Happy Missing Day 2025: किसी को हर वक्त याद करना यह दर्शाता है कि आप सामने वाले को कितना प्यार करते हैं। जब प्यार करने वाला साथ में होता है, तो उसके सामने प्यार का इजहार कर देते हैं, लेकिन प्यार करने वाला जब दूर हो तो फिर इमोशंस और भी अधिक बढ़ जाती है।
अगर दो प्यार करने वाले एक-दूसरे से दूर रहते हैं, तो मिस यू शायरी के माध्यम से अपने इमोशंस को व्यक्त करते हैं। मैसेज के माध्यम व्यक्ति वो व्यक्ति सब कुछ व्यक्त कर देना चाहता है, जो महसूस कर रहा होता है।
अगर अपनों को याद कर आपका भी दिल बेचैन हो जाता है, तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा शायरी लेकर आए हैं, जिन्हें भेजकर प्यार का इजहार कर सकते हैं।
1. सिर्फ ख्वाबों से ही नहीं मिलता सुकून सोने का
किसी की याद में जागने का मजा ही कुछ और है !
I Miss You !
2. अगर तुम्हारी यादें बिका करती
तो मुझसे अमीर हस्ती
दुनिया में कोई न होता !
Happy Missing Day 2025 !
3. मेरी किताबों से पूछ इश्क किसे कहते हैं
मैंने रंग दिया हर पन्ना तेरी यादों से !
I Miss You !
4. दुनिया तेरे वजूद को करती रही तलाश
हमने तेरे ख्याल को दुनिया बना लिया !
Miss You Dear !
इसे भी पढ़ें: Wedding Quotes & Wishes In Hindi: अपने प्रियजन की शादी पर भेजें ये बेहतरीन शुभकामनाएं और बधाई संदेश
5. माना कि तुझसे दूरियां
कुछ ज्यादा ही बढ़ गई हैं।
पर तेरे हिस्से का वक़्त
आज भी तन्हा गुजरता है
Miss you jan !
6. तेरे दीदार का नशा भी अजीब है
तुना दिखे तो दिल तडपता हैं
और तु दिखे हैं तो
नशा और चढता है !
Miss You Love !
7. जब भी तुमको याद करते हैं
खुद हम अपने आसुओं को नहीं रोक पाते हैं !
Miss You Dear !
8. याद तो हमें बहुत लोगों की आती है
पर सच बताएं तो तुम्हारी
सबसे ज्यादा आती है !
I Miss You !
9. वो क्या जाने, यादों की कीमत
जो खुद यादों को मिटा दिया करते हैं
यादो का मतलब तो उनसे पूछो जो
यादों के सहारे जिया करते हैं !
Happy Missing Day 2025 !
10. काश तू भी बन जाए तेरी यादों की तरह
न वक्त देखो ना बहाना बस चली आए !
I Miss You !
11. काश तुम्हें ख्वाब ही आ जाए
की हम तुम्हे कितना याद करते हैं। !
Miss You Love !
इसे भी पढ़ें: Birthday Wishes for Best Friend in Hindi: अपने बेस्ट फ्रेंड को बर्थडे विश करने के लिए भेजें ये खूबसूरत संदेश
12. मेरी हर सांस में तुम हो
मेरी हर खुशी में तुम हो
तेरे बिन जिन्दगी कुछ नहीं,
क्योकि मेरी पूरी जिन्दगी ही तुम हो !
Happy Missing Day 2025 !
13. अब बड़ी दूर लेकर जाएगा
आ गया है तेरा ख्याल मुझे !
I Miss You !
14.फिकर में भी तुम हो और
जिगर में भी तुम हो
बस एक ही कमी है जो
मेरे पास नहीं वो तुम हो !
Miss You Dear !
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image-freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।