herzindagi
loan prepayment rules penalty and charges

समय से पहले पूरा लोन चुकाना समझदारी या नादानी? जान लीजिए सच्चाई

जब हम लोन लेते हैं, तो हमारे दिमाग में हमेशा बना रहता है कि जल्दी से जल्दी लोन की रकम को चुकाकर आजादी मिल सके। कई बार निर्धारित समय से पहले लोन चुका भी दिया जाता है, लेकिन बैंक लोन प्रीपेमेंट पर भी पेनल्टी लगा देता है। 
Editorial
Updated:- 2025-02-11, 16:11 IST

जहां पहले जमाने में बैंक से लोन लेने को बोझ समझा जाता था, वहीं महंगाई के दौर में लोग फाइनेंशियल जरूरतों को पूरा करने के लिए बैंकों से लोन ले रहे हैं। आजकल लोगों को लोन लेना ज्यादा कंफर्टेबल लगता है, क्योंकि हर महीने उनके बैंक अकाउंट से एक निश्चित राशि कटती रहती है। आमतौर पर लोग कार लोन, पर्सनल लोन और भी कई तरह के लोन बैंक से लेते हैं और अब बैंक भी आसानी से लोन देने लगे हैं। इसके अलावा, जब हम होम लोन लेते हैं, तो इसे चुकाने के लिए सबसे ज्यादा समय लगता है। 

कई बार लोग लोन को निर्धारित समय से पहले चुका देते हैं, लेकिन बैंक लोन जल्दी चुकाने के लिए पेनल्टी भी लगाता है। आमतौर पर, समय से पहले लोन चुकाने वालों के लिए यह सिरदर्द बन जाता है। आज हम इस आर्टिकल में लोन प्रीपेमेंट फीस क्या है, उसके प्रकार और फायदे-नुकसान के बारे में बताने वाले हैं। 

लोन प्रीपेमेंट क्या है?

कुछ बैंक लोन चुकाने वालों को लोन की रकम चुकाने के निर्धारित टाइम पीरियड से पहले अपने लोन को चुकाने की सुविधा प्रदान करते हैं। लोन प्रीपेमेंट आप हाफ या फुल दोनों रूप में कर सकते हैं। 

लोन प्रीपेमेंट पेनल्टी क्या है?

Loan pre payment penalty

प्रीपेमेंट फीस, जिसे प्रीपेमेंट पेनल्टी के रूप में जाना जाता है। यह पेनल्टी उन लोगों पर लगाई जाती है, जो तय की गई लोन चुकाने की अवधि से पहले अपने लोन का पेमेंट करते हैं। इसे विशेष तौर पर, बैंकों को इंटरेस्ट इनकम के नुकसान की भरपाई करने के लिए डिजायन किया गया है। इन्हें होम लोन, कार लोन,पर्सनल लोन समेत विभिन्न तरह के लोन पर लागू किया जा सकता है। 

जब आप लोन को जल्दी चुकाने के लिए कुछ एक्स्ट्रा पेमेंट्स या केवल मूलधन का पेमेंट करते हैं, तो आमतौर पर प्रीपेमेंट पेनल्टी लागू नहीं होती है। अधिकांश बैंक आपको बिना किसी पेनल्टी के हर साल लोन बैलेंस अमाउंट का 20 फीसदी तक चुकाने की छूट देते हैं। हालांकि, यह पेनल्टी तब लागू होती है, जब आप लोन के बड़े अमाउंट को एक साथ चुकाते हैं। 

इसे भी पढ़ें - लोन चुकाने के बाद जरूर कर लें ये 5 काम, वरना बैंकों के काटने पड़ेंगे चक्कर

प्रीपेमेंट पेनल्टी के प्रकार

सॉफ्ट प्रीपेमेंट पेनल्टी

यह पेनल्टी तब लागू होती है, जब लोन के शुरुआती सालों के दौरान आप पूरा या आंशिक रूप से लोन चुकाते हैं। अगर प्रॉपर्टी बेचते हैं, तो आमतौर पर पेनल्टी नहीं लगाई जाती है। उदाहरण के तौर पर, अगर 5 साल का फिक्स्ड-रेट लोन है और आपने इसे 3 सालों के भीतर चुकाने का फैसला किया है, तो आपके रिमेनिंग लोन बैलेंस का 2 फीसदी पेनल्टी देना पड़ सकता है। हालांकि, अगर आप प्रॉपर्टी बेचते हैं और फिर लोन की रकम को चुकाते हैं, तो आपसे कोई पेनल्टी नहीं ली जाएगी। 

हार्ड प्रीपेमेंट पेनल्टी

मान लीजिए आपने 7 साल का फिक्स्ड रेट लोन लिया हुआ है। अगर आप 4 साल बाद अपने लोन की पूरी रकम को चुकाने का फैसला लेते हैं, तो आपको रिमेनिंग अमाउंट पर 3 फीसदी पेनल्टी देनी होगी। अगर आपके लोन पर अभी भी 2 लाख रुपये बकाया है, तो आपको पेनल्टी 6,000 रुपये देनी होगी। हालांकि, अगर आप घर बेचकर लोन की रकम को चुकाते हैं, तो आपको केवल 1,000 रुपये की पेनल्टी देनी होगी। 

लोन प्रीपेमेंट पेनल्टी से कैसे बचें?

  • बैंकों के साथ बातचीत करके प्रीपेमेंट पेनल्टी को छोड़ने का अनुरोध कर सकते हैं। वहीं, कुछ बैंक इसे माफ भी कर देते हैं।
  • लोन एप्लीकेशन भरते समय प्रीपेमेंट पेनल्टी के बारे में बैंक से जरूर पूछ लें, इसके बाद ही सिग्नेचर करें। 

इसे भी पढ़ें - अगर लोन लेने वाले की हो जाए मौत, तो बैंक किससे पैसा वसूलता है? जानें नियम

लोन प्रीपेमेंट के फायदे

loan prepayment penalty

  • जब आप तय समय से पहले लोन की रकम को चुका देते हैं, तो आप ब्याज बचा लेते हैं।
  • निर्धारित समय से पहले लोन का भुगतान करने से आपका क्रेडिट स्कोर बढ़ जाता है। 
  • जब आपके पास हाई क्रेडिट स्कोर होता है, तो आप कार, बिजनेस और एजुकेशन लोन आसानी से ले सकते हैं।
  • समय से पहले लोन चुकाने पर आपको लेट पेमेंट करने वाले जुर्माने से निजात मिल जाती है। 

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - freepik 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।