ओवेरियन कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी को मात दे चुकीं एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने अपने संघर्षों एवं निजी बातों को 'हील्ड' नामक पुस्तक में बयां किया है और अपनी आपबीती बताई है। कोइराला ने शनिवार को अपनी इस किताब को लॉच किया। मनीषा ने किताब के मेन पेज के साथ ट्वीट किया, "कैंसर से उबरना जीवन को फिर से जीना और खुद को फिर से पाने का एक सबक है।"
मनीषा ने नीलम कुमार के साथ इस किताब को लिखा है। किताब का उपशीर्षक है 'कैंसर ने कैसे मुझे नई जिंदगी दी।' मनीषा को कैंसर से उबरे हुए 6 साल हो गए हैं। इस दौरान मनीषा ने निराशा, अनिश्चितता और भय का सामना किया। अपने मन के भावों को वह इस किताब में सबके लिए लाई हैं। मनीषा ने कहा, 'मेरे अनुभवों का फिर सामना करने और उन्हें फिर जीने में काफी हिम्मत लगी। लेकिन मुझे पाठकों के साथ-साथ अपने लिए भी एक सच्चा कहानीकार बनने के लिए ऐसा करना था।'
मनीषा कोइराला ने अपनी किताब हील्ड: हाउ कैंसर गेव मी ए न्यू लाइफ' में अपनी लाइफ के ऐसे ही कई किस्सों को याद किया है। मनीषा ने बताया कि किस तरह उन्हें शुरुआती रिजेक्शन का सामना करना पड़ा। किताब में उन्होंने इस वाकये का जिक्र करते हुए लिखा, फिर... चोपड़ा ने जो कुछ कहा, वह मानो मेरे कानों में संगीत की धुन की तरह'' गूंजा।'
Read more: ये 7 फूड्स बढ़ाते हैं कैंसर का खतरा, तुरंत लेना बंद कर दें
रेखा ने दिल खोलकर मनीषा की तारीफ की
A snippet from #Rekha’s address to the audience at the launch of #Healed @mkoirala @TajLandsEnd pic.twitter.com/CTWkXXZy3k
— Penguin India (@PenguinIndia) January 8, 2019
हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा मनीषा कोइराला की बुक 'हील्ड' के लॉन्च में नजर आईं। रेखा ने यहां भी अपने अंदाज से सब की दिल जीत लिया और उनके अंदाज से तो मनीषा कोइराला भी हैरान रह गईं। रेखा ने मनीषा कोइराला की दिल खोलकर तारीफ और उनके जज्बे को सलाम किया।
लॉन्च के मौके पर कई हस्तियां नजर आई
Here is a snippet from the Mumbai book launch of #Healed @mkoirala @MaheshNBhatt @TajLandsEnd pic.twitter.com/v6aJC4TQeB
— Penguin India (@PenguinIndia) January 8, 2019
मनीषा कोइराला की किताब 'हील्डः हाउ कैंसर गेम मी अ न्यू लाइफ (Healed: How Cancer Gave Me A New Life)' के लॉन्च के मौके पर बॉलीवुड की कई हस्तियां नजर आईं। मनीषा कोइराला की बुक लॉन्च पर रेखा, अनुपम खेर, जैकी श्रॉफ, भाग्यश्री, महेश भट्ट और गुलशन ग्रोवर मौजूद थे। 48 वर्षीया मनीषा कोइराला ने 'हील्ड' में अपनी कैंसर से जंग और जिंदगी के अहम पड़ाव के बारे में जानकारी भी दी है।
Read more: कैंसर मरीजों को ज्यादा जिंक लेने से बचना चाहिए नहीं तो कम हो सकती हैं उनकी ताकत
मनीषा राकेश रोशन को भी एक विजेता बताया
Asked my dad for a picture this morning. Knew he wouldnt miss gym on surgery day. He is probably the strongest man I know. Got diagnosed with early stage squamous cell carcinoma of the… https://t.co/EKzN2GYZxp
— Hrithik Roshan (@iHrithik) January 8, 2019
एक्ट्रेस मनीषा कोइराला का कहना हैं कि उन्हें यकीन है कि एक्टर-डायरेक्टर राकेश रोशन, जिन्हें शुरुआती चरण के कैंसर का पता चला है, एक विजेता के रूप में सामने आएंगे। मंगलवार को एक्टर ऋतिक रोशन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर इस बात को शेयर किया था कि उनके पिता राकेश को स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा, कैंसर के एक प्रकार के शुरुआती चरण का पता चला है।
राकेश रोशन, सोनेल बेंद्रे, इरफान खान और अनुराग बसु जैसी बॉलीवुड सेलिब्रिटी के एक समूह ने हाल के दिनों में कैंसर से लड़ाई लड़ी है। मनीषा से पूछा गया कि क्या कारण है कि फिल्म इंडस्ट्री के लोग कैंसर की चपेट आ रहे हैं, उन्होंने कहा, “लोग बॉलीवुड सेलिब्रिटी के बारे में इन बातों को इसलिए जानते हैं क्योंकि वे पब्लिक फिगर हैं, लेकिन यह बीमारी हमारे समाज में बहुत प्रचलित है। मैंने आँकड़ों को पढ़ा कि विकासशील देशों में हर 3 में से 1 व्यक्ति को कैंसर होता है, यही कारण है कि हमें शुरुआत में ही चेकअप करना चाहिए क्योंकि अगर आप इसका पता शुरुआती चरण में लगा सकते हैं तो आप वास्तव में अच्छी तरह से इलाज कर सकते हैं।"
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों