Lunar Eclipse 2022: भारत समेत साल का आखिरी चंद्र ग्रहण 8 नवंबर, दिन मंगलवार को लगने जा रहा है। ज्योतिष एवं धर्म शास्त्रों में चंद्र ग्रह के दौरान मंत्रोच्चार का खासा महत्व बताया गया है। हमारे एक्सपर्ट ज्योतिषाचार्य डॉ राधाकांत वत्स का कहना है कि ग्रहण काल के दौरान किया गया मंत्र जाप व्यक्ति को सिद्धि प्राप्ति में सहायक साबित होता है।
विशेष बात ये है कि ग्रहण काल में मंत्रोच्चार के लिए माला की भी आवश्यकता नहीं होती है यानी कि बिना माला के भी मंत्रों को सिद्ध किया जा सकता है और मंत्रों की शक्ति के आधार पर धन, वैभव और अपार संपदा प्राप्त की जा सकती है। इसके अलावा, चन्द्र ग्रहण के दौरान कुछ ऐसे मंत्र भी होते हैं जिनसे चंद्रमा को प्रसन्न कर चंद्र दोष एवं विचलित मन पर काबू पाया जा सकता है।
तो चलिए जानते हैं अलग अलग कामना हेतु चंद्र ग्रहण के दैरान किये जाने वाले अलग अलग मंत्र और उनके महत्व के बारे में।
अगर आप अपने शत्रु द्वारा प्रताड़ित हैं और आपको उसके चंगुल से निकलने का कोई भी मार्ग नजर नहीं आ रहा है तो मां बगुलामुखी के इस 'ॐ ह्लीं बगलामुखी देव्यै सर्व दुष्टानाम वाचं मुखं पदम् स्तम्भय जिह्वाम कीलय-कीलय बुद्धिम विनाशाय ह्लीं ॐ नम:' मंत्र का जाप करें। इससे न सिर्फ आपके दुश्मन कि हर चाल विफल होगी बल्कि वह आपके समक्ष घुटने टेक देगा।
अगर आप चाहते हैं कि आपकी वाणी सिद्ध हो जाए अर्थात आपके मुख से जो भी निकले वह सत्य में परिवर्तित हो जाए तो उसके लिए आपको इस 'ॐ ह्लीं दुं दुर्गाय: नम:' मंत्र का जाप करना चाहिए। ध्यान रहे इस मंत्र से सिद्धि तभी प्राप्त होगी तब मन को पूर्णतः शुद्धता के साथ किया जाए। अगर किसी के अहित को सोचते हुए मंत्र जाप करेंगे तो परिणाम उल्टा भी हो सकता है।
इसे जरूर पढ़ें:Chandra Grahan 2022: आखिरी चंद्र ग्रहण पर इन व्रत नियमों का पालन दिलाएगा लाख पुण्यों का फल
अगर आप मां लक्ष्मी (मां लक्ष्मी की पूजा के नियम) को प्रसन्न कर उनका वास अपने घर में चाहते हैं तो उसके लिये आपको इस 'ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं ऐं ॐ स्वाहा:' मंत्र का जाप जाप करना चाहिए। इस मंत्र की सिद्धि से न सिर्फ आपको धन प्राप्ति होगी बल्कि पैसों से जुड़ी हर परेशानी भी समाप्त हो जाएगी।
लाख कोशिशों के बाद भी व्यापार में कोई तेजी न देख कर या अधक प्रयासों के बाद भी नौकरी में प्रमोशन न होने के कारण आप दुखी हैं तो ग्रहण के दौरान इस 'ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद-प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्म्यै नम:' मंत्र का जाप करें। इस मंत्र के प्रभाव से नौकरी में मन चाहा प्रमोशन भी मिलेगा और व्यापार में मन चाहि बढ़ौतरी बी होगी।
इसे जरूर पढ़ें:Lunar Eclipse 2022: चंद्र ग्रहण दोष से बचने के लिए आजमाएं ये आसान उपाय
कोर्ट में कोई केस लंबे से चल रहा है और आपकी कोशिशों के बाद भी आप उसे जीत नहीं पा रहे हैं तो मुकदमा जीतने के लिए आपको इस मंत्र 'ॐ ह्लीं बगलामुखी सर्वदुष्टानां वाचं मुखं पदं स्तंभय जिह्ववां कीलय बुद्धि विनाशय ह्लीं ओम् स्वाहा।।' का जाप करना चाहिए। ध्यान रहे कि इस मंत्र में आपको 'सर्वदुष्टानां' के नाम के स्थान पर उसका नाम लेना है जिससे आप मुकदमा जीतना चाहते हैं।
ज्योतिष में ऐसा माना जाता है कि अगर चंद्रमा कुंडली में ठीक न हो तो वह व्यक्ति के मन को इस तरह से विचलित और भ्रमित करता है कि व्यक्ति अपने ही विनाश के रास्ते बनाने लग जाता है। ऐसे में चंद्रमा को ठीक करने और चंद्र दोष से बचने के लिए इन 5 मंत्रों का आपको व्सिशेष रूप से चंद्र ग्रहण के दौरान जाप करना चाहिए।
तो ये थे चंद्र ग्रहण के दौरान किये जाने वाले मंत्र जिन्हें आप सिद्ध करके मनोवांछित फल की प्राप्ति कर सकते हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। आपका इस बारे में क्या ख्याल है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Image Credit: Freepik, Herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।