घर के पूजा रूम का ऐसे करें मेकओवर, दिखेगा बहुत सुंदर

घर के पूजा रूम को आप मेकओवर करते समय न्यू लुक दे सकती हैं। सबसे पहले पूजा रूम के कलर को चेंज करें। अगर वह बहुत डार्क कलर है तो उसे बदल कर व्हाइट या हल्का रंग कर सकती हैं।

 
makeover ideas for puja room

कुछ ही दिनों में फेस्टिवल सीजन आने वाला है और ऐसे में आप अलग-अलग तरह से पूजा घर का मेकओवर कर सकती हैं। हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिससे आपको अधिक खर्च भी नहीं करना पड़ेगा और मंदिर बहुत अधिक सुंदर भी लगेगा। आप चाहें तो मंदिर को अलग तरह से पेंट कर सकती हैं या फिर पूजा रूम के कलर को चेंज कर सकती हं।

पूजा घर में लगाएं लाइट्स

makeover tips for puja room

आप अलग-अलग डिजाइन के दीए और लाइट्स से भी पूजा घर को शानादर तरह से न्यू लुक दे सकती हैं। ध्यान रखें कि दब भी मंदिर में बड़े दीए रखें तो उन्हें पर्दो के आसपास न रखें। इसके अलावा आपको पूजा घर में फेयरी लाइट्स भी लगानी चाहिए। इन लाइट्स से मंदिर बहुत सुंदर लगता है। इसके अलावा आप छोटी-छोटी वॉटर कैंडल्स भी रख सकती हैं।

पूजा घर में लगाएं वॉलपेपर्स

आप पूजा घर में मंदिर के साइड में खाली स्पेस पर वॉलपेपर्स भी लगा सकती हैं। इसके अलावा आप मार्केट से जाली पैनल खरीदकर मंदिर के आगे वाले भाग को कवर करने के लिए लगा सकती हैं। इससे मंदिर कवर भी हो जाएगा और यह दिखने में भी बहुत सुंदर लगेगा। आप मंदिरों के लिए लकड़ी के पैनलिंग का उपयोग कर सकती हैं। पैनल के लिए लकड़ी का उपयोग करने से आपके पैसे भी बचेंगे और मंदिर की सुंदरता भी बढ़ेगी।इसे जरूर पढ़ें-Rangoli Design 2023: ये रहा रंगोली का सबसे बेस्ट डिजाइन, सब देखकर कहेंगे- वाह! वाह! क्या बात है!

रंगीन लकड़ियों से सजाएं मंदिर का बैकग्राउंड

आप कलरफुल लकड़कियों की मदद से भी पूजा घर को न्यू लुक दे सकती हैं। इसके लिए आपको कुछ लकड़ियां लेनी होंगी जो सेम साइज में हो और फिर उन्हें कलर करना होगा जो मंदिर से मैच करें। इसके बाद रंगीन लकड़ियों से आप मंदिर के बैकग्राउंड को खास डिजाइन में सजा सकती हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP