Maha Shivratri 2023: धन लाभ और सुख समृद्धि के लिए इस दिन जरूर करें अचूक उपाय

हिन्दू धर्म में महाशिवरात्रि का विशेष महत्व है। यदि आप इस दिन कुछ विशेष ज्योतिष उपायों को नियम पूर्वक आजमाएंगे तो आपके घर में खुशहाली बनी रहेगी और मनोकामनाओं की पूर्ति होगी। 

maha shivratri remedies for money and job

महाशिवरात्रि का पर्व हिंदू धर्म के मुख्य त्योहारों में से एक है। यह खासतौर पर शिव भक्तों के लिए ये सबसे महत्वपूर्ण पर्व माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि इसी तिथि के दिन भगवान शिव और माता पार्वती शादी के बंधन में बंधे थे। शास्त्रों की मानें तो इसी दिन से ही सृष्टि का प्रारंभ हुआ था। इस साल यह पर्व 18 फरवरी, शनिवार के दिन मनाया जाएगा।

शिव रात्रि के दिन भक्त भगवान् शिव को अनेक उपाय आजमाते हैं जिससे उनके घर में समृद्धि बनी रहे। इस दिन शिवलिंग पर जल चढ़ाना और बेल पत्र से शिवलिंग को सजाना तो महत्वपूर्ण माना ही जाता है साथ ही हम शिव भक्ति में लीन होकर व्रत उपवास भी करते हैं।

ऐसी मान्यता है कि जो भी व्यक्ति इस दिन श्रद्धा पूर्वक शिव जी का पूजन और ध्यान करता है उसकी समस्त मनोकामनाओं की पूर्ति होती है। वहीं यदि आप इस दिन ज्योतिष के कुछ आसान उपाय आजमाएंगे तो आपके धन में वृद्धि होने के साथ अच्छी सेहत का भी आशीष मिलेगा।

यही नहीं यदि आपकी शादी में अड़चनें आ रही हैं और वैवाहिक जीवन में तनाव है तो शिव रात्रि के दिन यहां बताए उपायों को जरूर आजमाएं। आइए ज्योतिषाचार्य डॉ आरती दहिया जी से जानें उन उपायों के बारे में।

शिवलिंग पर चढ़ाएं चावल

what to offer to lord shiva

यदि आप शिवलिंग पर सही तरीके से कच्चे चावल चढ़ाती हैं तो आपके घर में कभी भी धन की कमी नहीं होती है। चावल चढ़ाने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए जैसे आपको कभी भी शिवलिंग पर कच्चे चावल नहीं चढ़ाने चाहिए।

खासतौर पर यदि आप शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर चावल चढ़ाएं तो इसमें कुमकुम मिलाकर चढ़ाना आपके जीवन की आर्थिक समस्याओं को ख़त्म कर सकता है। यदि आपके घर में बेवजह धन की हानि हो रही है तो शिवरात्रि के दिन आप चावल के कुछ दानों के साथ एक रुपये का सिक्का भी शिवलिंग पर चढ़ाएं।

इसे जरूर पढ़ें: Mahashivratri 2023: फरवरी में है महाशिवरात्रि, जानें शुभ मुहूर्त समेत सभी जानकारी

शिवलिंग पर 11 बेलपत्र चढ़ाएं

यदि आपको अपनी किसी इच्छा पूर्ति की चाह है तो महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव को उनका प्रिय बेल पत्र अवश्य चढ़ाएं। शिव जी को यदि आप 11 बेल पत्र चढाएंगी तो आपकी समस्त कामनाओं की पूर्ति हो सकती है। बेल पत्र अर्पित करते समय ध्यान रखें कि इसकी पत्तियां कहीं से भी कटी हुई न हों। यदि आप इस दिन गाय या बैल को हरा चारा खिलाएंगी तब भी आपको लाभ प्राप्त होगा।

शिवलिंग का करें अभिषेक

what to offer to shivling

यदि आपकी कुंडली में ग्रह दोष है और इनकी स्थिति कमजोर है तो आपको कई नुकसान झेलने पड़ सकते हैं। जैसे आपको नौकरी में उतार -चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं। महाशिवरात्रि के दिन यदि आप शिवलिंग का जल से अभिषेक करेंगे और ॐ नम: शिवाय मंत्र का 108 बार जाप करेंगे तो आपकी नौकरी में आने वाली बाधाएं दूर हो सकती हैं।

पति -पत्नी साथ में करें रुद्राभिषेक

यदि आपके वैवाहिक जीवन में समस्याएं आ रही हैं तो शिवरात्रि के दिन पैट और पत्नी एक साथ मिलकर रुद्राभिषेक करें और अच्छे जीवन की कामना करें। इस उपाय से जल्द ही आपके जीवन की समस्याएं दूर हो जाएंगी। इसके साथ ही यदि आपकी शादी में देरी हो रही है तो माता पार्वती को लाल चुनरी और सिंदूर चढ़ाएं।

अगर आपकी शादी हो चुकी है तो माता गौरी को चढ़ाए गए सिन्दूर में से थोड़ा अलग कर लें और इसे नियमित अपनी मांग में लगाएं। पति को दीर्घायु मिलने के साथ आपका वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा।

इसे जरूर पढ़ें: Vastu Tips: घर के मंदिर में वास्तु के अनुसार रखें शिवलिंग

शिवलिंग पर दूध अर्पित करें

shivling puja in shivratri

यदि आप सेहतमंद बने रहना चाहते हैं तो महा शिवरात्रि के दिन आप शिवलिंग पर दुग्धाभिषेक करें। इस दिन यदि आप शिवलिंग पर दूध चढ़ाते हैं तो भगवान् शिव की कृपा प्राप्त होती है और अच्छी सेहत का आशीर्वाद मिलता है। ध्यान रखें कि आप कभी भी तांबे के पात्र से शिवलिंग पर दूध न चढ़ाएं।

यदि आप घर की सुख समृद्धि चाहती हैं तो शिवरात्रि के दिन यहां बताए गए आसान उपायों को जरूर आजमाएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Recommended Video

images: freepik.com, pixabay.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP