एक टीचर और स्टूडेंट के बीच का रिश्ता दुनिया के सबसे खूबसूरतरिश्तों में से एक होता है। आज कोचिंग देना बेशक एक करियर ऑप्शन बन गया है लेकिन कुछ टीचर्स के लिए बच्चों को शिक्षा देना ही सबकुछ होता है।
इन दिनों बिहार के एक ट्यूशन टीचर की कहानी सोशल मीडिया पर छाई हुई है। कारण है उनका विद्यार्थियों को मात्र 1 रुपए में कोचिंग देना। ऐसे में लोगों के मन में उनसे जुड़े तरह-तरह के सवाल आ रहे हैं। आइए जानते हैं उनके बारे में विस्तार से।
कौन है यह टीचर?
1 रुपए में शिक्षा देने वाले इस टीचर का नाम रजनीकांत श्रीवास्तव है। वह बिहार के रोहतास जिले के रहने वाले हैं और लगभग 15 साल से जरूरतमंद बच्चों को पढ़ाई करा रहे हैं।
फीस में सिर्फ 1 रुपए क्यों लेते हैं?
भारत में हर वर्ग के लोग रहते हैं। ऐसे में बहुत से बच्चों के लिए फीस देना मुमकिन नहीं है। इसी को देखते हुए रजनीकांत श्रीवास्तव ने बच्चों को 1 रुपए की फीस में कोचिंग देने का फैसला लिया है। वह कोचिंग में हर उस बच्चे को पढ़ाते हैं जो पढ़ने की इच्छा रखता है लेकिन फीस देने में असर्मथ है।
इसे भी पढ़ेंःइन स्टडी हैक्स को करेंगे फॉलो, तो पढ़ने में नहीं होगी कोई परेशानी
ढेर सारे बच्चों को बना चुके हैं इंजिनियर
रजनीकांत श्रीवास्तव सर बच्चों की कोचिंग देकर अभी तक ढेर सारे बच्चे इंजिनियर बन चुके हैं। यही कारण है कि लोग सोशल मीडिया पर उनकी बहुत तारीफ कर रहे हैं।
जानें रजनीकांत श्रीवास्तव सर के बारे में
कहते हैं कि हमारे हालात हमें सब कुछ सिखा देते हैं। रजनीकांत सर के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। उनके पिता का निधन सालों पहले हो गया था। ऐसे में उन्होंने सारी जिम्मेदारी लेकर ऑटो चलाना शुरू किया और घर को संभाला।
इसी दौरान उनको पढ़ाई की एहमियत पता चली और उन्होंने लगन लगाकर पढ़ना शुरू किया। 2004 में उन्होंने आईआईटी के एंट्रेस एग्जाम की तैयारी की लेकिन इस दौरान उनको स्वास्थ्य में गिरावट का सामना करना पड़ा। कुछ इस तरह उन्होंने बच्चों को पढ़ाना शुरू किया और फैसला लिया कि वह टीचर ही बनेंगे।
इसे भी पढ़ेंःमन की बात उतारें डायरी पर, जानें इसके फायदे
लोग कर रहे हैं सराहना
लोग सोशल मीडिया पर उनकी कहानी सुन बहुत प्रभावित हो रहे हैं। उनकी कई फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। 1 रुपए में जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा देने के फैसले को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं।
लोगों को तो रजनीकांत श्रीवास्तव बहुत इंस्पायर कर रहे हैं। आपको उनके बारे में क्या कहना है? यह हमें इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Facebook
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों