हाल ही में तनुश्री ने नाना पाटेकर पर फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के एक गाने की शूटिंग के दौरान सेक्शुअल हैरसमेंट की बात कही और यहीं से देश में मीटू मूवमेंट का सिलसिला चल पड़ा। तनुश्री ने जिस तरह अपने साथ हुए दुर्व्यवहार के बारे में विस्तार से बात की, उससे देशभर में इस मामले पर चर्चा छिड़ गई। अमिताभ बच्चन से लेकर मेनका गांधी तक, हर किसी ने महिलाओं को सम्मान और सुरक्षा दिए जाने की बात कही है। जहां ऐश्वर्या राय, नेहा धूपिया, ट्विंकल खन्ना जैसी एक्ट्रेसेस ने मीटू मूवमेंट का खुलकर समर्थन किया है, वहीं बहुत सी एक्ट्रेसेस ने इस दौरान बॉलीवुड में पुरानी रंजिश को हवा दे दी। आइए जानें ऐसी ही कुछ एक्ट्रेसेस के बारे में जिन्होंने मीटू मूवमेंट के दौरान अपने प्रतिद्वंद्वियों पर जमकर गुस्सा निकाला-
कंगना रनौत और सोनम कपूर
#MeToo पर बॉलीवुड की दो दिग्गज एक्ट्रेसेस को आपस में भिड़ते देखा गया। कंगना रनौत ने फिल्म 'क्वीन' की शूटिंग के दौरान विकास बहल के अजीबोगरीब व्यवहार पर रिएक्ट किया था, उन्होंने कहा, कि विकास उन्हें कसकर अपनी बांहों में पकड़ लेते थे और उसके बाद कंगना को उनकी जकड़ से बाहर जाने के लिए पूरा जोर लगाना पड़ता था। सोनम कपूर ने कंगना के इस बयान पर ही सवाल खड़े कर दिए। सोनम ने विकास बहल के व्यवहार को तो निराशाजनक बताया लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि कभी-कभी कंगना की बातों पर यकीन करना मुश्किल होता है। सोनम कपूर का कंगना पर इस तरह रिएक्ट करना कंगना को नागवार गुजरा। उन्होंने सोनम कपूर को जमकर खरीखोटी सुनाई, उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, 'ये कहकर उसका मतलब क्या था कि ‘कंगना पर भरोसा करना मुश्किल है’। जब मैं अपनी मीटू स्टोरी शेयर कर रही हूं तो उसे यह हक किसने दिया कि वह मुझे जज करे? मेरी बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान है। मैंने अंतरराष्ट्रीय मंचों पर देश का कई बार प्रतिनिधित्व किया है, मुझे थिंकर और यंग जनरेशन को प्रेरित करने वाला माना जाता है। मैं अपने पापा की वजह से नहीं, बल्कि अपनी मेहनत से यह मुकाम पाया है। अपनी साख और जगह बनाने में एक दशक तक मैंने स्ट्रगल किया है। वह अच्छी अभिनेत्री के तौर पर नहीं पहचानी जाती हैं और न ही उसकी अच्छे वक्ता के तौर पर ही कोई साख है। इन लोगों को मुझ पर किसने कटाक्ष करने का अधिकार किसने दिया? मैं उनमें से हर एक को मुंह तोड़ जवाब दूंगी।’ कंगना के तीखे तेवरों के बाद सोनम कपूर बैकफुट पर आ गईं और मामले को शांत करने में ही भलाई समझी। उन्होंने मीडिया पर ही बात को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने का आरोप मढ़ दिया। उन्होंने कहा, 'गैरजिम्मेदार मीडिया ने मेरे बयान को गलत तरह से पेश किया, जिस पर उन्होंने इस तरह रिएक्ट किया। मैं सिर्फ इतना कहना चाहती हूं कि आपके (कंगना) लिए मेरे दिल में सिर्फ प्यार है।'
राखी सावंत और तनुश्री दत्ता
फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के गाने से जुड़े विवाद के चलते जब तनुश्री दत्ता की जगह राखी सावंत को रखा गया था तभी से तनुश्री और राखी सावंत के बीच विवाद हो गया था। उस समय तनुश्री ने ये बयान देते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया था, 'एक महिला होने के नाते मैं उसके बारे में कुछ नहीं कहना चाहूंगी। लेकिन एक इंसान के तौर पर मेरी जगह राखी सावंत का आना वाकई मेरे लिए सबसे बड़ी बेइज्जती थी। मेरा रिप्लेसमेंट कोई क्लासी एक्ट्रेस होनी चाहिए थी।' इसके बाद राखी सावंत ने तनुश्री के लिए काफी भड़काऊ बातें कहीं। राखी सावंत ने कहा, 'तनुश्री अमेरिका में ड्रग्स लेती रही हैं और दूसरों के पैसों पर जीती हैं। नाना पाटेकर जैसे शरीफ और सीनियर एक्टर पर वह इल्जाम लगा रही हैं। आखिर 10 साल तक वह चुप क्यों रहीं? क्या वे इस दौरान कोमा में थीं? तनुश्री झूठी हैं और कंट्रोवर्सी फैलाने के लिए यह सबकुछ कर रही हैं। अगर वह कंट्रोवर्सी खड़ी करना चाहती हैं तो बिग बॉस के घर में जाएं और बॉलीवुड में काम करना चाहती हैं तो उनका स्वागत है, लेकिन सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए उन्हें मीडिया का सहारा नहीं लेना चाहिए।' सिर्फ इतना ही नहीं तनुश्री के 10 साल हॉर्न ओके प्लीज के गाने की शूटिंग के दौरान खुद को वैनिटी वैन में बंद कर लेने पर उन्होंने तनुश्री के नशे में होने की बात कही, 'उन्होंने कहा कि तनुश्री ड्रग्स लेकर चार घंटे बेहोश थी और दरवाजा नहीं खोल रही थी। मैंने भी दरवाजा ठोंका लेकिन उन्होंने दरवाजा नहीं खोला।' तनुश्री को आज भी याद है राखी सावंत की तरफ से कही गई वो कड़वी बात, जिसे सुनकर हर महिला शर्मसार हो जाए। राखी सावंत ने कहा, "उसके शरीर में गोल्ड और डायमंड्स लगे हैं क्या, जो कोई उसको छू नहीं सकता?"
यानी एक तरफ महिलाएं #MeToo के जरिए अपनी आपबीती लोगों से शेयर कर अपने कड़वे अतीत से बाहर आने का प्रयास कर रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ इस पर भड़काऊ बयान देकर पुरानी दुश्मनी को हवा दी जाने की कोशिशें हो रही हैं।
रवीना टंडन और ट्विंकल खन्ना
रवीना टंडन ने तनुश्री का समर्थन करते हुए बॉलीवुड के एक्टर्स पर तो निशाना साधा ही, साथ में उनकी गर्लफ्रेंड्स और पत्नियों को भी लपेटे में ले लिया। हालांकि उन्होंने बॉलीवुड में महिलाओं के प्रोफेशनल तरीके से काम करने के हक में बातें कीं, लेकिन साथ में उन्होंने यह भी कहने में देर नहीं लगाई कि एक्टर्स एक्ट्रेसेस को बर्बाद कर देते हैं, वहीं उनकी पत्नियां और गर्लफ्रेंड्स खामोश रहकर तमाशबीन बने रहते हैं। यूजर्स के अक्षय कुमार और ट्वींकल खन्ना की तरफ इशारा करने के बाद उन्होंने अपने स्पष्टीकरण में लिखा कि उन्होंने पूरे बॉलीवुड के लिए यह बात कही है। लेकिन सभी जानते हैं कि रवीना आज भी अक्षय कुमार की अपने साथ हुई दगाबाजी को भुला नहीं पाई हैं। फिल्म मोहरा के दौरान अक्षय कुमार और रवीना टंडन करीब आ गए थे और रवीना अक्षय कुमार का प्यार हासिल करने के लिए बॉलीवुड को अलविदा कहने का भी मन बना चुकी थीं, लेकिन अक्षय कुमार ने ट्विंकल खन्ना का दामन थामकर उनसे किनारा कर लिया।
#MeToo की भारत में शुरुआत के बाद बॉलीवुड में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं और नए विवाद भी सामने आ रहे हैं, लेकिन हमारी यही कामना है कि इस बीच बॉलीवुड सेलेब्स आपसी दुश्मनी निभाने के बजाय पीड़ितों के साथ खड़े होने में अपना समय दें, तभी यह मुहिम अपनी मंजिल तक पहुंच सकती है।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों