देश में इस वक्त चुनावी माहोल है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस वक्त अप्रैल में शुरू होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए सभी से लोगों से वोट डालने की अपील कर रहे हैं। गौरतलब हैं कि यह देशा का 17वां लोकसभा चुनाव। इस बार चुनाव 7 चरणों में किया जाएगा। देश में चुनाव 11 अप्रेल से शुरू हैं। हर बार की तरह इस बार भी सरकार के आगे चुनौती है कि किस तरह मतदान का प्रतिशत बढ़ाया जाए। इस चुनौती को स्वीकार करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनोखे ढंग से देश के नौजवानों से वोट की अपील की है। इसे साथ ही पीएम ने देश के कुछ जानेमाने चेहरों से भी अपील की है कि वह अपने फैंस को वोट डालने के लिए इंकरेज करें। खासतौर पर पीएम ने बॉलीवुड सेलिब्रिटीज दीपिका पादूकोण, आलिया भट्ट और अनुष्का शर्मा से अपील की है कि वह महिला वोटर्स को इंकरेज करें।
Requesting @deepikapadukone, @aliaa08 and @AnushkaSharma to urge people to vote in large numbers for the coming elections.
As renowned film personalities whose work is admired by many, I am sure their message will have a positive impact on our citizens.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 13, 2019
इसे जरूर पढ़ें: देश की पॉलिटिक्स पर जमकर बोल रही हैं कंगना रनौत, स्टेंड नहीं लेने की थी रणबीर कपूर की खिंचाई
क्या की अपील
अनोखी मुहीम के तहत पीएम मोदी ने दीपिका, आलिया और अनुष्का को ट्वीट किया किए ‘ आप लोग देश के जाने माने लोग हैं। आपके कई फैंस हैं। आप उनको इंकरेज करें कि बड़ी संख्या में वोट दें। आप लोगों की अपील से लोगों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।’
Voting is not only a right but it’s also a duty.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 13, 2019
Dear @BeingSalmanKhan and @aamir_khan,
It is time to inspire and motivate youth in your own Andaz to vote so that we can strengthen Apna Democracy & Apna country.
बॉलीवुड के तीनों खानों से भी की अपील
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केवल बॉलीवुड एकट्रेसेस से ही नहीं बल्कि एक्टर्स से भी अपील की है कि वह अपने अलग अंदाज में लोगों को वोट करने के लिए इंकरेज करें। इस ट्वीट में पीएम ने सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान को टैग किया है। आपकेा बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 की घोषणा हो चुकी है। इस बार चुनाव 7 चरणों में होंगे। सभी पार्टियों को उम्मीद है कि उन्हें ज्यादा से ज्यादा वोट मिलेंगे। ऐसे में पीएम मोदी देशवासियों से अपील करने की अनोखी मुहीम चला रहे हैं।
My fellow Indians,
— Narendra Modi (@narendramodi) March 13, 2019
Urging you all to strengthen voter awareness efforts across India.
Let us all ensure maximum number of Indians come out to vote in the 2019 Lok Sabha elections.
पीएम मोदी ने लिखा ब्लॉग
फेमस पर्सनालिटी से ट्विटर पर वोट मांगने के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ब्लॉग भी लिखा है जिसमें उन्होंने लोगों से कहा है कि वह वोट देने के लिए वोटर कार्ड तैयार रखें। जो लोग वोटर के रूप में रजिस्टर नहीं हुए हैं, वे जल्द इस कार्य को पूरा करें। पीएम मोदी ने वोटर्स को यह भी संदेश दिया है कि वह ऐसा वातावरण बनाएं जहां वोट देना वोटर के लिए गर्व की बात हो। पीएम ने अपने ब्लॉग में यह भी लिखा है कि, ‘हमारा वोट देश के विकास के लिए जरूरी है। आपके एक वोट से देश के लोगों के सपने पूरे हो सकते हैं।’
खैर, पीएम मोदी का लोगों से वोट अपील करने का यह अनोखा तरीका जरूर लुभावना हो मगर, देखना यह है कि इस बार चुनाव में उनका यह तरीका उन्हें और उनकी पार्टी को कितना प्रॉफिट पहुंचाता है।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों