नीता अंबानी समेत कई सेलेब्स का मेकअप कर चुकी हैं निशी सिंह, जानें उनके बारे में

Who is Makeup Artist Nishi Singh: आज हम आपके लिए लेकर आए हैं मेकअप आर्टिस्ट निशी सिंह की जानकारी, जो कई सेलेब्स को तैयार कर चुकी हैं। 

 
who is makeup artist nishi singh

Who is Makeup Artist Nishi Singh: लोगों के मन में अक्सर सवाल आते हैं कि हर इवेंट पर सेलेब्स खूबसूरत लुक कैसे लेते हैं। बता दें कि सेलेब्स मेकअप और हेयर आर्टिस्ट से तैयार होकर ही शूटिंग और इवेंट का हिस्सा बनते हैं। कुछ मेकअप आर्टिस्ट ऐसे भी हैं, जो किसी एक स्टार को नहीं बल्कि ढेर सारे सेलेब्स को तैयार करते हैं। निशी सिंह का नाम भी इन मेकअप आर्टिस्ट की लिस्ट में शामिल है।

कौन हैं निशी सिंह (Makeup Artist Nishi Sing)

निशि सिंह फिल्म और टेलीविजन उद्योग की बहुत फेमस मेकअप आर्टिस्ट हैं। वो सालों से टीवी सीरियल में नजर आने वाले किरदारों और अलग-अलग इवेंट्स के लिए मेकअप करती नजर आ रही हैं। उन्होंने वाईडब्ल्यूसीए से पढ़ाई पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा किया है। वो किंगफिशर एयरलाइंस में एक्जीक्यूटिव एसीटेट के पद पर काम कर चुकी हैं। मौजूदा समय में वो टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के लिए फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं।

नीता अंबानी को भी किया है तैयार

निशी सिंह ने नीता अंबानी को नीता मुकेश अंबानी के कल्चर के इवेंट के लिए तैयार किया था। डीएनए की रिपोर्ट की मुताबिक इस दौरान वो काफी डरी हुई थीं। हालांकि निशी ने जैसे ही मेकअप करना शुरू किया, उन्हें नीता अंबानी के साथ काम करके काफी मजा आया।

इन स्टार्स को किया है तैयार

नीता अंबानी के अलावा करण जौहर गौरी खान, कियारा आडवाणी, जान्हवी कपूर, मृणाल ठाकुर,यामी गौतम, मलाइका अरोड़ा और करीना कपूर को भी तैयार किया है।

कितनी है फीस

वेडिंगबाजार द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, निशी सिंह की फीस 30 हजार से शुरू होती है। अलग-अलग इवेंट्स के लिए उनकी फीस घटती या बढ़ती रहती है।

इसे भी पढ़ेंःजब नीता के लिए मर्सिडीज छोड़ बस में सफर करते थे मुकेश अंबानी, जानें किस्सा

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Photo Credit: Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP