बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता ने शादी कर ली है। हालही में उनकी शादी की पहली तस्वीर सामने आई है। आज यानी कि 27 जनवरी की सुबह ही मसाबा गुप्ता बॉयफ्रेंड सत्यदीप मिश्र के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी हैं।
View this post on Instagram
अपनी शादी की खबर खुद मसाबा ने एक पोस्ट के जरिये दी है। इस पोस्ट में गौर करने वाली बात यह है कि मसाबा ने बड़े ही क्यूट अंदाज में पति सत्यदीप को 'मैरिड माय ओशियन' कहा। जो दोनों के बीच खूबसूरत बॉन्डिंग को दर्शाता है।
इसे जरूर पढ़ें: खूबसूरत महल जैसा दिखता है तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा का दुबई वाला घर
तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि मसाबा पति सत्यदीप के साथ बेहद खुश नजर आ रही हैं। मसाबा ने सोशल मीडिया हैंडल के जरिये 2 फोटोज शेयर की हैं। एक में मसाबा को सत्यदीप के साथ पोज़ देते हुए देखा जा सकता है तो वहीं दूसरी तस्वीर में मसाबा और सत्यदीप रोमांटिक अंदाज में दूसरे की आंखों में देखते हुए दिखाई दे रहे हैं।
इसे जरूर पढ़ें:Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Teaser हुआ रिलीज, सलमान खान ने दिखाया धांसू एक्शन
एक शो के दौरान हुआ था प्यार
बता दें कि नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता को नेटफ्लिक्स की पॉपुलर सीरीज 'मसाबा मसाबा' में देखा गया था। इसी शो के दौरान उनकी मुलाक़ात सत्यदीप से हुई थी। इस शो में सत्यदीप ने मसाबा के पति का किरदार निभाया था और आज दोनों ने रील लाइफ के इस रिश्ते को रियल लाइफ में बदल दिया है।
बता दें कि मसाबा और सत्यदीप की यह दूसरी शादी है। इससे पहले मसाबा ने मधु मंटेना जो बॉलीवुड के नामचीन प्रोडूसर हैं उनसे शादी की थी। हालांकि 4 साल के अंदर-अंदर ही दोनों इस रिश्ते को तोड़ अलग हो गए थे।
वहीं, सत्यदीप ने मसाबा से पहले एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी (अदिति राव हैदरी के स्टाइलिश लुक्स) से शादी की थी। यह शादी भी 4 साल तक ही टिक पाई थी। बहराल, अब दोनों ने अपने शादीशुदा जीवन की नई शुरुआत की है। एस एमें दोनों को ढेरों बधाई।
मसाबा गुप्ता और सत्यदीप मिश्रा की शादी से जुड़ी सभी लेटेस्ट अपडेट्स जानने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय हम तक जरूर पंहुचाएं।
Image Credit:m Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।