बच्चों की सफेद स्पोर्ट्स यूनिफॉर्म पर दाग-धब्बे लगना आम बात होती है। ऐसे में इस दाग को निकालना काफी ज्यादा मुश्किल हो जाता है। कई बार हम दाग निकालने के चक्कर में कपड़े को काफी ज्यादा रगड़ते है ऐसे में कपड़े फट जाते है लेकिन सफेद स्पोर्ट्स यूनिफॉर्म साफ नहीं होते हैं। तो चलिए जानते है आसान तरीके से कैसे साफ करें सफेद यूनिफॉर्म।
बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल
आप अपने कपड़े को साफ करने के लिए बेकिंग सोडा का भी इस्तेमाल कर सकते है। खाना बनाने के अलावा बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कई चीजों में किया जाता है। कपड़े पर कितना भी जिद्दी दाग लगा हो, बेकिंग सोडा उसे आसानी से निकाल देता है। कपड़े धोने से पहले आप एक चम्मच बेकिंग सोडा को पानी में डाल दें। अब उसमें कपड़े डाले और आधे घंटे तक कपड़ो को भिगोकर रख दें।
ब्लीचिंग पाउडर से करें साफ
स्कूल के स्पोर्ट्स यूनिफॉर्म से दाग को हटाने के लिए आप ब्लीचिंग पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकते है। आपको ब्लीचिंग पाउडर ठंडे पानी में मिलाना है इसके बाद इसे आप 15 मिनट के लिए छोड़ दें। बाद में नार्मल पानी से इसे धो दें। ऐसा करने से दाग निकल जाएंगा।
इसे भी पढ़ें:गंदे और मैले सफेद कपड़ों को चमकाने के आसान तरीके
सिरके का करें इस्तेमाल
सफेद यूनिफॉर्म को साफ करने के लिए सिरके का इस्तेमाल कर सकते हैं। यूनिफॉर्म पर लगे दाग वाले हिस्से पर एक से दो चम्मच सिरका को डालकर लगभग 10 मिनट के लिए छोड़ दें। करीब 10 मिनट बाद क्लीनिंग ब्रश से इसे साफ कर दें।
टूथपेस्ट का करें उपयोग
सफेद स्कूल केस्पोर्ट्सयूनिफॉर्म को साफ करने के लिए टूथपेस्ट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। दाग वाले हिस्से पर टूथपेस्ट को लगाकर लगभग 5 मिनट के लिए छोड़ दें। 5 मिनट बाद क्लीनिंग ब्रश या हाथों से रगड़कर साफ कर लें एयर पानी से धो लें। आपके कपड़े पर लगा हुआ दाग आसानी से निकल जाएंगा।
इसे भी पढ़ें:अगर मशीन में धोने के बाद भी कपड़े होते हैं गंदे तो अपनाएं यह आसान टिप्स
नेल पेंट रिमूवर का कर सकते है इस्तेमाल
आप लगे हुए दाग को निकालने के लिए नेल पेंट रिमूवर का भी इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं। दाग वाले हिस्से पर नेल पेंट रिमूवर को डालकर लगभग 5 मिनट के लिए छोड़ दें। कुछ मिनट के बाद इसे साफ करें। फिर साफ पानी से धो लें। इससे भी आपके कपड़ो पर लगे दाग निकल जाएंगे।
हमें उम्मीद है यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। इसे लाइक और शेयर करें और ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों