देश में लोकसभा चुनाव हो रहे है और इन चुनाव के जरिए इस बात का फैसला होगा कि केंद्र की सत्ता पर किस पार्टी की सरकार काबिज होगी। इन चुनाव में देश के 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोग वोट डालेंग। आम आदमी अपने मत का प्रयोग करके अपनी पसंदीदा सरकार चुनेंगे। चुनाव में जहां वोट के आधार परये तय होता हैं कि किस पार्टी के उम्मीदवार की जीत होगी तो वहीं इन सबके बीच फ्लोटिंग वोट भी हैं जो उम्मीदवार जीत पक्की कर सकता है। इस आर्टिकल में हम आपको फ्लोटिंग वोट क्या हैं और इस वोट जरिए कैसे उम्मीदवार जीत सकता है इसके बारे में बताने जा रहे हैं।
जानिए क्या है फ्लोटिंग वोट
फ्लोटिंग वोट उस शख्स के वोट को कहा जाता है जो किसी राजनीतिक दल से नहीं जुड़ा होता हैं। वहीं ये भी कह सकते हैं जिस शख्स को किसकी पार्टी चुनाव जीतेगी इस बात से कोई मतलब नहीं होता हैं साथ ही इस शख्स का किसी पार्टी से कोई लेना देना नहीं होता है। ये शख्स देश में वोट करने की मुहीम को आगे बढ़ाते हुए सिर्फ वोट देने चले जाता हैं। वहीं इस वोट के जरिये उम्मीदवार को बड़ा फायदा हो सकता है। ये वोट तय नही होता हैं इसलिए इसका फायदा सीधा उम्मीदवार को मिल सकता है।
फ्लोटिंग वोट से उम्मीदवार को होता है फायदा
फ्लोटिंग वोट का फायदा उस उम्मीदवार को होता है जिसके पाले में ये वोट जाता है। आम भाषा में कहें तो जहां वोटर का फिक्स वोट से ये अंदाजा लगाया जाता है कि ये उम्मीदवार के पाले में किस संख्या तक वोट आ सकते हैं तो वहीं उम्मीदवार को चुनाव जीतने का काम फ्लोटिंग वोट करता है।
कई लोग ऐसे होते हैं जो काम के सिलसिले में घर से दूर रहते हैं और वोट देने के लिए अपने घर नहीं जा पाते हैं। यानि कि उनका वोट बर्बाद हो गया। वहीं कई बार ऐसा होता है जब ये लोग घर चले जाते हैं और अपने मत का प्रयोग करते हैं या घर जाने का प्लान कर लेते हैं इस मामले में इसे फ्लोटिंग वोट कहा जा सकता है।
इसे भी पढ़ें :Lok Sabha Election 2024: घर बैठे फोन की मदद से पता कर सकते हैं पोलिंग बूथ की जानकारी , जानें डिटेल्स
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें
Image credit: social media
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों