herzindagi
malaika arora main

मलाइका अरोड़ा ने बोल्ड अंदाज में दिया ट्रोलर्स को करारा जवाब, जानें क्‍या कहा

मलाइका अरोड़ा आजकल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में हैं। मलाइका ने एक बिकिनी तस्वीर के साथ कैप्शन लिखकर ट्रोलर्स का मुंह बंद कर दिया है। वहीं, उनके इस मेसेज को उनके चाहने वालों समेत बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटी काफी पसंद कर रहे हैं।
Editorial
Updated:- 2019-04-10, 17:48 IST

मलाइका अरोड़ा आजकल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में हैं। मलाइका अपनी बोल्ड तस्वीरों और अर्जुन कपूर के साथ अपने रिश्‍ते को लेकर सोशल साईट पर अकसर ट्रोल होती रहती हैं। एक बार फिर मलाइका अरोड़ा सुर्ख़ियों में हैं। इस बार मलाइका अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ट्रोल्स को करारा जवाब देकर चर्चा में आई हैं। उन्होंने एक बिकिनी तस्वीर के साथ कैप्शन लिखकर ट्रोलर्स का मुंह बंद कर दिया है। वहीं, उनके इस मेसेज को उनके चाहने वालों समेत बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटी काफी पसंद कर रहे हैं। मलाइका के इस पोस्ट की कई सेलिब्रिटी ने तारीफ की। बिपाशा बसु, दिया मिर्ज़ा, नीलम कोठारी, सोफी चौधरी, लीज़ा रे समेत कई सेलेब्रिटी को उनका ये बिंदास एटीट्यूड काफी पसंद आया।

malaika arora inside

इसे जरूर पढ़ें: बचपन में बिल्‍कुल Good Girl थीं आलिया भट्ट, मां से बात किये बिना नहीं बीतता एक भी दिन

मलाइका ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी नई फोटो पोस्ट की है, जिसमें वह स्विम वेयर में बीच पर नजर आ रही हैं। मलाइका पीछे देखते हुए विंक कर रही हैं। इस फोटो के साथ मलाइका ने कैप्शन में लिखा हैं- 'खुश रहना एक चॉइस है। और मैंने खुश रहना चूज किया है, मुझे ये भी लगता है कि खुशी मुझ पर अच्छी लगती है, इसलिए अपनी ओपिनियन और नकारात्मकता अपने पास रखें और इससे मुझे बक्श दें।

 

 

 

 

View this post on Instagram

Being happy is a choice .n I choose to be happy ..... also I think happiness looks good on me 🙃...... so keep ur opinions n ur negativity to urself n spare me ur crap #notinterested#toobusybeinghappy#notimefornegativity #tuesdaythoughts#43nhappy

A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial) onApr 9, 2019 at 1:50am PDT

More For You

इसके साथ ही उन्होंने इस कैप्शन के हैशटैग्स में 43 और खुश, नकारात्मकता के लिए वक्त नहीं जैसी बातें लिखी हैं। उनकी यह पोस्ट फैन्स को काफी पसंद आ रही है। उन्होंने मलाइका की तारीफ करते हुए उनके लिए सपॉर्ट शो किया और कहा कि 'जिसे जो कहना है कहने दें, इससे खुद पर फर्क न पड़ने दें।

 

हाल में ही अपनी मालदीव की बिकनी फोटोज के कारण वह सोशल साईट पर काफी ट्रोल हुई थीं। इन तस्‍वीरों में से एक तस्वीर में मलाइका बोट में खड़े हुए नज़र आ रही थीं और  उन्होंने नेट का टॉप और शॉर्ट्स पहन रखा था। ग़ौर से देखने पर उनकी पेट वाले भाग पर स्ट्रेच मार्क्स नजर आ रहे थे। इस तस्‍वीर पर कुछ यूज़र्स ने मलाइका की खिंचाई की थी। हालांकि उनके चाहने वालों ने उनकी की तारीफ भी की थी।

malaika arora inside

इसे जरूर पढ़ें: फिल्म छपाक के सेट से लीक हुई दीपिका पादुकोण की नई तस्वीर

मलाइका अपने बिंदास ऐटिट्यूड के कारण जानी जाती हैं। लेकिन मलाइका को कभी अर्जुन कपूर के साथ रिलेशन को लेकर तो कभी अपने पहनावे को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स के हेट कमेंट्स झेलने पड़ते हैं। अरबाज खान से अलग होने के बाद मलाइका और अर्जुन की शादी की खबरें हैं। इसी वजह से सोशल मीडिया यूजर्स आये दिन उनके सोशल साइट पर पोस्‍ट किये गए फोटोज पर भद्दे कमेंट्स करने से बाज नहीं आते लेकिन मलाइका ने अपने हालिया कैप्शन से ये बता दिया कि उनको इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।