herzindagi
life lessons we can learn from our parents ideas

बच्चों को जीवन के यह सबक सिखा सकते हैं सिर्फ मां-बाप ही, आप भी जानिए

वैसे तो हर माता-पिता अपने बच्चे में अच्छे गुणों का संचार करना चाहते हैं और इसके लिए वे मेहनत भी करते हैं। लेकिन ऐसे कई Life Lessons हैं, जो बच्चे अनजाने ही उनसे सीख जाते हैं।  
Editorial
Updated:- 2020-08-19, 13:58 IST

हर बच्चे के पहले शिक्षक और रोल मॉडल उसके माता-पिता ही होते हैं। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि बच्चा अपने पैरेंट्स की मदद से उंगली पकड़कर चलना सीखता है। कई अच्छी बुरी बातों के बारे में वे ही उसे बताते और समझाते हैं। हर माता-पिता की इच्छा होती है कि उनका बच्चा दुनिया में सफल बने और इसके लिए वह कड़ी मेहनत के साथ-साथ बच्चों में अच्छे गुणों का समावेश करते हैं और यही कारण है कि माता-पिता हर बच्चे के जीवन में एक निर्णायक भूमिका निभाते हैं। हम उनसे जीवन के कुछ सबसे बड़े सबक सीखते हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम कहाँ जाते हैं और कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम कौन बनते हैं। हमारे माता-पिता हमें जो सबक सिखाते हैं उन्हें कभी नहीं भुलाया जा सकता है। तो चलिए आज हम आपको ऐसे ही कुछ Life Lessons के बारे में बता रहे हैं, जो हर बच्चा अपने माता-पिता से सीखता है और आगे वह अपने बच्चों को भी जीवन के यही सबक सिखाता है-

अनकंडीशनल प्यार

life lessons we can learn from our parents inside

जीवन में आपको किसी का अनकंडीशनल प्यार मिले, ऐसा कम ही देखने में मिलता है। लेकिन माता-पिता ही ऐसे होते हैं, जिनका प्यार सेल्फलेस होता है। वे आपसे सिर्फ प्यार करते हैं और बदले में आपसे किसी चीज की उम्मीद नहीं करते। ऐसा सेल्फलेस लव जीवन को बेहद खूबसूरत बनाता है। उनके प्यार को देखकर हम भी दूसरों को व अपने बच्चों को अनकंडीशनल लव करना सीख जाते हैं। (बच्चे को सिखाएं पैसे बचाने का हुनर)

इसे भी पढ़ें: हर महिला के सामने आते हैं यह पैरेंटिंग चैलेंज, आप पहले से ही रहें तैयार

प्रोत्साहन देना

life lessons we can learn from our parents tips inside

हमारे माता-पिता हमें सिखाते हैं कि कभी-कभी सभी लोगों को थोड़ा प्रोत्साहन देना पड़ता है। वे समय-समय पर हमें प्रोत्साहित करते हैं और हमारी सफलताओं और असफलताओं में हमारे साथ खड़े होते हैं। यह उनके द्वारा सिखाए गए गुण ही होते हैं कि आगे चलकर हम अपने दोस्तों व करीबियों के लिए स्टैंड लेते हैं और जरूरत पड़ने पर उन्हें प्रोत्साहित भी करते हैं। (टिप्स की मदद से करें सिंगल चाइल्ड की बेहतरीन परवरिश)

 

केयरिंग करना

tips to life lessons we can learn from our parents inside

हमारे माता-पिता हमें सिखाते हैं कि प्यार हमेशा grand gestures में नहीं दिखाया जाना चाहिए। यह एक-दूसरे के लिए छोटी-छोटी चीजें हैं जो आपकी एक्टिविटी और केयरिंग में झलकती हैं। यह दर्शाता है कि हम वास्तव में सामने वाले की कितनी परवाह करते हैं। हो सकता है कि उन्होंने आपको आपके जन्मदिन कोई बड़ा और बेहतरीन तोहफा ना लाकर दिया हो, लेकिन ठंड के दिनों में जब आप रात को सोते हुए कम्बल उतार देते हैं तो वह आपके कमरे में आकर आप पर उस कम्बल को ढकते हैं। मेरे पापा हमेशा ही बचपन में ऐसा किया करते थे। उन्हें रात को उठकर हमारे कमरे को चेक करने की आदत थी। आज मैं भी अपने बच्चों के साथ ऐसा ही करती हूं।

इसे भी पढ़ें: पेरेंटिंग के ये 5 इफेक्टिव टिप्स जो करेंगे आपके बच्चे का बेहतर विकास

 


गलती पर टोकना

these life lessons we can learn from our parents inside

हम सभी ने बचपन में अपने पैरेंट्स की डांट खाई है। जब भी हम कोई गलती करते थे, तब मम्मी-पापा हमेशा हमें रोकते-टोकते थे। उस समय हमें यह भले ही अच्छा ना लगता हो, लेकिन वास्तव में वह हमें सिखाते हैं कि आपका सच्चा दोस्त और आपका भला चाहने वाला आपको हमेशा आपकी गलती टोकेगा। (पेरेंटिंग के 5 इफेक्टिव टिप्स) वह हमेशा आपकी तारीफों के पुल नहीं बांधेगा, क्योंकि वह चाहेगा कि आप अपनी गलतियों को सुधारकर एक बेहतर इंसान बनें और जीवन में हमेशा तरक्की करें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@freepik)

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।