मुसीबत में Bank देता है लोन, पर बैंकों को कौन देता है कर्ज? जान लें यहां

पैसों की जरूरत जब भी होती है, तो लोग बैंक लोन का सहारा लेते हैं। बेटी की शादी करनी हो या फि घर व प्रॉपर्टी लेना, इन कामों में बड़े अमाउंट की जरूरत होती है। ऐसे में, बैंकों से आसानी से आप लोन तो ले लेते हैं, पर क्या कभी सोचा है कि आखिर बैंक के पास कर्ज देने के लिए इतने सारे पैसे आते कहां हैं। चलिए आज हम आपको बताते हैं।
Bank Loan Facts

बैंकों में आपने देखा होगा हर दिन लोन लेने के लिए लंबी-लंबी लाइनें लगी होती हैं। घर बनाने से लेकर बिजनस और पढ़ाई, शादी, गाड़ी खरीदने समेत कई अन्य कामों के लिए बैंक लोन देती है। इसके लिए सरकारी और गैर सरकारी दोनों तरह के बैंक भारत में मौजूद हैं। लेकिन क्या आपको ये पता है कि जब बैंकों को वित्तीय मदद या कर्ज की आवश्यकता होती है, तो वह कहां से बड़ी राशि का जुगाड़ करता है? अगर नहीं जानते हैं तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि बैंक आम पब्लिक को कर्ज देने के लिए बड़ी राशि कहां से जुटाता है। बैंकों को कौन देता है कर्ज और यह उसकी पूर्ति कैसे करता है।

बैंक के पास कर्ज देने के लिए कहां से आते हैं पैसे?

bank loan

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया या अन्य मौद्रिक संस्थानों से उधार लेते हैं। आइए समझते हैं कि बैंकों को कर्ज कौन देता है और यह प्रक्रिया कैसे काम करती है। बैंक से लोग या संस्थाएं लोन इसलिए लेते हैं, क्योंकि यह उन्हें उनके वित्तीय लक्ष्यों को हासिल करने में मदद करता है।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से मिलती है मदद

भारतीय बैंकों को सबसे बड़ा सहारा रिजर्व बैंक से मिलता है। बैंक के फंड्स की आपूर्ति करने के लिए RBI के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के तहत कर्ज मिल जाता है। बैंक, RBI से अल्पकालिक कर्ज लेते हैं और इसके बदले बॉन्ड या सिक्योरिटीज गिरवी रखते हैं।

अन्य बैंकों से मिलते हैं पैसे

Bank Loan system in details

बैंक एक-दूसरे को भी कर्ज देते हैं। यह प्रक्रिया इंटरबैंक मार्केट के तहत होती है। जब एक बैंक के पास अधिक नकदी होती है और दूसरे को जरूरत होती है, तो वे अल्पकालिक उधार देते हैं।

विदेशी संस्थान और बाजार के जरिए जुटाता है पैसा

बड़े बैंक अंतरराष्ट्रीय संस्थानों, जैसे विश्व बैंक या अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से भी सहायता लेते हैं। इसके अलावा, बैंक फॉरेन बॉन्ड मार्केट में बांड जारी करके पैसा जुटा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-ईपीएफ अकाउंट नॉमिनेशन अपडेट करने का यह रहा आसान प्रोसेस, बस फॉलो करने होंगे ये स्टेप्स

जनता से जमा राशि का मिलता लाभ

बैंकों की आय का मुख्य स्रोत उनकी जमा राशि है। बचत खातों, फिक्स्ड डिपॉजिट और अन्य निवेश योजनाओं के माध्यम से बैंक फंड्स इकट्ठा करते हैं और इसे ही आम लोगों को जरूरत पड़ने पर लोन के रूप में देते हैं।

इसे भी पढ़ें-क्या आपको पता है क्रेडिट कार्ड से बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करने का यह आसान तरीका? कुछ ही मिनट में हो जाएगा काम

शेयर बाजार और डिबेंचर

share market

बैंक अपनी वित्तीय स्थिति मजबूत करने के लिए शेयर बाजार में शेयर या डिबेंचर जारी करते हैं, जिससे उन्हें निवेशकों से पूंजी मिलती है। इस तरीके से बैंक को बड़ी राशि जुटाने के कई सोर्स हैं।

इसे भी पढ़ें-पहली बार करने जा रहे हैं SIP में इन्वेस्ट, तो अपनाएं 7-5-3-1 रूल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP