मेरे पड़ोस में रहने वाली मीना को साल के कुछ दिनों के दौरान बहुत अजीब सा महसूस होता है। ऐसा मीना को ही नहीं बल्कि कई ladies को महसूस होता है। क्या आपके साथ भी ऐसा ही होता है? क्या आपको भी कुछ खास दिनों में उदासी महसूस होती हैं? ऐसा लगता है कि आपके साथ कुछ गलत हो रहा है। लेकिन चाहकर भी अपनी परेशानी का कारण खोज नहीं पर रहीं हो? तो आप ‘September Blues’ का शिकार हैं।
जी हां साल के कुछ दिनों यानि सितंबर में कुछ लोगों में डिप्रेशन बढ़ जाता है। इसलिए अगर आप भी इन दिनों उदास महसूस कर रहे हों या मन किसी काम नहीं लग रहा हो, तो घबराएं नहीं। सितंबर में कई लोगों को डिप्रेशन होता है। इसे 'September Blues' के नाम से जाना जाता है।
जी हां वैसे तो नाम से जाहिर है कि 'September Blues' की परेशानी 9वें महीने यानि सितंबर से जुड़ी है। लेकिन यह जानना बेहद जरूरी है कि यह क्या बला है और इसे डिप्रेशन से क्यों जोड़ा जा रहा है? विशेषज्ञों ने बताया कि सितंबर एक ऐसा महीना है जिसमें अचानक मौसम बदलता है। आप दुनिया के किस भी हिस्से में बैठे हों, लेकिन सितंबर एक ऐसा महीना है जब मौसम में बदलाव जरूर आता है और यही मौसम हमारी निराशा का कारण बनता है।
विशेषज्ञों के अनुसार, ज्यादातर लोगों को सितंबर के महीने में गुस्सा, उदासी, डिप्रेशन, जैसा महसूस होता हैं। यहीं कारण है कि सितम्बर को उदासी भरे मौसम के रूप में भी जाना जाता है। इस महीने में दिन पहले के मुकाबले छोटे होने लगते हैं और सर्दी की शुरुआत होने लगती है। लेकिन इन सभी के पीछे का कारण क्या है उन्हें दिखाई नहीं देता।
एक्सपर्ट डॉक्टरों के अनुसर, सीजनल अफेक्टिव डिस्ऑर्डर (एसएडी) से ग्रस्त लोगों में 'September Blues' ज्यादा देखने को मिलता है क्योंकि एसएडी ऐसी बीमारी है, जिसमें सर्दियों में सबसे ज्यादा डिप्रेशन होता हैं।
यूके गवर्नमेंट हेल्थ सर्विस एनएचएस के अनुसार, ब्रिटेन में इस बीमारी से हर 15 में से एक व्यक्ति परेशान है। यह बीमारी एक बड़े स्तर का मानसिक रोग का कारण बन सकती है जिसके कारण ग्रस्त व्यक्ति काम करने लायक भी नहीं रहता है।
सितंबर ब्लूज से बचने का सबसे अच्छा और सरल उपाय सुबह की धूप को बॉडी पर पड़ने देना है। ऐसा माना जाता है कि इस बीमारी में सूरज की रोशनी ब्रेन के उस हिस्से पर असर डालती है जो एलर्जी लेवल को नियमित करता है। इसके अलावा जब भी डिप्रेशन की भावना हावी होने लगे तो आप जहां भी बैठे हों, तुरंत उस जगह को छोड़ दें। खुली हवा या सूरज की किरणों के संपर्क में आएं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।