगाते समय ध्यान रखें वास्तु के ये नियम, आएगी सुख समृद्धि


हनुमान जी की तस्वीर बेडरूम में न लगाएं

हनुमान जी की तस्वीर कभी भी बेडरूम में न लगाएं। दरअसल हनुमान जी ब्रह्मचारी होते हैं। इसलिए उनकी तस्वीर कभी भी शयनकक्ष में न लगाएं। ऐसा करना घर की समृद्धि के लिए अच्छा नहीं माना जाता है।

मांस मदिरा का सेवन न करें

non veg  is not good if having hanuman painting

यदि आपके घर में हनुमान जी की तस्वीर है और आपने इक्कीस दिन या 40 दिन तक हनुमान चालीसा के पाठका संकल्प लिया है तो कोशिश करें कि उस दौरान मांस मदिरा, लहसुन प्याज आदि का सेवन न करें।

स्त्रियों को तस्वीर का स्पर्श नहीं करना चाहिए

ऐसा माना जाता है कि हनुमान जी बाल ब्रह्मचारी हैं इसलिए स्त्रियां उनका पूजन तो करें लेकिन उनकी तस्वीर का स्पर्श न करें। ऐसा करना हनुमान जी के नियम को खंडित करने जैसा है और इससे पूजा का पूर्ण फल भी नहीं मिलता है।

इसे जरूर पढ़ें:Lord Hanuman Puja : हनुमान जी की पूजा करते वक्‍त महिलाएं रखें इन 4 बातों का ध्‍यान

अगर आपके घर में भी हनुमान जी की तस्वीर है तो उनकी पूर्ण कृपा पाने के लिए आपको कुछ गलतियां करने से बचना चाहिए। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit: freepik.com and wallpapercave.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP