पूजा स्थान में भूल से भी नहीं रखनी चाहिए ये तस्वीरें

 अगर आप अपने घर में पूजा रूम को तैयार करवा रही हैं तो ऐसे में आपको वहां पर कुछ तस्वीरों का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।

Expert tips for puja ghar

हम सभी अपने घर में पूजा का कमरा जरूर बनवाते हैं। अपने इष्ट की तस्वीर जब हम अपने घर में रखते हैं तो इससे मन को बहुत अधिक शांति मिलती है। अधिकतर लोगों का यह नियम होता है कि वे सुबह उठकर अपने इष्ट का पूजन करते हैं और उसके बाद ही घर से बाहर निकलते हैं। इसलिए, उनके लिए घर में पूजा का कमरा होना बेहद जरूरी है।

घर में पूजा के कमरे में हम तरह-तरह की तस्वीरें इस्तेमाल करते हैं। लेकिन ऐसी कई तस्वीरें होती हैं, उन्हें वहां पर इस्तेमाल ना करने की सलाह दी जाती है। तो चलिए आज इस लेख में वास्तुशास्त्री डॉ. आनंद भारद्वाज आपको बता रहे हैं कि आपको पूजा के कमरे में किन तस्वीरों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए-

ना हो उजड़े हुए सीन

Vastu tips for temple

कई बार ऐसा होता है कि हम अपने घर के पूजा के कमरे को डिजाइन करते हुए उसे सजाने के लिए उसकी दीवारों पर तरह-तरह की तस्वीरें लगाते हैं। लेकिन वहां पर आपको ऐसी कोई भी पेंटिंग या तस्वीर नहीं लगानी चाहिए, जिसमें उजड़े हुए सीन हो। अगर आप पूजा रूम को सजाने के लिए कोई पेंटिंग या तस्वीर लगाना ही चाहते हैं तो ऐसे में आप वहां पर खूबसूरत फूलों की तस्वीर लगा सकते हैं।

ना हो डरावनी तस्वीरें

पूजा के कमरे में हम सभी अपने इष्ट की तस्वीरें लगाते हैं। लेकिन जब आप उनकी तस्वीरें लगाते हैं तो आपको यह अवश्य देखना चाहिए कि वे किस मुद्रा में हैं। मसलन, जब आप अपने इष्ट की तस्वीर (झगड़े को सुलझाने के लिए वास्तु टिप्स) लगाएं, तो वहां का रौद्र रूप नहीं होना चाहिए। जिसे देखकर बच्चों को डर लगता हो। आप घर के पूजा के कमरे में चंडी या काली माता आदि की तस्वीर लगाने से बचें।

इसे भी पढ़ें: घर के दरवाजों से जुड़े ये वास्तु टिप्स आएंगे बेहद काम

ना लगाएं फैमिली फोटो

expert tips to puja ghar

कई बार लोग अपने घर के पूजा के कमरे में अपने परिवार या फिर बड़े-बुजुर्गों की तस्वीरें रखते हैं। वे मानते हैं कि ऐसा करने से उनके बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद उन्हें मिलता रहेगा। लेकिन वास्तव में पूजा के कमरे में फैमिली फोटो या परिवार के सदस्यों की तस्वीर नहीं रखनी चाहिए। इतना ही नहीं, पूजा के कमरे में पूर्वजों की तस्वीर नहीं रखनी चाहिए। इससे घर में नेगेटिव एनर्जी फैलने लगती है।

बिजनेस से जुड़ी तस्वीरों से बचें

कई बार जब पूजा का कमरा काफी बड़ा होता है तो हम वहां की दीवारों पर कई तरह की तस्वीरें लगाते हैं। लेकिन वहां पर आपको बिजनेस से जुड़ी या फिर बड़ी-बड़ी बिल्डिंगों (नौकरी के लिए वास्तु टिप्स) की तस्वीरें लगाने से बचना चाहिए। पूजा के कमरे को ईशान कोण में बनाया जाता है और इस दिशा में बड़ी व भारी चीजों की तस्वीरें लगाना अच्छा नहीं रहता है।

इसे भी पढ़ें: Vastu Tips: घर की खिड़कियों के लिए भी है अलग वास्तु, जानें इससे जुड़े 10 टिप्स

तो अब आप भी पूजा के कमरे में इन तस्वीरों का इस्तेमाल करने से बचें और अपने पूजा घर में पॉजिटिविटी बनाए रखें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik, Amazon

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP