herzindagi
kangana ranaut controversy queen manikarnika the queen of jhansi main

Kangana Ranaut: मणिकर्णिका एक्ट्रेस कंगना रनौत इन वजहों से कहलाती हैं कंट्रोवर्सी क्वीन

मणिकर्णिका एक्ट्रेस कंगना रनौत अक्सर कंट्रोवर्सीज में घिरे रहने के बावजूद पूरी तरह से बिंदास दिखाई देती हैं। आइए जानें कंगना से जुड़ी पांच बड़ी कंट्रोवर्सीज के बारे में।
Editorial
Updated:- 2019-03-26, 10:07 IST

कंगना रनौत इन दिनों मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए सुर्खियां बटोर रही हैं। कंगना रनौत ने इस फिल्म में भारत की वीरांगना झांसी की रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभाया है। इस फिल्म को बनाने से लेकर इसके रिलीज होने तक कंगना विवादों से घिरी रहीं। हालांकि विवादों से कंगना का नाता कोई नई बात नहीं है। कंगना ने फिल्म इंडस्ट्री में जब से कदम रखा है, तभी से वह विवादों में घिरी रही हैं। आइए जानते हैं ऐसी 5 कंट्रोवर्सीज के बारे में, जिन्हें लेकर कंगना सुर्खियों में बनी रहीं-

1. कर्णी सेना के साथ विवाद

kangana ranaut controversy queen manikarnika the queen of jhansi with ankita lokhande inside

फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी की रिलीज से ऐन पहले कर्णी सेना की तरफ से कंगना को धमकी मिली थी, लेकिन कंगना ने इसका मुंहतोड़ जवाब देते हुए कहा था, 'मैं राजपूत हूं और अगर मुझे परेशान करना बंद नहीं किया, तो एक-एक को बर्बाद कर दूंगी। कंगना के कड़े तेवर देखने के बाद कर्णी सेना बैकफुट पर आ गई और उनकी तरफ से स्पष्टीकरण आ गया था कि उन्हें फिल्म की रिलीज से कोई समस्या नहीं है। 

इसे जरूर पढ़ें: मणिकर्णिका एक्ट्रेस कंगना रनौत के इन बोल्ड बयानों में झलकती है उनकी शख्सीयत

2. आदित्य पंचोली के खिलाफ की थी एफआईआर

kangana ranaut controversy queen manikarnika the queen of jhansi with aditya pancholi inside

कंगना रनौत ने जब बॉलीवुड में डेब्यू किया था, तब उनका अपने से उम्र में काफी बड़े आदित्य पंचोली के साथ लिंक-अप रहा। उस वक्त कंगना महज 16 साल की थीं। कंगना का यह अफेयर 5 साल तक जारी रहा, लेकिन इस दौरान विवाद कंगना को घेरे रहे। लेकिन इस अफेयर का अंत बहुत खराब रहा। कंगना ने आदित्य पंचोली पर आरोप लगाए कि उन्होंने कंगना को घर में बंद करके रखा, उन्हें मारा-पीटा। इसके खिलाफ कंगना ने एफआईआर लिखवाई थी और आदित्य पंचोली पर सेक्शुअल हैरसमेंट का आरोप भी लगाया।

More For You

इसे जरूर पढ़े: कंगना रनौत ने 16 साल की उम्र में लिखवाई थी अपनी पहली एफआईआर

3. रितिक रोशन के साथ विवाद काफी लंबा चला

kangana ranaut controversy queen manikarnika the queen of jhansi with ritik roshan inside

कंगना रनौत और रितिक रोशन ने एक-दूसरे को डेट किया, इसके बारे में किसी को खबर नहीं थी, लेकिन इनके बीच विवाद की शुरुआत उस वक्त हुई जब एक इंटरव्यू में कंगना ने रितिक को अपना 'सिली एक्स' कह दिया। रितिक ने इसके लिए कंगना को लीगल नोटिस भेजा और माफी मांगने को कहा। इस दौरान कंगना पर तरह-तरह के आरोप लगाए गए, उन्हें 'मानसिक रूप से बीमार' तक करार दिया गया, यही नहीं रितिक की एक्स वाइफ सुजैन ने भी कंगना पर सवाल उठाए, लेकिन कंगना अपने बयान पर अडिग रहीं और लंबे वक्त बाद जाकर मामला शांत हुआ।

 

4. 'काला जादू' करने का लगा आरोप

kangana ranaut controversy queen manikarnika the queen of jhansi inside

अपने समय के चर्चित एक्टर रहे शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन के साथ रिलेशनशिप को लेकर भी कंगना विवादों में रहीं। अध्ययन सुमन ने अपने इंटरव्यूज में बताया कि कैसे उन्हें कंगना से प्यार हो गया और कंगना ने उनकी 'जिंदगी बर्बाद कर दी'। अध्ययन ने कहा कि कंगना उन्हें चोट पहुंचाती थीं, उन्हें बुरा-भला कहती थीं, यहां तक कि उन पर काला जादू भी करती थीं।

5. करण जौहर के महिला किरदारों पर कंगना ने उठाए थे सवाल

kangana ranaut controversy queen manikarnika the queen of jhansi with karan johar inside

कंगना ने करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' में उन्हें भाई-भतीजावाद फैलाने वाला करार दिया था। #Metoo पर करण जौहर की तरफ से कुछ ना कहे जाने को लेकर भी कंगना ने उनकी खिंचाई की थी। करण जौहर की फिल्मों में महिलाओं की भूमिका पर कंगना ने अपने एक बयान में कहा, 'लड़कियों को बार्बी डॉल की तरह से दिखाना सही नहीं है। और जो पुरुष लड़कियों को कपड़ों की तरह बदलते हैं, उन्हें हीरो बनाकर क्यों पेश किया जाता है। क्या इस तरह से कभी किसी महिला किरदार को ग्लोरिफाई किया गया है?' करण जौहर पर अपने इस तरह के तीखे बयानों से कंगना ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।