ज्योतिष शास्त्र में किसी भी जातक की कुंडली में कुछ ऐसे ग्रह-नक्षत्र होते हैं। जो व्यक्ति के जीवन में नकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं। इसके कारण विवाह में बहुत अड़चनों का भी सामना करना पड़ जाता है। वहीं कुछ ऐसे अशुभ योग भी होते हैं। जिससे व्यक्ति के विवाह में देरी होने लग जाती है और शादी तय होते-होते टूट जाती है।
अब ऐसे में विवाह में इन सभी समस्याओं को दूर करने के लिए कई उपाय बताए गए हैं। जिसे करने से आपकी विवाह में आ रही परेशानियां दूर हो सकती है।आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से मेंहदी से जुड़े कुछ उपायों के बारे में जानेंगे। जिससे आपके विवाह के शीघ्र योग बनते नजर आ सकते हैं।
रविवार के दिन मेंहदी का दान करें, विवाह में आ रही अड़चनें हो सकती है दूर
ज्योतिष शास्त्र के हिसाब से अगर किसी युवती के विवाह में किसी भी प्रकार की कोई अड़चन आ रही है, तो रविवार (रविवार मंत्र) के दिन किसी दूसरी महिला को मेंहदी और सिंदूर का दान करें। इससे आपको लाभ हो सकता है।
सोमवार के दिन भगवान भोलेनाथ के मंदिर जाएं और मेंहदी के साथ छोटा सा शीशा अर्पित करें
सोमवार के दिन भगवान शिव के मंदिर जाएं और मेंहदी के साथ एक छोटा सा शीशा चढ़ाएं। इससे विवाह में आ रही बाधाएं दूर हो सकती है।
दुल्हन की मेंहदी अपने हाथ में लगाएं
ऐसा माना जाता है कि जब किसी दुल्हन की हाथ में मेंहदी लगाई जा रही हो, तो उसमें में थोड़ी मेंहदी अपने हाथों में लगा लें। इससे आपका विवाह जल्द तय हो सकता है।
इसे जरूर पढ़ें -Marriage Remedies: नहीं पता है गोत्र तो बिना दोष के ऐसे करें विवाह
दांपत्य जीवन में आ रही है परेशानी, तो साबुत उड़द में मेंहदी मिलाकर घर की तरफ फेंक दें
अगर पति-पत्नी के बीच आपसी कलह की स्थिति बनी रहती है, तो साबुत उड़द में काली मेंहदी मिलाकर अपने घर की दिशा की तरफ फेंक दें।
सोमवार के दिन अपने हाथ में मेंहदी से पति का नाम लिखें, इससे पति-पत्नी के रिश्ते होंगे मजबूत
सोमवार का दिन भगवान शिव (भगवान शिव मंत्र)का होता है। इसलिए इस दिन अपने हाथ में मेंहदी से अपने पति का नाम लिखवाएं और मन में 21 बार अपने पति का नाम लें। इससे आपसी रिश्ते में मजबूती आ सकती है।
अगर आपके भी विवाह में किसी प्रकार की कोई बाधा उत्पन्न हो रही है, तो यहां बताई गई बातों पर विशेष ध्यान दें और अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों