herzindagi
wear these things on birthday numerology tips

अपने जन्मदिन पर पहनें इन रंगो के कपड़े, मिलेगी जीवन में सफलता

अंक ज्योतिष एक ऐसी युक्ति है जो आपके जीवन के लिए कई उपाय बताती है इससे आप अपने भविष्य के लिए अच्छे और बुरे का चुनाव कर सकते हैं अपने लिए चीजों का सही निर्धारण कर सकते हैं। 
Editorial
Updated:- 2023-07-19, 17:05 IST

अंक ज्योतिष में ऐसी कई बातें बताई गई हैं जो आपके जीवन को सुखमय बना सकती हैं। जिस तरह से किसी भी व्यक्ति का उसकी जन्म की तिथि के अनुसार ही व्यक्तित्व होता है, उसी तरह से अंक ज्योतिष आपको आपके ही बारे में कई और बातें बताता है जो कि आपके जन्म की तिथि, साल या समय से जुड़ी हो सकती हैं।

ऐसा माना जाता है कि किसी भी तिथि के दिन जन्म लेने वाले का स्वभाव, व्यक्तित्व और उसका भविष्य अलग होता है। ऐसे की किसी भी तिथि को जन्म लेने वालों के कुछ शुभअशुभ रंग भी होते हैं जिनके इस्तेमाल से उनके जीवन में सफलता के योग बनते हैं और समृद्धि बनी रहती है।

यही नहीं यदि आप अपनी जन्म तिथि के अनुसार सही रंगों का चुनाव अपने जन्मदिन में भी करते हैं तो ये आपके लिए बहुत शुभ होते हैं। आइए Life Coach और Astrologer, Dr. Sheetal Shaparia से जानें कि आपको अपने जन्मदिन पर कौन से रंगों के कपड़े पहनने चाहिए। 

जिनका जन्मदिन 1,10,19,28 तारीख को होता है वो पहनें इन रंगों के कपड़े 

what to wear if you born on  date

यदि आपका जन्मदिन यहां बताई किसी भी तारीख को पड़ता है तो आपको इस दिन नारंगी रंग के कपड़े पहनने चाहिए। इस रंग के कपड़े आपके जीवन में गुड लक जोड़ सकते हैं और इससे आपको करियर में सफलता के योग भी बनते दिखेंगे। ऐसा माना जाता है कि इन सभी तिथियों में जन्म लेने वालों पर मंगल ग्रह का प्रभाव होता है इसलिए ये रंग उनके लिए शुभ माने जाते हैं जो इन तिथियों में जन्में हैं। 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Dr. Sheetal Shaparia - Astrologer, Coffee Cup, & Wine Reading (@sheetalshaparia)

आपका जन्मदिन 2,11,20,29 तारीख को होता है तो पहनें इन रंगों के कपड़े

अगर आपका जन्म इनमें से किसी भी तारीख को होता है तो आपको जन्मदिन में सिल्वर और हरे कपड़े पहनने की सलाह दी जाती है। इन लोगों पर बुध और शुक्र का प्रभाव होता है, इसलिए आपके लिए ये रंग सबसे ज्यादा शुभ होते हैं। इन रंगों के इस्तेमाल से आपके जीवन में शुभता आती है। 

आपका जन्मदिन  3,12,21,30 तारीख को होता है तो पहनें इन रंगों के कपड़े

what colour is lucky for  born

अगर आपका जन्मदिन इनमें से किसी भी तारीख में होता है तो आपके ऊपर गुरु का शासन हो सकता है। आपको अंक ज्योतिष में सलाह दी जाती है कि अपने जन्मदिन में पीले रंग के कपड़े पहनें। ऐसा करने से आपके बिगड़े काम भी बनने लगते हैं और सभी जगह सफलता मिलती है। 

इसे जरूर पढ़ें: अगर आपकी राशि मेष है तो भूलकर भी न करें इन रंगों का इस्तेमाल

आपका जन्मदिन 4,13,22,31 तारीख को होता है तो पहनें इन रंगों के कपड़े

अगर आप उनमें से हैं जिनका जन्मदिन यहां बताई किसी भी तिथि को होता है तो आपके लिए स्लेटी रंग सबसे ज्यादा शुभ हो सकता है। आप यदि अपने जन्मदिन में स्लेटी कपड़े पहनेंगे तो आपके भविष्य में शुभ सांक्योग बनेंगे और आपको इसका फायदा मिलेगा। इन रंगों के कपड़े आप अपने किसी भी शुभ दिन में पहनें तो आपके लिए शुभ होगा।  

आपका जन्मदिन 5,14,23 तारीख को होता है तो पहनें इन रंगों के कपड़े

अगर आपका जन्मदिन यहां बताई किसी भी तारीख को होता है तो आपको अपने जन्मदिन में हल्के हरे और पेस्टल रंगों का इस्तेमाल करें तो आपके जीवन में सदैव समृद्धि बनी रहती है। इन रंगों के इस्तेमाल से आपके जीवन में सदैव खुशहाली बनी रहती है। 

आपका जन्मदिन 6,15,24 तारीख को होता है तो पहनें इन रंगों के कपड़े

blue colour is good for which zodiac

अगर आपका जन्मदिन इनमें से किसी भी तरीख को हुआ है तो आप नीले रंग के कपड़े पहन सकते हैं। खासतौर पर डार्क ब्लू कलर आपके लिए सबसे ज्यादा अच्छा हो सकता है। नीले रंग के कपड़ों से आपके जीवन में सदैव सफलता के योग बनते हैं। 

इसे जरूर पढ़ें: Lucky Number: कैसा होता है 'भाग्यांक-2' वालों का व्यक्तित्व?

आपका जन्मदिन 7,16,25 तारीख को होता है तो पहनें इन रंगों के कपड़े

अगर आपका जन्मदिन इनमें से किसी भी तारीख को होता है तो सफ़ेद रंग आपके लिए शुभ हो सकता है और आपको इस दिन इसी रंग के कपड़े पहनने की सलाह दी जाती है। 

अगर आप अपने जन्मदिन के अनुसार सही रंगों के कपड़े पहनेंगे तो आपके जीवन में सदैव समृद्धि बनी रहेगी और आपको सफलता मिलेगी। 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Images: Freepik.com

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।