अगर आपको भी होता है अकेलेपन का अहसास तो संभल जाइए ये बन सकता है आपकी मौत का कारण

अगर आप उन महिलाओं में से हैं जिन्हें भीड़ में भी अकेलेपन का अहसास होता है तो आपको जल्द से जल्द इस फीलिंग से बाहर निकलने की जरूरत है क्योंकि आपकी ये फीलिंग आपकी मौत का कारण भी बन सकती है। 

loneliness feeling early death

अगर आप उन महिलाओं में से हैं जिन्हें भीड़ में भी अकेलेपन का अहसास होता है तो आपको जल्द से जल्द इस फीलिंग से बाहर निकलने की जरूरत है क्योंकि आपकी ये फीलिंग आपकी मौत का कारण भी बन सकती है।

एक नई रिसर्च में पता चला है कि अकेलेपन का अहसास अकेले रहने से अधिक खतरनाक है और जो लोग अकेलापन महसूस करते हैं उनमें खराब मानसिक स्वास्थ्य, दिल की बीमारियां होने की संभावना ज्यादा होती है और वे अकेले रहने वालों की तुलना में मरते भी जल्दी हैं।

loneliness feeling early death

अकेलेपन का अहसास बनता है मौत की वजह

निष्कर्षों से पता चलता है कि अकेलापन महिलाओं और पुरुषों दोनों में मौत के दोगुने जोखिम से जुड़ा है। अकेलापन महसूस करने वाले पुरुषों और महिलाओं में अकेलापन नहीं महसूस करने वालों की तुलना में तीन गुना चिंता और अवसाद के लक्षण होने की संभावना होती है और इनके जीवन की गुणवत्ता का स्तर काफी कम होता है।

Read more: साल के इन दिनों में बढ़ता है डिप्रेशन, जानें क्‍यों?

loneliness feeling early death

कोपेनहेगन यूनिवर्सिटी अस्पताल के डॉक्टरेट की स्टूडेंट एनी विनगार्ड क्रिस्टेनसेन का कहना है, “अकेलापन दिल संबंधी बीमारियों वाले मरीजों और अकेले रहने वाले पुरुषों व महिलाओं में समयपूर्व मौत, खराब मानसिक स्वास्थ्य व कम गुणवत्ता वाले जीवन की भविष्यवाणी करता है।“

इस शोध को वार्षिक नर्सिंग कांग्रेस यूरोहर्टकेयर 2018 में प्रस्तुत किया गया। इस शोध में 13 हजार 463 मरीजों को शामिल किया गया था और शोध के जरिए यह जानने की कोशिश की गई कि क्या खराब सामाजिक नेटवर्क इन मरीजों के बदतर नतीजों से जुड़ा है। इन मरीजों को इस्कैमिक दिल का रोग, एरिथिमिया, हार्ट फेल्यर व हार्ट वॉल्व रोग थे। इसमें पाया गया कि उनके दिल संबंधी बीमारियों के बावजूद उनमें अकेलेपन का अहसास उनके खराब नतीजों से जुड़ा था।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP