हमारे देश में लंबे समय से गोरे रंग को खूबसूरती का पैमाना माना जाता रहा है। गोरे रंग वाली महिलाओं को ज्यादा तवज्जो दिया जाना और सांवले रंग की महिलाओं के साथ भेदभाव की खबरें आज भी सुनने को मिल जाती हैं। अगर मेट्रिमोनियल साइट्स पर दुल्हनों की तस्वीरों की बात करें तो वे भी सिर्फ फेयर कलर्ड ही नजर आती हैं। ऐसा वर और उनके परिवार वालों की इच्छा की खातिर किया जाता है, लेकिन यह उन महिलाओं के साथ सरासर नाइंसाफी है, जिनकी योग्यता सिर्फ उनके सांवले रंग के कारण नकार दी जाती है। अमेरिका के डलास में रह रही हेतल लखानी ने मेट्रिमोनियल साइट shaadi.com के स्किन टोन फिल्टर यूज करने पर कड़ी आपत्ति जाहिर की थी। इस पर उन्हें सोशल मीडिया में जमकर सपोर्ट मिला और इस वेबसाइट को अपने पक्षपाती रवैये के लिए काफी आलोचना सुनने को मिली। इसी के बाद इस वेबसाइट ने स्किन टोन फिल्टर हटाने का फैसला किया।
ऑनलाइन पिटीशन से हुई शुरुआत
बीबीसी के अनुसार हेतल लखानी, जो अमेरिका के डलास में मेगन नागपाल के साथ रहती हैं, ने ऑनलाइन पिटीशन शुरू की, जिसमें मेट्रिमोनियल वेबसाइट पर कलर फिल्टर हटाए जाने की मांग की गई थी। इस पर shaadi.com की तरफ से कहा गया है कि फिल्टर से किसी तरह का उद्देश्य पूरा नहीं हो रहा था।' यूजर्स जब ये वेबसाइट जॉइन करते थे, तो उन्हें अपनी स्किन टोन बताने के लिए कहा जाता था, ताकि इसके आधार पर पार्टनर की खोज हो सके। लेकिन यह चीज महिलाओं में असंतोष बढ़ाने का काम कर रही थी।
इसे जरूर पढ़ें: भारत की पहली महिला आईपीएस ऑफिसर रहीं किरण बेदी की लाइफ से लीजिए इंस्पिरेशन
इन महिलाओं ने मेट्रिमोनियल वेबसाइट पर उठाए थे सवाल
मेगन ने बीबीसी से हुई बातचीत में कहा कि वेबसाइट से सवाल किये जाने पर उन्हें जवाब मिला था - 'ज्यादातर पेरेंट्स इस फिल्टर की मांग करते हैं।' मेट्रिमोनियल वेबसाइट्स अगर दकियानूसी सोच को बढ़ावा देती हैं तो इससे महिलाओं को कभी भी बराबरी का हक नहीं मिल पाएगा। हेतल ने इस बारे में कहा, 'मैंनें लोगों की सोच में बदलाव लाने के लिए इस पिटीशन की शुरुआत की और इस पर मुझे लोगों ने काफी सपोर्ट किया। 14 घंटे के अंदर मुझे 1500 से ज्यादा सिग्नेचर मिल गए। लोगों को इस बात की खुशी हुई कि ऐसे मुद्दों पर बात की जा रही है।'
इसे जरूर पढ़ें: Inspiring Woman: प्रियंका शुक्ला अपने जुनून और कड़ी मेहनत के बल पर ऐसे बनीं डॉक्टर से आईएएस ऑफिसर
हास्यास्पद विज्ञापनों में जाहिर होती है पुरानी सोच
Indian Hindu Brahmin looking for a bride who is an extremist yet compassionate, patriotic, powerful, rich, expert in child raising, military capabilities and an excellent cook.
— Jyoti Yadav (@jyotiyadaav) February 16, 2020
But he himself is unemployed right now.
- Via facebook pic.twitter.com/tvWc6Usg4M
दकियानूसी सोच सिर्फ महिलाओं के रंग तक ही सीमित नहीं है। अक्सर शादी के लिए दिए जाने वाले विज्ञापनों में लड़की के सुंदर, सुशील, घरेलू कामकाज में निपुणता, अमीर घर से होने जैसी मांग भी होती है। इनसे जाहिर होता है कि वर को अपने लिए जीवनसाथी की नहीं, बल्कि एक ऐसे पार्टनर की तलाश है, जो उनकी हर इच्छा के अनुकूल भी हो और जो सारी रेसपॉन्सिबिलटीज भी खुद ही उठा ले।
इन एक्ट्रेसेस ने रंगभेद पर जताया था ऐतराज
अनुष्का शर्मा, प्रियंका चोपड़ा, स्वरा भास्कर, कंगना रनौत जैसी कई एक्ट्रेसेस रंग के आधार पर महिलाओं के साथ भेदभाव किए जाने पर ऐतराज जता चुकी हैं और इसीलिए इन्होंने फेयरनेस क्रीम से जुड़े विज्ञापनों को करने से भी इनकार कर दिया था।
अभय देओल ने भी उठाई थी आवाज
On another episode of we stan Abhay Deol.
— #Resist (@whorepiya) June 5, 2020
Who is up for a great abhay deol movie marathon?? 😤😤✊🏼✊🏼 pic.twitter.com/yRhCFKurLk
बॉलीवुड के चर्चित एक्टर अभय देओल ने रंग को लेकर होने वाले भेदभाव का विषय कुछ वक्त पहले गंभीरता के साथ उठाया था। उन्होंने फेयरनेस क्रीम्स का विज्ञापन करने पर शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, सोनम कपूर जैसे बड़े स्टार्स पर सवाल उठाए थे।
just abhay deol being a king pic.twitter.com/5RyCzfeTrd
— mannie²⁸ | patrick brewer enthusiast (@xorthogoddess) June 5, 2020
अभय देओल ने अपनी लंबी पोस्ट में फेयरनेस क्रीम बनाने वाली कई कंपनियों का जिक्र किया था और यह भी स्पष्ट किया था कि किस तरह से गोरा बनाने के नाम पर कंपनियां अपना बिजनेस चमका रही हैं। दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर, जॉन अब्राहम जैसे कलाकारों के विज्ञापनों पर उन्होंने ट्वीट में इनकी सच्चाई उजागर की थी। इस पर अभय देओल को सोशल मीडिया में जमकर सपोर्ट मिला था।
रंग को लेकर महिलाओं के साथ होने वाले भेदभाव पर ऐतराज जाहिर करना और उस पर सपोर्ट मिलना जाहिर करता है कि लोगों की सोच बदल रही है। इससे महिलाओं को अपनी आवाज बुलंद करने और आगे बढ़ने के लिए नई ऊर्जा मिलेगी। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे जरूर शेयर करें। अन्य वुमन इशुज पर अपडेट्स पाने के लिए विजिट करती रहें हरजिंदगी।
Image Courtesy:i.ytimg.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों