Low Maintenance Outdoor Plants: कम देखभाल में भी इन 7 पौधों से खिल उठेगा आपका गार्डन

यह देसी पौधा स्थानीय परिस्थितियों के अनुकूल हो जाता है और ज्यादा देखभाल के बिना भी बढ़ सकता है। यह पौधा आम तौर पर वसंत और गर्मियों में फूलता है और इसके फूल जेस्टर कैप की तरह दिखते हैं।

What most low maintenance outdoor plant

आजकल हर किसी के पास समय कम होता है। ऐसे में, खास किस्म के पौधे लगाना चाहते हैं, जिनकी देखभाल में कम समय लगे। यहां 7 खूबसूरत पौधों की सूची दी गई है जिन्हें कम देखभाल की आवश्यकता होती है। कम देखभाल में भी खिलने वाले कुछ पौधे ये हैं।

1. सकुलेंट पौधे

ये पौधे बालकनी में बहुत खूबसूरत लगते हैं और तेज धूप में भी अच्छी तरह खिलते हैं। रेगिस्तानी इलाकों के जिन पौधों की पत्तियां मांसल या गूदेदार होती हैं, उन्हें सकुलेंट पौधे (Succulent Plant) कहते हैं। इन पौधों को सजावटी पौधों के रूप में भी उगाया जाता है।

सकुलेंट पौधो की कुछ खासियत ये होती हैं

ये कम पानी में भी लंबे समय तक जीवित रहते हैं। इनकी पत्तियों में पानी और भोजन इकट्ठा होता है। किसी भाग का आकार साधारण से ज़्यादा मोटा या मांसवाला होता है। इनके पत्तों, टहनियों या शाखों में पानी रखा जाता है। इन पौधों को काटने पर रस, जल या गोंद निकलता है।

low maintenance outdoor plants for garden

सकलेंट पौधों को लगाने के लिए, इन बातों का ध्यान रखना चाहिए

  • मिट्टी का सही होना
  • समय-समय पर खाद देना
  • अच्छे ड्रेनेज वाले टेराकोटा, सिरेमिक या मिट्टी के गमले का इस्तेमाल करना
  • केमिकल खाद की जगह जैविक खाद या घर में बचे हुए भोजन का इस्तेमाल करना
  • बीज या पौधा नर्सरी से खरीदना
  • सकलेंट पौधों के कुछ उदाहरण हैं, एलोवेरा, जेड प्लांट, स्नेक प्लांट, क्रासुला

2. बाल्सम रोज

ये फूल होम गार्डन के लिए बहुत अच्छे होते हैं और दिखने में भी बहुत खूबसूरत लगते हैं। बाल्सम रोज, भारत और म्यांमार के मूल निवासी पौधे इम्पोटेन्स बालसमीना की एक प्रजाति है। इसे आमतौर पर बाल्सम, गार्डन बाल्सम, गुलाब बाल्सम, टच-मी-नॉट या स्पॉटेड स्नैपसीड के नाम से भी जाना जाता है। यह एक मध्यम लंबा, बरसात के मौसम का वार्षिक पौधा है और अपने खूबसूरत फूलों के लिए लगाया जाता है। इस पौधे पर फूल लंबे समय तक टिके रहते हैं और जल्दी ही उनकी जगह नए फूल आ जाते हैं। ब्लॉसम के फूलों के बीजों से लगाया जाता है और ये धूप या छाया में तब तक अच्छा रह सकते हैं जब तक इसमें पर्याप्त नमी हो।

maintenance outdoor plants for garden

3. रजनीगंधा

इस खूबसूरत पौधे को थोड़ी देखभाल की जरूरत होती है और इसे पॉट में लगाया जा सकता है। रजनीगंधा के फूलों का इस्तेमाल पूजा-पाठ में किया जाता है। इसके अलावा, रजनीगंधा के फूलों से तेल और इत्र भी बनता है। इसका फूल सफेद रंग का, कुप्पी के आकार का और लगभग 25 मिलीमीटर लंबा होता है। रजनीगंधा के फूलों की महक सुगंधित और मनमोहक होती है, जो शाम के समय ज्यादा प्रकट होती है। रजनीगंधा के फूल को कहीं-कहीं 'अनजानी' और 'सुगंध राज' नाम से भी जाना जाता है।

4. डेजी फूल

ये लो मेंटेन फूल होते हैं और कहा जाता है कि इनके आंगन में होने का मतलब है खुशी आना। डेजी फूल, एस्टर परिवार (एस्टरेसिया) से जुड़े कई फूलों के पौधों की प्रजातियों में से एक है। इसे वैज्ञानिक रूप से बेलिस पेरेनिस के नाम से जाना जाता है। डेज़ी फूल का अर्थ, स्थानीय रीति-रिवाजों और फूल के रंग के आधार पर अलग-अलग होता है। यह हजारों सालों से मासूमियत, खुशी, और पवित्रता का प्रतीक रहा है।

Daffodil

5. डैफोडिल्स

ये कम रखरखाव वाले बाहरी पौधे कीट-मुक्त और सूखा-सहिष्णु होते हैं। इन्हें किसी उर्वरक या व्यापक देखभाल की जरूरत नहीं होती। यह एक बारहमासी पौधा है, जो उत्तरी यूरोप का मूल निवासी है और दुनिया भर के समशीतोष्ण जलवायु में उगाया जाता है। डैफोडिल्स को रोपते समय, अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी का इस्तेमाल करना चाहिए और नियमित रूप से पानी और उर्वरक देना चाहिए। डैफोडिल्स के फूलों को सुबह की धूप पसंद होती है, इसलिए इन्हें सही जगह पर लगाना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: खिलते रहेंगे आपके भी बागवान में फूल, बस फॉलो करें ये आसान हैक्स

6. कोलंबिया

यह देसी पौधा स्थानीय परिस्थितियों के अनुकूल हो जाता है और ज़्यादा देखभाल के बिना भी बढ़ सकता है। यह पौधा आम तौर पर वसंत और गर्मियों में फूलता है और इसके फूल जेस्टर कैप की तरह दिखते हैं। बढ़ते मौसम के अंत में, कोलंबिया के डंठल को जमीन पर काट देना चाहिए।

low maintenance outdoor plant for garden

7. कॉसमॉस

बरसात के मौसम में लाल, गुलाबी, और बैंगनी रंग के कॉसमॉस के फूल सबसे अच्छे से उगते हैं। कॉसमॉस पौधा, जिसे ब्रह्मांड फूल भी कहा जाता है, एक बारहमासी या वार्षिक शाकाहारी पौधा है। यह मेक्सिको का मूल निवासी है और कम रखरखाव वाला पौधा है। कॉसमॉस पौधे के तने पर मध्यम हरी पत्तियां होती हैं जो धागे की तरह फैलती हैं। इसके फूल तश्तरी के आकार के होते हैं और इनकी पंखुड़ियां डेजी जैसी होती हैं। कॉसमॉस के फूलों का रंग पौधे की प्रजाति पर निर्भर करता है और ये गुलाबी, सफेद, लाल, बैंगनी, या दो रंग के हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Summer Garden में लगाएं ये लो-मेंटेनेंस वाले खुशबूदार पौधे

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP