herzindagi
which are the cheapest schools in india

Cheapest Schools In India: सिर्फ 25 रुपये में भारत के इन सस्ते स्कूलों में करवा सकती हैं आप अपने बच्चे का एडमिशन

<strong>Cheapest Schools:</strong> माता-पिता चाहते हैं कि उनके बच्चे को बहुत अच्छी शिक्षा मिले और वह महंगे स्कूल या कॉलेज में अपने बच्चे का एडमिशन करवा देते हैं। भारत के कुछ स्कूल ऐसे भी हैं जिनकी फीस बहुत कम है।
Editorial
Updated:- 2023-09-05, 17:49 IST

छोटे बच्चों का जब स्कूल में एडमिशन करवाना होता है तो माता-पिता कई स्कूलों के बारे में जानकारी हासिल करते हैं। ज्यादातर माता-पिता यह सोचते हैं कि बच्चों को महंगे से महंगे स्कूल में अगर पढ़ाएंगे तो वहां उनके बच्चे बहुत कुछ सीखेंगे लेकिन आज हम आपको ऐसे स्कूलों के बारे में बताएंगे जहां पर फीस बहुत कम है और वहां पढ़ाई भी सही तरह से होती है। चलिए इन भारतीय स्कूलों के बारे में आपको बताते हैं। 

1) जवाहर नवोदय विद्यालय 

cheapest schools in india

नवोदय विद्यालय की वेबसाइट के अनुसार, पंजाब, हरयाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, झारखंड, छत्तीसगढ़ और चंडीगढ़ में स्थित नवोदय विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को यूनिफॉर्म फीस के तौर पर 3000 रुपये सालाना भरनी होती है। वहीं, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, लद्दाख, उत्तर-पूर्व क्षेत्र और हिमाचल प्रदेश में यूनिफॉर्म फीस 3,360 रुपये सालाना होती है। नवोदय विद्यालय समिति की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने बच्चे के एडमिशन की पूरी जानकारी हासिल कर सकती हैं।

नवोदय विद्यालय में एक साल की मेस की फीस 16,668 रुपये है और  (वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें)इस स्कूल में कक्षा 9 से 12वीं तक के छात्रों को 600 प्रति माह फीस सबमिट करनी होती है। इस स्कूल में क्लास के अनुसार फीस अलग-अलग होती है। 

 इसे भी पढ़ेंः बच्चों के लिए स्कूल का टिफिन खरीदते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान

2)केंद्रीय विद्यालय संगठन

केंद्रीय विद्यालय भारत सरकार के अधीन केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से संबंधित स्कूल हैं। इस स्कूल में क्लास के अनुसार फीस अलग-अलग होती है। इस स्कूल में पहली क्लास से लेकर 8वीं क्लास तक के बच्चों की ट्यूशन फीस नहीं होती है। वहीं 9वीं और दसवीं के बच्चों की 200 रुपये और 11वीं-12वीं के कॉमर्स और आर्ट्स स्टूडेंट्स की फीस 300 रुपये फीस सबमिट करनी होती है। बात करें 11वीं-12वीं के फीस की तो साइंस स्ट्रीम स्टूडेंट्स की फीस 400 रुपये महीने होती है। 

इसे भी पढ़ेंःइन स्टडी हैक्स को करेंगे फॉलो, तो पढ़ने में नहीं होगी कोई परेशानी

3)सैनिक स्कूल

इस स्कूल की परीक्षा हर साल एनटीए के द्वारा आयोजित की जाती है। यह स्कूल अपनी बेहतर एजुकेशन सिस्टम और अनुशासन के लिए भारत में जाना जाता है। भारत में कई सैनिक स्कूल हैं और इन सैनिक स्कूलों की सालाना फीस 50,000 रुपये से लेकर 1,00,000 रुपये के आसपास होती है। इस स्कूल में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता है। 

तो ये थे वो सभी स्कूल जहां पर फीस बहुत कम है। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

 

 

image credit- freepik 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।