देश में लॉकडाउन अभी भी जारी है। लंबे समय तक घरों में रहना अपने आप में एक बड़ी चुनौती है। घर बैठे-बैठे भविष्य के लिए परेशान होना या अपनों के लिए चिंतित होना स्वाभाविक है। इस समय में बहुत सी महिलाओं को समय काटने में भी मुश्किल हो रही है, लेकिन अगर आप इस समय को घर पर किसी क्रिएटिव काम में लगाएं तो ना सिर्फ आप इसका अच्छा इस्तेमाल कर सकती हैं, बल्कि अपनी बोरियत भी दूर भगा सकती हैं। अगर इस दौरान आप क्राफ्ट आइडियाज से घर को खूबसूरत बनाएं तो कैसा रहे। इस समय में ना तो बाहर से सजावटी सामान लाना संभव है और ना ही बजट से ज्यादा खर्च करना, तो क्यों ना पुरानी चीजों को नया लुक देकर इस्तेमाल में लाया जाए और घर की सुंदरता बढ़ाई जाए। हम आपको ऐसी 21 चीजें बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप हर दिन ट्राई करके घर के डेकोर को पूरी तरह से नया बना सकती हैं-
Day 1: पुराने गमलों को दें नया लुक
पहले दिन की शुरुआत घर के गार्डन या किचन गार्डन से कीजिए। गार्डन में अगर रंग-बिरंगे फूलों के साथ खूबसूरत दिखने वाले गमले भी हों तो इसकी रौनक और भी ज्यादा बढ़ जाएगी और आपका मन भी खुश रहेगा। इन गमलों को घर में ही उपलब्ध चीजों से सजावट कर खूबसूरत लुक दे सकती हैं। इसके लिए पहले गमले के बाहरी हिस्से को कपड़े या ब्रश से साफ कर लें। इसके बाद आप गमलों पर अपनी मनचाही तस्वीर बनाकर उसमें रंग भर सकती हैं। आप चाहें तो गमलों को रिबन से कवर करके भी सजा सकती हैं। इसके अलावा आप गमलों पर ब्राइट कलर्स से पेंट करके उन पर फूल भी बना सकती हैं। अगर आप क्रोशिया की बुनाई जानती हैं तो इससे भी आप अपने गमलों को कवर कर उन्हें नये जैसा बना सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें:Lockdown Challenge: पुराने कपड़ों को नया लुक देकर 21 दिन में 'नया' वार्डरोब पाएं
Day 2: खराब हो चुका मैट दिखेगा नये जैसा
घरों को साफ-सुथरा रखने के लिए डोरमैट्स तो घर में होते ही हैं, लेकिन कुछ ही महीने के इस्तेमाल के बाद इनका रंग डल हो जाता है या फिर इन पर लगा पेंट निकल जाता है। ऐसे मैट्स को बेकार समझकर फेंकने की जरूरत नहीं है। आप उन्हें नए सिरे से डेकोरेट करके काम में ला सकती हैं। सबसे पहले सैंडपेपर की मदद से पहले डोरमैट के खुरदुरे हो चुके किनारों को एकसमान कर लें। इसके बाद डोर मैट को कपड़े या ब्रश से साफ कर लें। अब इस पर आप घर पर पड़े पुराने ढक्कन एक-एक करके चिपकाते जाएं। इसके लिए आप क्विक फिक्स या हॉट ग्लू का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके बाद आप ढक्कनों को अलग-अलग रंगों में रंगें और अपना मनचाहा डिजाइन क्रिएट करें। आप चाहें तो अपना फेवरेट कार्टून या फूल भी बना सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: घर बैठे पुराने अखबारों से बनाएं ये 6 क्रिएटिव चीजें
Day 3: कुशन्स की बढ़ाइए खूबसूरती
अगर आपके लिविंग रूम में पड़े कुशन्स की चमक फीकी पड़ गई है और वे पुराने नजर आने लगे हैं तो आप कई क्रिएटिव तरीकों से उन्हें नया लुक दे सकती हैं। पुरानी शर्ट्स से आप कुशन्स को कवर कर सकती हैं। इसके लिए पहले शर्ट के बटन बंद कर दें और उसे सिल भी लें। इसके बाद उसमें अपना पुराना कुशन डालें और स्लीव को आगे या पीछे की तरफ स्टिच कर लें। अब नीचे के अतिरिक्त हिस्से को काट दें और शेष हिस्सा अंदर की तरफ मोड़कर सिल लें। अगर आप स्टिचिंग से कुशन्स को डेकोरेट करना चाहती हैं तो इसके लिए प्लेन कलर वाले पुराने कुर्ते या बेडशीट का कपड़ा ले सकती हैं। उसे आप कुशन के आकार कि हिसाब से काट लें और सिल लें। इसके बाद फ्रंट के हिस्से में अपना मनपसंद डिजाइन बनाएं और उसमें स्ट्रेट स्टिच, चेन स्टिच, सैटिन स्टिच, सिंधी स्टिच या चाइनीज रोज जैसे ऑपशन्स में से अपने अनुसार स्टिचिंग करके कुशन को नया लुक दें।
Day 4: पुराने लैंप शेड को सजाएं
आजकल लॉकडाउन के चलते घर के रोजमर्रा के काम के बाद ज्यादातर वक्त महिलाएं बेड रूम में बिताती हैं। अगर बेड रूम में रखा लैंप देखकर ऊब हो गई है तो आप उसे भी नए तरीके से डेकोरेट कर सकती है। इसके लिए आपको चार फुट लंबे धागे, एक बड़े आकार के गुब्बारे, Clear glue और एक बाउल की जरूरत पड़ेगी। सबसे पहले एक बाउल में Clear glue लें और उसे पतला करने के लिए उसमें थोड़ा सा पानी मिला लें। इसके बाद इसें 4 फुट लंबा धागा अच्छी तरह से डुबो दें ताकि उस पर पूरी तरह से गोंद लग जाए। अब आप गुब्बारे में हवा भरें और जितना बड़ा लैंपशेड बनाना चाहती हैं, उसके हिसाब से गुब्बारा फुला लें। इसके बाद गोंद में लिपटे धागे को गुब्बारे के ऊपर लपेटना शुरू करें। इस बात का ध्यान रखें कि धागे की लेयर एक के बाद एक साफ नजर आएं और उसमें बीच में किसी तरह का गैप ना हो। जब गुब्बारा पूरी तरह से कवर हो जाए तो उसे रातभर के लिए छोड़ दें। इस अवधि में धागे में लगा गोंद सूख जाएगा और वह गुब्बारे की शेप ले लेगा। इसके बाद सुबह गुब्बारा फोड़ दें और धागे से बने लैंपशेड से बल्ब को कवर कर लें। इसके अलावा आप कपड़े की कतरनों से भी लैंप को डेकोरेट कर सकती हैं। इसके लिए रंग-बिरंगे कपड़ों की लंबी लंबी स्ट्राइप्स काटें और उन्हें लैंप के भीतरी हिस्से में स्टिच कर दें। आप चाहें तो कलरफुल बीड्स या प्रिंटेड पेपर से भी लैंप को सजा सकती हैं। इन तरीकों से सजावट के बाद आप पाएंगी कि लैंपशेड की रोशनी में किताबें पढ़ते हुए आपको ज्यादा आनंद आ रहा है।
Day 5: प्लेन स्विच बोर्ड की इस तरह करें सजावट
हर कमरे में स्विच बोर्ड्स के आसपास का हिस्सा अमूमन सादा ही नजर आता है, क्योंकि बिजली के बोर्ड होने की वजह से महिलाएं यहां पर छेड़छाड़ नहीं करतीं। यहां भी आप सुरक्षित तरीके से बोर्ड के आसपास के हिस्से में डेकोरेट कर सकती हैं। इसके लिए आप स्विच के पास अपनी पसंद का कोई एनिमल पेंट कर सकती हैं। अपने फेवरेट कार्टून या फूलों की पेंटिंग से भी आप यह हिस्सा सजा सकती हैं। आप चाहें तो बोर्ड के ऊपर डॉगीज भी पेंट कर सकती हैं। इसके लिए आप डॉगीज इस तरह पेंट करें, जैसे कि वे दीवार के पार से आपको देख रहे हों। इस दौरान आप डॉगी के पैर स्विच बोर्ड पर भी पेंट कर सकती हैं, जिससे तस्वीर और भी ज्यादा खूबसूरत लगेगी। इसी तरह आप पैंग्विन्स की तस्वीरें भी बना सकती हैं और स्विच बोर्ड के साइड में पानी का मजा लेती हुई पैंग्विन्स भी बना सकती हैं। इस तरह की पेंटिंग्स से आप सभी रूम्स की दीवारों को दिलचस्प लुक दे सकती हैं, जिससे कमरे में चार चांद लग जाएंगे।
Day 6: ग्लास फ्लावर पॉट को इस तरह डेकोरेट करें
ग्लास फ्लावर पॉट देखने में काफी दिलचस्प लगते हैं। लेकिन अगर आप अपनी बालकनी में लगे ग्लास फ्लावर पॉट के लुक को बदलना चाहती हैं तो यह काम भी आप आसानी से कर सकती हैं। ज्यादातर घरों में प्लास्टर ऑफ पैरिस (पीओपी ) की उपलब्धता होती है। इसके लिए आप ग्लास फ्लावर पॉट का लुक एनहांस कर सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले हाथों में ग्लव्स पहन लें। इसके बाद एक बाउल में प्लास्टर ऑफ पैरिस लें और उसमें आधा कप पानी डाल लें और गाढ़ा पेस्ट बना लें। इसके बाद इस पेस्ट से फ्वालवर पॉट पर अपने मनपसंद पैटर्न बनाएं। इसके बाद इसे 3-4 घंटे के लिए सुखाने के लिए रख दें। जब पीओपी हार्ड हो जाए तो पैटर्न्स को हाईलाइट करने के लिए उन्हें ब्राइट कलर्स से रंग लें।
इसे जरूर पढ़ें: DIY: घर में बचे हुए साबुन के टुकड़ों से इस तरह आसानी से हैंडवॉश बनाएं
Day 7: पुरानी घड़ी का लुक ऐसे बदलें
अक्सर देखा जाता है कि घर में लगी घड़ियां सालों तक एक ही लुक में नजर आती रहती हैं। बहुत सी घड़ियां गिफ्ट में मिली होती हैं और उन्हें घर से हटाने का भी मन नहीं होता। अगर आप इनके स्टाइल में बदलाव करना चाहती हैं तो इसके लिए भी आप दिलचस्प तरीका अपना सकती हैं। इसके लिए आपको कटलरी प्लेट, प्लास्टिक चम्मचों और फोर्क्स की जरूरत पड़ेगी। सबसे पहले ड्रिलिंग मशीन की मदद से कटलरी प्लेट के बीच का हिस्सा ड्रिल कर लें और एक छेद करके मैटेलिक हिस्से को प्लेट में लगा दें। अब घड़ी के सुइयों वाले आगे के हिस्से को इस हिस्से से जोड़ दें। इसमें आप फोर्क्स और स्पून्स को फिट करने के लिए ड्रिल करें और उसमें नंबरों वाली जगह पर इन्हें सीक्वेंस में फिट कर दें।
Day 8: Coasters इस तरह बनेंगे खूबसूरत
घर में रहते हुए महिलाएं दिन में कई बार चाय पीना पसंद करती हैं। अगर आप चाय पीने के एक्सपीरियंस को एक्साइटिंग बनाना चाहती हैं तो चाय ढंकने के लिए इस्तेमाल होने वाले Coasters पर भी आप अपनी क्रिएटिविटी आजमा सकती हैं। इस काम में आप सूखे हुए फूल और पत्तियों का खूबसूरती से इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आपको सूखे हुए फूल-पत्तियों के साथ Clear glue, कैंची, क्लियर नेल पॉलिश और व्हाइट पेंट की जरूरत पड़ेगी। Coasters सजाने के लिए सबसे पहले उसे अपने मनपसंद रंग में कलर कर लें। इसके बाद उस पर सूखे हुए फूल अरेंज कर लें। अब क्लियर ग्लू की मदद से एक-एक हिस्से को सावधानी से चिपका लें। जब फूल और पत्तियां चिपक जाएं तो आप उस पर क्लियर नेल पॉलिश की एक लेयर लगाएं। इसे सूखने के लिए छोड़ दें। एक घंटे बाद इस पर क्लियर नेल पॉलिश की दूसरी लेयर लगाएं।
इसे जरूर पढ़ें: Diy: पुरानी बेड शीट्स का इन 5 तरीकों से करें बढ़िया इस्तेमाल
Day 09: फोन के कवर को बनाएं स्टाइलिश
चाहें देश और दुनिया की जानकारी पानी हो या फिर अपने दोस्तों और प्रियजनों से कॉन्टेक्ट करना हो, अक्सर ये सभी काम महिलाएं स्मार्टफोन पर ही कर रही होती हैं। घर पर फुर्सत के वक्त का इस्तेमाल आप स्मार्टफोन के कवर को स्टाइलिश लुक देने में भी कर सकती हैं। इसके लिए आप घर पर पड़ी वेल्वेट फेब्रिक का इस्तेमाल कर सकती हैं। खासतौर पर अपहोल्स्ट्री में इसका काफी इस्तेमाल होता है। वेल्वेट के इस्तेमाल से आपके फोन का लुक अट्रैक्टिव नजर आएगा। फोन का वेल्वेट कवर बनाने के लिए आप सबसे पहले फोन के आकार का वेल्वेट क्लोथ कट कर लें। इस दौरान कैमरे और स्पीकर आदि के लिए बने होल्स के आकारों का ध्यान रखते हुए इन हिस्सों को भी कट कर लें। कपड़े के किनारे बिल्कुल स्मूद होने चाहिए ताकि आपका वेल्वेटी कवर को अच्छी फिनिश मिले। अब पुराने फोन कवर पर रबर सॉल्यूशन की एक पतली लेयर लगाएं और ब्रश के माध्यम से उसे फैलाएं। इसके बाद वेल्वेटी कपड़े को इस पर चिपका दें। किनारों पर वेल्वेट पूरी तरह से चिपक जाए, इसके लिए इस पर कोई भारी सामान रख दें और दो-तीन घंटों के लिए सूखने दें।
Day 10: नेम प्लेट को ऐसे दें क्लासी लुक
घर पर लगी नेम प्लेट अगर खूबसूरत हो तो जाहिर है कि उससे घर में रहने वालों की शान और भी ज्यादा बढ़ जाती है। ज्यादातर घरों में लगी नेमप्लेट कुछ साल बाद पुरानी पड़ जाती है, जिससे उस घर में रहने वालों के बारे में भी लोग बहुत ज्यादा नहीं सोचते। तो क्यों ना घर पर फुर्सत के लम्हों में नेम प्लेट को आकर्षक बनाया जाए। नेम प्लेट की सजावट के लिए आपको रबर सॉल्यूशन, पुरानी नेम प्लेट और क्लियर नेल पॉलिश की जरूरत पड़ेगी। सबसे पहले पुरानी नेम प्लेट को denatured alcohol की मदद से साफ कर लें। इसके बाद इस नेम प्लेट पर शाइन लाने के लिए क्लियर नेल पॉलिश का एक कोट लगाएं। इसके बाद अपने नाम की स्पेलिंग के हिसाब से उस पर scrabble tiles रखें और उन्हें क्लियर ग्लू से चिपका दें। इसके बाद आधे घंटे के लिए नेम प्लेट को सूखने के लिए छोड़ दें। नेम प्लेट का लुक बदल दाने के बाद यकीकन उसे बार-बार देखने का मन करेगा।
इसे जरूर पढ़ें:DIY: पुरानी कांच की बोतलों से इस तरह बढ़ाएं घर की खूबसूरती
Day 11. पर्दों को करें अपग्रेड
वार्डरोब में ऐसी कई वाइब्रेट साड़ियां होती हैं, जिन्हें महिलाएं नहीं पहनतीं। इन साड़ियों से आप अपने घर के पर्दों को नया लुक दे सकती हैं। इनसे आपकी पुरानी साड़ियां भी काम में आ जाएंगी और पुराने पर्दों का भी बेहतर इस्तेमाल हो जाएगा। इसके लिए सबसे पहले पुराने पर्दे के आकार के अनुसार साड़ी को कट कर लें। अब साड़ी के कटे हुए टुकड़े को पर्दे पर रखें और उस पर समान रंग वाले धागे से तुरपाई कर लें। पर्दे के किनारे के हिस्से पर मजबूत जोड़ के लिए डबल या ट्रिपल सिलाई भी कर सकती हैं। सिलाई हो जाने के बाद पर्दों पर प्रेस कर लें और उसके बाद उन्हें टांग दें। आप पाएंगी कि अपनी साड़ियों से बने इन पर्दों से आपका कमरा पूरी तरह से खिल गया है। साड़ी से तैयार ये पर्दे बाजार के रेडीमेड कपड़ों की तुलना में आपको कहीं ज्यादा स्पेशल लगेंगे।
Day 12. चप्पलों को बनाएं खूबसूरत
अगर आप अपनी चप्प्लों को स्टाइलिश लुक देना चाहती हैं तो आप उन्हें कई तरीकों से डेकोरेट कर सकती हैं। अगर आप पुराने कपड़ों से चप्पल को फ्लफी लुक देना चाहती हैं तो इसके लिए सबसे पहले दो अलग-अलग रंगों वाले फैब्रिक लें, जैसा कि तस्वीर में दिखाया गया है और उसकी लंबी स्ट्राइप्स काट लें, जिनसे चप्पल पर गांठ बांधी जा सके। इसके बाद पिंक कलर वाले फैब्रिक से चप्पल के स्ट्रैप पर गांठ बांदें और गांठ को ऊपर की तरफ ही रखें। इसके बाद दूसरे रंग वाले फैब्रिक से इसी तरह की गांठ बांधें। जब चप्प्ल का स्ट्रैप इन फैब्रिक से पूरी तरह से कवर हो जाए, तब आप इन फैब्रिक पर बीच में सिलाई करके इन्हें आपस में जोड़ लें। आपकी स्ट्राइप्स जितना ज्यादा चौड़ी होंगी, चप्पल को उतना ही ज्यादा भरा-भरा लुक मिलेगा। इसके अलावा आप अपनी स्लिपर्स को मल्टीकलर्स गुब्बारों, लेस और रिबन्स से भी डेकोरेट कर सकती हैं। अगर आप बुनाई जानती हैं तो आप ऊन से भी अपनी स्लिपर्स के स्ट्रैपल को खूबसूरती से कवर कर उस पर फूल वाले डिजाइन बना सकती हैं।
Day 13: पुरानी कैसेट्स से बनाएं वॉलेट
पुरानी कैसेटों को देखते हुए अक्सर गुजरे जमाने की यादें ताजा हो जाती हैं। लेकिन अब टेक्नोलॉजी पूरी तरह से बदल चुकी हैं। इसीलिए ज्यादातर घरों में पुराने कैसेट किसी बॉक्स या स्टोरी रूम में बंद पड़े ही नजर आते हैं। अगर आपको इन कैसेट्स का लुक अच्छा लगता है तो आप इनसे अपने लिए एक छोटा वॉलेट बना सकती हैं। इसके लिए आपको पुराना कैसेट, स्क्रू ड्राइवर, फैब्रिक, रबर सॉल्यूशन और Zipper की जरूरत होगी। सबसे पहले स्क्रूडाइवर की मदद से कैसेट के भीतर की रील निकाल दें। इसके बाद फैब्रिक को कैसेट के भीतरी हिस्से में चिपका दें। इसके बाद Zipper को बीच वाले हिस्से में लगाएं और इसे सूखने के लिए छोड़ दें। इस छोटे वॉलेट से आप ना सिर्फ पुराने कैसेट को काम में ला सकती हैं, बल्कि अपने लिए एक डिफरेंट लुक वाला वॉलेट तैयार कर सकती हैं।
Day 14: पुराने संदूक को ऐसे दें न्यू लुक
आज भी घरों में पुराने समय में इस्तेमाल होने वाले बहुत से संदूक नजर आते हैं। लोहे के ये संदूक काफी मजबूत होते हैं, लेकिन देखने में ये पुराने से लगने लगे हैं, तो इनको कुशन कवर की मदद से अलग तरीके से डेकोरेट कर सकती हैं। इसके लिए एक पुराना चटख रंग का कपड़ा लें। इसे आपक संदूक के अलग-अलग हिस्सों के आकार के हिसाब से काट लें। इसके बाद रबड़ सॉल्यूशन की मदद से आप इन हिस्सों को संदूक के ऊपरी हिस्से पर चिपकाती जाएं। इसके बाद इसके बाद इसी फैब्रिक से आप इस संदूक का कवर तैयार कर लें। इस कवर से संदूक को ढंक दें और ऊपर से इस पर कुशन सजा दें। आप पाएंगे कि इससे आपके लिविंग रूम की खूबसूरती और भी ज्यादा बढ़ गई है।
Day 15: Knobs को इस तरह काम में लाएं
रंगबिरंगी रस्सियां देखने में काफी आकर्षक लगती हैं। इन रस्सियों को आप होम डेकोर के लिए आसानी से इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर घर में पुराने Knobs पड़े हैं तो आप उन्हें भी इसमें इस्तेमाल कर सकती हैं। अब तीन रस्सियां लें। एक रस्सी में Knob डालें और उसे अन्य दो रस्सियों के साथ चोटी की तरह गूंथ लें। इसके बाद एक और Knob लें और चोटी गूंथने का क्रम दोहराएं। इस तरह तीनों रस्सियों से आप एक लंबी चोटी सी गूंथ लें और उसमें बीच-बीच में Knobs लगा दें। इस तरह आप एक खूबसूरत वॉल हैंगिंग तैयार कर सकती हैं और इसे आप किड्स रूम से लेकर ड्ऱॉइंग रूम या डाइनिंग रूम कहीं भी लगा सकती हैं।
Day 16: पुराने फोटो फ्रेम्स की करें सजावट
घर में लगे फोटो फ्रेम्स अगर पुराने दिखने लगे हैं तो आप उन्हें अपनी क्रिएटिविटीज से नया बना सकती हैं। इसके लिए आप अपने टूटी हुई क्रॉकरी का इस्तेमाल कर सकती हैं। इस तरह का फोटोफ्रेम देखने में बेहद आर्टिस्टिक और खूबसूरत लुक देता है। इसके लिए सबसे पहले
फोटो फ्रेम की सतह को साफ कर लें। इसके बाद एक किनारे से शुरुआत करें और टूटे हुए बोन चाइना के टुकड़ों को फेवी क्विक या हॉट ग्लू की मदद से फोटोफ्रेम पर चिपकाएं। स्टाइलिश लुक चाहती हैं तो टुकड़ों के बीच में बहुत ज्यादा गैप ना रखें। अब यही प्रक्रिया चारों कोनों में दोहराएं। फ्रेम पर क्रॉकरी के टुकड़े चिपकाने के बाद उसे 1 घंटा सूखने के लिए रख दें।
Day 17. ब्रश/पैन स्टैंड को दें न्यू लुक
ज्यादातर महिलाओं के पास पर्ल नेकलेस होते है, जिन्हें वे बहुत ज्यादा पहन चुकी होती हैं। इन पर्ल नेकलेसेस से घर में साधारण से दिखने वाले ब्रश/पैन स्टैंड का लुक बिल्कुल नया बनाया जा सकता है। इसके लिए आपको छोटे और बड़े साइज के पर्ल, रबड़ सॉल्यूशन, व्हाइट पेंट जैसी सामग्री की जरूरत पड़ेगी। सबसे पहले आप अपने ब्रश/पैन स्टैंड को पेंट ब्रश की मदद से सफेद पेंट कर लें। 10-15 मिनट बाद जब यह पेंट सूख जाए तो आप rubber solution की मदद से उस पर छोटे बड़े मोती अपने मन चाहे पैटर्न में चिपका लें। मोतियों के चिपकाने के बाद एक रात के लिए उसे छोड़ दें ताकि मोती अच्छी तरह से स्टैंड पर चिपक जाएं। इस स्टैंड में आप जब अपने ब्रश या पेन-पैंसिल को ऑर्गनाइज करेंगी तो आपको इसे देखना और भी ज्यादा एक्साइटिंग लगेगा।
Day 18: एलईडी लाइट्स से दमक उठेगा शीशा
चाहें बात ड्रेसिंग की हो या फिर मेकअप की, शीशे में अक्सर हम अपने लुक्स को निहारते हैं। जिस शीशे में हम अपना चेहरा रोजाना देखते हैं, उसकी सुंदरता अगर बढ़ जाए तो सोने पर सुहागा हो जाए। आप अपने शीशे पर एलईडी लाइट्स लगाकर उसे और भी ज्यादा खूबसूरत लुक दे सकती हैं। इसके लिए आपको एलईडी स्ट्राइप्स, बैटरी और rubber solution की जरूरत पड़ेगी। इस तरह का शीशा बनाने के लिए सबसे पहले शीशे की लंबाई नाप लें। इसके बाद इसकी लंबाई के हिसाब से एलईडी स्ट्राइप्स ले लें। इसके बाद rubber solution की मदद से आप शीशे के किनारों पर एलईडी की स्ट्राइप चिपकाते जाएं। इसके बाद एलईडी स्ट्राइप के तार को प्लक में कनेक्ट करके बिजली से जोड़ दें या फिर इसे बैटरी से कनेक्ट कर लें। एलईडी लाइट्स से आपका शीशा और भी ज्यादा दमकता हुआ नजर आएगा।
Day 19: फ्रूट बास्केट को ऐसे सजाएं
हेल्दी और एनर्जेटिक रहने के लिए फलों का सेवन रोजाना किया जाता है। इस फ्रूट बास्केट को आप अपने क्रिएटिव आइडिया से न्यू लुक दे सकती हैं। अगर आपके पास टूटे हुए martini glass हैं, तो उन्हें आप इसकी सजावट के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं। दिलचस्प बात ये है कि फ्रूट बास्केट को सजाने का यह तरीका बहुत आसान है। इसके लिए सबसे पहले सैंड पेपर की मदद से martini के टुकड़ों के धारदार किनारों को स्मूद बना लें, ताकि उसे बास्केट में जोड़ा जा सके। इसके बाद फ्रूट बास्केट के भीतरी हिस्से में ये टुकड़े rubber solution की मदद से जोड़ें। अब इसे एक घंटे के लिए सूखने के लिए रख दें और एक घंटे बाद rubber solution की एक और लेयर से मार्टिनी के जोड़ को मजबूत कर दें। इससे आपका बास्केट भीतर से ग्लो करता नजर आएगा और इसकी खूबसूरती देखते हुए आपको फ्रूट्स खाना भी याद रहेगा।
Day 20: ज्वैलरी बॉक्स की करें सजावट
घर में कई तरह की पुरानी सजावटी चीजें पड़ी रहती हैं, जिन्हें किसी काम में नहीं लिया जाता। अगर इनसे अपने ज्वैलरी बॉक्स की सजावट कर दी जाए तो उसकी सुंदरता देखते ही बनती है। इसके लिए आपको पैटर्न वाले tapestry fabric या ribbon की जरूरत पड़ेगी, साथ ही एंब्रॉएड्री वाले धागे, सुई, पेन और पेपर की भी आवश्यकता होगी। सबसे पहले पेपर पर ज्वैलरी बॉक्स का नाप ले लें और उसके बाद उसके आकार के हिसाब से tapestry fabric पर निशान लगा लें, ताकि उसे पूरी तरह से कवर किया जा सके। ज्वैलरी बॉक्स का कवर जितना बड़ा हो, उससे टेपेस्ट्री फैब्रिक को 2 इंच कम ही रखें। आपको यह फैब्रिक सिर्फ ज्वैलरी बॉक्स के ऊपरी हिस्से में ही लगाना है। इसके बाद चेन स्टिच या सिंधी कढ़ाई की मदद से किनारों पर डिजाइन बना लें। अगर आप कंट्रास्टिंग कलर्स वाले एंब्रॉएड्री के धागों का इस्तेमाल करेंगी तो यह देखने में और भी ज्यादा खूबसूरत लगेगा। इसके बाद rubber solution की मदद से tapestry fabric को ज्वैलरी बॉक्स के ऊपरी हिस्से पर चिपका दें। इस बात पर ध्यान दें कि किनारे ठीक तरह से चिपक गए हों।
Day 21: सोप डिस्पेंसर को दें आकर्षक लुक
आजकल हाथों को साफ-सुथरा रखने के लिए बार-बार साबुन का इस्तेमाल किया जा रहा है। तो क्यों ना अपने सोप डिस्पेंसर को भी खूबसूरत लुक दे दिया जाए? अपने सोप डिस्पेंसर को आप जूट की रस्सी से ब्यूटिफुल लुक दे सकती हैं। इसके लिए खाली डिस्पेंसर लें और उस पर हॉट ग्लू लगाकर ब्रश की मदद से फैला लें। इसके बाद इस पर जूट की रस्सी लपेटना शुरू करें। रस्सी लपेटने के दौरान हर लेयर पर हॉट ग्लू लगाते जाएं। इस दौरान इस बात का भी ध्यान रखें कि रस्सियां आपस में उलझें नहीं।
सजावट के ये सभी तरीके बेहद आसान हैं और इन्हें करने में आपको मजा भी आएगा। इनमें लगने वाला सामान भी आप आसानी से जुटा सकती हैं, ज्यादातर सामान घर में आमतौर पर उपलब्ध रहता है। हर दिन ये क्राफ्ट आजमाएं और अपने घर के कोने-कोने को खूबसूरत लुक दें। इस काम में अपने बच्चों और परिवार के अन्य सदस्यों को भी शामिल करें। तीन हफ्ते की यह एक्टिविटी करते हुए आप ना सिर्फ बहुत कुछ सीखेंगी, बल्कि घर के पुराने सामानों का अच्छा इस्तेमाल कर अपने घर के डेकोर को भी नये जैसा बना देंगी।
Image Courtesy: pinterest, scrolltoday, thecraftygentleman
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों