फिल्मों में आपने कई खूबसूरत एक्ट्रेसेस देखी होंगी लेकिन क्या आपको पता है कि ऐसी कई भारतीय महिला क्रिकेटर्स हैं जिनकी खूबसूरती किसी एक्ट्रेस से काम नहीं है। सोशल मीडिया इन महिला खिलाड़ियों के कई सारे फैंस भी हैं जो उनकी फोटो पर दिल खोलकर कमेंट करते हैं। तो चलिए जानते हैं इन 5 खूबसूरत भारतीय महिला क्रिकेटर्स के बारे में।
1)स्मृति मंधाना
भारतीय महिला क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना बेहद खूबसूरत हैं। स्मृति मंधाना को कई लोग नेशनल क्रश भी कहते हैं। सोशल मीडिया पर वह कई सारी फोटोज शेयर करती रहती हैं जिनपर लोग जमकर कमेंट भी करते हैं।
इससे यह तो साबित होता है कि स्मृति मंधाना सिर्फ खेल के मैदान में ही अपने फैंस का दिल नहीं जीतती हैं बल्कि खेल मैदान के बाहर भी उनकी फैन फॉलोइंग बहुत अधिक है। आपको बता दें कि स्मृति को अर्जुन अवॉर्ड भी मिल चुका है और क्रिकेट के अलावा उन्हें खाना बनाने की भी शौक है।
इसे भी पढ़ें: भारत की मिताली राज ने क्रिकेट के क्षेत्र में कायम की मिसाल, जानें क्या है पूरी खबर
2)हरमनप्रीत कौर
View this post on Instagram
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर बेहद खूबसूरत हैं और वह किसी मॉडल से कम नहीं लगती हैं। जब हरमनप्रीत छोटी थी तो उनकी रूचि क्रिकेट में ज्यादा और पढ़ाई में कम थी तो उनके माता-पिता उसे एक छोटे बच्चे के रूप में क्रिकेट खेलने से ज्यादा उनको पढाई करने के लिए बोलते थे।
किसी भी अन्य माता-पिता की तरह उन्होंने भी उसे क्रिकेट खेलने तक सीमित करने की कोशिश की गई लेकिन फिर भी उन्होंने अपने सपने को पूरा किया।
3)तानिया भाटिया
View this post on Instagram
विकेटकीपर तानिया भाटिया ने अपनी विकेट कीपिंग में एक अलग ही पहचान बनाई है।(देर आए दुरुस्त आए BCCI, पर अभी भी महिला क्रिकेट टीम की लंबी जंग है बाकी) आपको बता दें कि वह सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और फैंस भी उन्हें बेहद पसंद करते हैं। आपको बता दें कि बचपन में चार साल की उम्र में तान्या ने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था।
तानिया को बचपन में खेलते देख उनके पिता ही तानिया को क्रिकेट एकेडमी लेकर गए थे लेकिन शुरू में तानिया की मां और रिश्तेदार इस बात से खुश नहीं थे पर क्रिकेट एकेडमी से उनके क्रिकेट करियर की शुरुआत हुई।
इसे भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर वायरल हुए ये वीडियोज दिखाते हैं कि 'म्हारी छोरियां छोरों से कम नहीं'
4)हरलीन देओल
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी हरलीन देओल ने भी अपनी खास पहचान बनाई हुई है। वह बेहद सुदंर लगती हैं और उनके ड्रेसिंग सेंस और स्टाइल की लोग जमकर तारीफ भी सोशल मीडिया पर करते रहते हैं।
इनके सभी के अलावा भी कई खूबसूरत भारतीय महिला क्रिकेटर्स भी हैं जिनके लोग दिवाने हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों