जानें फातिमा सना शेख से जुड़े किस्से

फातिमा सना शेख के करियर के बारे में जानें कुछ दिलचस्प बातें।

Interesting Facts About Fatima Sana Shaikh

आमिर खान की 'दंगल' फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली फातिमा सना शेख किसी पहचान की मोहताज नहीं है। उनकी पहली फिल्म में ही उनकी एक्टिंग को काफी ज्यादा पसंद किया गया था। वहीं फिल्म 'दंगल' में अभिनेत्री की काफी तारीफ भी हुई थीं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको फातिमा सना शेख से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से बताने वाले हैं, चलिए जानें।

ब्रेन डिसऑर्डर से जूझ रही थीं अभिनेत्री

दंगल मूवी में आमिर खान की बड़ी बेटी का किरदार निभाकर अभिनेत्री को काफी लोकप्रियता हासिल हुई थीं। वहीं बीते दिन अभिनेत्री को लेकर खबर यह भी आई थी कि वह ब्रेन डिसऑर्डर से जूझ रही हैं। इसमें मरीज को मिर्गी के दौरे आते हैं। फातिमा को अपनी इस कंडीशन का पता दंगल की ट्रेनिंग के दौरान हुआ था।

बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट शुरू किया था करियर

lesser known facts about actress fatima sana shaikh

बेहद कम लोग जानते हैं लेकिन बाते दें कि फातिमा सना शेख ने अपना करियर बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट शुरू किया था। अभिनेत्री हर साल 11 जनवरी को अपना जन्मदिन मनाती हैं आज के इस आर्टिकल में हम आपको उनसे जुड़ी कुछ खास बातें बताने वाले है, जो शायद आप भी नहीं जानते होगें।

इसे जरूर पढ़ें:आमिर खान और किरण राव के कुछ बेहतरीन पलों को इन तस्वीरों के माध्यम से आप भी देखें

कमल हासन के साथ कर चुकी है काम

दक्षिण भारत के सबसे बेहतरीन अभिनेता में से एक कमल हासन के साथ उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी। उस समय इस फिल्म को बेहद ही पसंद किया गया था। जब अभिनेत्री फातिमा सना शेख ने इस फिल्म में काम किया था तो उनकी उम्र 6 साल ही थीं। वहीं बात बॉलीवुड की करें तो बॉलीवुड में फिल्म दंगल के बाद अभिनेत्री को पॉपुलैरिटी हासिल हुई थीं।

इसे जरूर पढ़ें:पिता की आर्थिक स्थिति को याद कर भावुक हुए आमिर खान, ये स्टार्स भी कर चुके हैं गरीबी का सामना

तेलंगाना के हैदराबाद में हुआ था जन्म

फातिमा सना शेख का जन्म 11 जनवरी 1992 को तेलंगाना के हैदराबाद में हुआ था। फातिमा सना शेख ने अपनी शुरुआती पढ़ाई मुंबई से ही की है। उन्होंने कई टीवी सीरियल और फिल्मों में काम किया है। गीता फोगट का किरदार निभाकर अभिनेत्री ने अपनी शानदार अभिनय से सभी को चौका दिया था। इसके बाद वह आमिर खान और अमिताभ बच्चन स्टारर ठग्‍स ऑफ हिंदुस्‍तान में भी नजर आई थीं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Image Credit: Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP