बच्चों की स्कूल ड्रेस का रंग सफेद होता है। इस रंग पर आसानी से दाग लग जाते है, जिसे छुड़ाना काफी मुश्किल होता है। खासकर गर्मी के दिनों में सफेद रंग का कपड़ा काफी जल्दी गंदा हो जाता है। ऐसे में चलिए जानते हैं कैसे आप बच्चों के स्कूल के कपड़े पर लगे पीले दाग को आसानी से साफ कर सकते हैं।
नींबू का करें इस्तेमाल
नींबू केवल खाने-पीने की चीजों में ही इस्तेमाल नहीं होता बल्कि नींबू की मदद से आप काफी कुछ कर सकते हैं। जैसे नींबू का इस्तेमाल से आप अपने सफेद कपड़े पर लगे दाग को आसानी से साफ कर सकते हैं। नींबू को दाग लगे हिस्से पर रगड़े। इससे भी दाग निकल जाती हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें-जल्दी खराब नहीं होंगे मीट और चिकन, फ्रिज में ऐसे करें स्टोर
बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल
बेकिंग सोडा का इस्तेमाल खाना बनाने के साथ कपड़े पर लगे दाग को भी आसानी से साफ कर सकते हैं। इसके लिए आप पानी में एक चम्मच बेकिंग सोडा को मिलाएं और अपने पीले हो चुके कपड़ों को उसमें भिगो दें। कुछ छंटे बाद कपड़ो पर लगा पीला दाग अपने आप साफ हो जाएंगा।
ब्लीचिंग पाउडर का करें इस्तेमाल
ब्लीचिंग पाउडर से भी आप पीले हुए कपड़े को आसानी से साफ कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने कपड़ो को करीब 15 मिनट के लिए ठंडे पानी में ब्लीचिंग पाउडर के साथ भिगों दें। बाद में कपड़ों को धो दे।
इसे ज़रूर पढ़ें-किचन की ऑयली और चिपचिपी कैबिनेट की सफाई के लिए अपनाएं ये 3 टिप्स
सूरज की रोशनी
अगर आप अपने कपड़ो को घर में सुखाते हैं तो आपके कपड़े पीले हो सकते हैं। इसलिए हरमेशा अपने कपड़े को धूप में सुखाना चाहिए। बता दें केवल सफ़ेद कपड़ा पर लगा पीला दाग ही नहीं बल्कि सूरज की तेज रोशनी सभी कपड़ों के दाग को फीका करने के लिए काफी है। इससे आपको दो फायदे हो जाएंगे। एक तो कपड़ों से जिद्दी रंग हट जाएगा और साथ ही साथ कपड़ों की दुर्गंध भी दूर होगी।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों