Coronavirus Lockdown के दौरान Anxiety को लेकर बोलीं मनीषा कोइराला, कैंसर ट्रीटमेंट के समय भी ऐसे ही थीं घर में बंद

मनीषा कोइराला को अपने कैंसर ट्रीटमेंट के लिए भी 6 महीने के लिए अपने अपार्टमेंट में बंद रहना पड़ा था। वो अब अपने इस एक्सपीरियंस के बारे में बात रही हैं।

best photos of manisha koirala

कोरोना वायरस के दौर में हर कोई अपनी-अपनी समस्याओं के घिरा हुआ है। भारत को ये महामारी अपनी चपेट में ले रही है और लॉकडाउन के बाद लगभग सभी भारतीय अपने-अपने घरों में बंद हैं। इस दौरान एक्टर मनीषा कोइराला ने भी लॉकडाउन को लेकर अपने एक्सपीरियंस की बात की है। मनीषा कोइराला ने इस लॉकडाउन के साथ-साथ अपनी जिंदगी का एक अहम पहलू शेयर किया है। ये उस दौर की बात है जब मनीषा कोइराला कैंसर से लड़ रही थीं।

मनीषा कोइराला ने कैंसर से एक लंबी जंग की है और इस दौरान का एक्सपीरियंस कुछ-कुछ कोरोना वायरस लॉकडाउन के जैसा ही रहा है। मनीषा कोइराला ने एक मीडिया हाउस को दिए अपने इंटरव्यू में कहा कि, 'न्यू यॉर्क में मेरे ट्रीटमेंट के दौरान मैं सिर्फ अपने घर में ही 6 महीने के लिए बंद थी। वो दौर इस समय से हज़ार गुना ज्यादा बुरा था। अगर हम दो महीने के लिए लॉकडाउन रहते हैं तो ये हमारे जीवन में एक उम्मीद तो लेकर आएगा कि कम से कम स्तिथि बेहतर हो सकती है अगर हम दिए गए निर्देशों का पालन करेंगे तो।'

manisha koirala and cancer treatment

इसे जरूर पढ़ें- 6 घंटो की नींद, योग और साइकिलिंग, ये हैं मनीषा कोइराला के हेल्दी टिप्स

कोरोना वायरस लॉकडाउन में एंग्जाइटी को लेकर कही ये बात-

मनीषा कोइराला ने कहा कि, 'मैं समझती हूं कि हम चिंतित हैं और बोर हो रहे हैं पर हमें ये भी सोचना चाहिए कि समस्या कितनी बड़ी है। हमें अपने पुराने एक्सपीरियंस से प्रेरणा लेनी चाहिए और आगे क्या करना है वो देखना चाहिए। मुझे और मेरी मां को भी एंग्जाइटी महसूस होती है। जब भी ऐसा होता है तो हम एक दूसरे के लिए होते हैं। हम एक दूसरे से बात करते हैं, फिल्में देखते हैं और बेहतर महसूस करते हैं।'

manisha koirala statment on coronavirus lockdown

मनीषा कोइराला ने ये भी कहा कि वो हेल्थ एक्सपर्ट्स द्वारा दिया गया प्रोटोकॉल फॉलो कर रही हैं, 'कुछ लोगों को दवाओं की जरूरत नहीं, पर हां, सभी की तरह हम अपनी इम्यूनिटी का ख्याल रख रहे है। सही खा रहे हैं, सभी सप्लिमेंट्स ले रहे हैं, हाथ धो रहे हैं और अपने चेहरे को छूने से बच रहे हैं। साथ ही साथ मैं अपना घर साफ रख रही हूं'

मनीषा कोइराला इन दिनों अपने माता-पिता के साथ मुंबई में रह रही हैं। वो कहते हैं कि इस दौरान बहुत सारी निगेटिविटी आस-पास है, लेकिन वो अपना समय पढ़ने, गार्डनिंग करने और परिवार के साथ कुछ अच्छा वक्त बिताने के साथ-साथ लिखने में बिता रही हैं।



इसे जरूर पढ़ें- मनीषा कोइराला ने कैंसर को मात देखकर फिर से जीना सीखा, राकेश रोशन को भी बताया विजेता

उन्होंने हाल ही में लिखना शुरू किया है और वो नहीं जानतीं कि ये आगे चलकर कोई स्क्रीनप्ले बनता है या फिर कोई किताब। वो नेचर के साथ अपना ये समय एन्जॉय कर रही हैं।

मनीशा कोइराला अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए कोरोना वायरस को लेकर जागरुकता फैलाने की कोशिश कर रही हैं। वो इन दिनों प्रकृति को देखकर भी खुश हैं कि अब नेचर सुधर रहा है। हवा साफ हो रही है। यकीनन इस दौरान हमारे लिए पॉजिटिव सोचना बहुत जरूरी है। मनीषा कोइराला का पुराना एक्सपीरियंस उन्हें इन दिनों एंग्जाइटी से लड़ने की सुविधा दे रहा है, लेकिन हम सभी को उनकी तरह ही खुद को व्यस्त रखने की कोशिश करनी चाहिए।

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें और ऐसी ही अन्य खबरों के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP