बर्थडे स्पेशल: अमृता सिंह के जन्मदिन पर बेटी सारा ने मां को बधाई देते हुए पोस्ट की मां के साथ अपनी हूबहू तस्वीरें

अमृता सिंह अपने समय की मशहूर एक्ट्रेस रह चुकी हैं। उनके जन्मदिन पर उनकी बेटी सारा ने मां के साथ अपनी हूबहू तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया है। 

amrita sara ali similar pics

एक्ट्रेस अमृता सिंह इस साल अपना 64 वां जन्मदिन मना रही हैं। इस जनरेशन के लोग जहां उन्हें सैफ अली खान की पहली पत्नी के रूप में जानते हैं, वहीं सारा अली खान की मां होना उनको एक अलग पहचान देता है। अमृता ने फिल्म इंडस्ट्री से लंबे समय का ब्रेक ले लिया था। लेकिन एक समय था जब अमृता बॉलीवुड की लीडिंग अभिनेत्रियों में से थीं, अपने फिल्मी करियर में बड़े-बड़े बॉलीवुड सुपरस्टार्स के साथ उन्होंने काम किया।

आजकल सोशल मीडिया पर अमृता और उनकी बेटी सारा के सिमिलर लुक्स की चर्चाएं होती हैं। इसी बात पर आज अमृता के जन्मदिन परबेटी सारा ने अपनी मां के साथ अपनी हूबहू तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए मां को जन्मदिन की बधाई दी है।आइए देखें अमृता सिंह और सारा अली खान की कुछ ऐसी तस्वीरें जिनमें सारा हूबहू अपनी मां की तरह नजर आ रही हैं और जानें अमृता सिंह से जुड़े कुछ इंटरेस्टिंग फैक्ट के बारे में।

सारा अली खान ने मां को ऐसे दी जन्मदिन की बधाई

मां अमृता सिंह के जन्मदिन पर बेटी सारा ने उन्हें बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर एक प्यारा सा पोस्ट किया है। इस पोस्ट में उन्होंने अपनी मां के साथ कुछ ऐसी तस्वीरें पोस्ट की हैं जिनमें दोनों बिल्कुल एक जैसी ही लग रही हैं। आइए देखें उनकी कुछ खास तस्वीरें-

रॉयल परिवार से आती हैं अमृता

lesser known facts about amrita singh

एक्ट्रेस अमृता का जन्म 9 फरवरी 1958 को पाकिस्तान में हुआ था। अमृता के पिता का नाम सरदार सविंदर सिंह था, वहीं उनकी मां का नाम रुख्शाना सुलतान था। ज्यादातर लोगों को छोटे नवाब सैफ अली खान की रॉयल फैमिली के बारे में जानते हैं ऐसे में आपको बता दें कि अमृता की फैमली भी बेहद रॉयल है। जहां अमृता के पिता आर्मी में थे वहीं उनकी मां पॉलीटिकल एक्टिविस्ट थीं। बहुत से कम लोग यह जानते हैं कि अमृता सिंह भारतीय लेखक खुशवंत सिंह की भतीजी भी हैं।

ऐसा रहा था फिल्मी करियर-

facts about amrita singh

अमृता ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1985 में फिल्म ‘बेताब’ से की थी। यह फिल्म ऑडियंस को पसंद आई, जिसके बाद अमृता को कई दूसरी फिल्मों के ऑफर भी आने लगे। 80 के दशक में अमृता डायरेक्टर्स की फेवरेट हीरोइनों में से एक थी। इस दशक में अमृता कई शानदार फिल्मों में काम किया, जिनमें मर्द, खुदगर्ज और साहेब जैसी फिल्में शामिल थीं। इन फिल्मों में अमृता कई फेमस बॉलीवुड के साथ लीड रोल में नजर आईं। ज्यादातर फिल्मों में उन्होंने सजय दत्त और सनी देओल के साथ काम किया।

सैफ से अलग होने के बाद अमृता ने अपने बच्चों की देखभाल के लिए फिल्म इंडस्ट्री से एक लंबा ब्रेक ले लिया। हालांकि 2005 में अमृता ने एकता कपूर के टीवी सीरियल काव्यांजलि में काम किया, जिसमें वो निगेटिव किरदार में नजर आईं थी। कुछ सालों पहले ही अमृता ने फिल्मों में वापसी की है, जिसमें हिंदी मीडियम, फ्लाइंग जट और टू स्टेट्स जैसी फिल्मों में वो साइड किरदार निभाती नजर आई हैं।

इन मशहूर लोगों के साथ जुड़ा अमृता का नाम-

lesser known facts about amrita singh mother of sara ali khan

बता दें सैफ से शादी करने के पहले अमृता का नाम बॉलीवुड विनोद खन्ना, सनी देओल और क्रिकेट प्लेयर रवि शास्त्री से भी जोड़ा गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार अमृता और सनी देओल फिल्म ‘बेताब’ के दौरान एक दूसरे के करीब आए थे, जिसके बाद अमृता सनी देओल से शादी करना चाहती थीं। मगर उनकी मां को इस रिश्ते से ऐतराज था, वो नहीं चाहती थीं कि अमृता की शादी किसी एक्टर से हो। जिस वजह से कुछ समय बाद सनी देओल और अमृता का ब्रेकअप हो गया।

इसे भी पढ़ें-क्‍या था सैफ अली खान-अमृता सिंह के बीच तलाक का कारण, सैफ को देने पड़े थे 5 करोड़ रुपए

रवि शास्त्री के साथ जुड़ा था नाम-

सनी देओल के अलावा क्रिकेटर रवि शास्त्री के साथ भी अमृता के रिलेशनशिप की कई खबरें आई। बता दें कि उस दौरान दोनो ने साथ में मैगजीन कवर के लिए फोटो शूट कराया था, जिसके बाद दोनो के अफेयर की चर्चा और भी ज्यादा बढ़ गई। माना जाता है कि उस समय अमृता अक्सर मैच में रवि का उत्साह बढ़ाने पहुंचा करती थीं, उन्हें रवि शास्त्री का गुड लक माना जाता था।

विनोद खन्ना के साथ आईं थी लिंकअप की खबरें-

एक्टर विनोद खन्ना अमृता से उम्र में 12 साल बड़े थे और अमृता के क्रश हुआ करते थे। रवि शास्त्री से ब्रेकअप के बाद अमृता और विनोद खन्ना के लिंकअप की खबरें भी आने लगीं।

इसे भी पढ़ें-सारा ने अपने पैरेंट्स के तलाक पर कही ये बात, सैफ नहीं करना चाहते हैं अपनी बेटी के साथ फिल्म

सैफ और अमृता की लव स्टोरी-

saif and amrita love life

सैफ और अमृता सिंह पहली बार राहुल रवैल की फिल्म की शूटिंग के दौरान मिले थे, जिस फिल्म से सैफ अपना डेब्यू करने जा रहे थे। राहुल अमृता के अच्छे दोस्त थे, इसलिए उन्होंने सैफ और अमृता को साथ में फोटोशूट कराने को कहा। फोटोशूट के दौरान सैफ ने अमृता के कंधे पर हाथ रखा, तभी अमृता ने सैफ को अच्छी तरह पहली बार निहारा था। फोटोशूट के बाद ही सैफ अमृता के दिवाने हो गए, वो अमृता से मिलने का इंतजार करने लगे।

इस तरह किया था प्यार का इजहार-

some interesting facts about amrita singh

एक दिन हिम्मत करके सैफ ने अमृता सिंह को कॉल किया और पूछा कि ‘ क्या आप मेरे साथ डिनर डेट पर चलना चाहेंगी?’ सैफ की यह बात सुनकर अमृता ने उनसे कहा कि ‘नहीं, मैं रात के खाने के लिए बाहर नहीं जाती हूं, आप चाहें तो रात के खाने के लिए मेरे घर आ सकते हैं। यह सुनकर सैफ एक्साइटेड होकर अमृता के घर रात में पहुंच गए। जब सैफ अली खान डेट के लिए घर पहुंचे तो अमृता बिना किसी मेकअप के उनके सामने नजर आईं।

अमृता ने सैफ से कहा कि ‘अगर आप इस धारणा के साथ आए हैं कि हमारे बीच कुछ हो सकता है, तो ऐसा नहीं है। हालांकि उस रात दोनों ने साथ में खूब बातें की और समय बिताते-बिताते दोनों एक दूसरे के करीब आ गए। कई सालों के रिलेशनशिप के बाद अमृता और सैफ ने एक दूसरे से शादी कर ली, अमृता ने इस शादी के लिए अपना धर्म भी बदल लिया। अमृता और सैफ के दो बच्चे हुए सारा अली खान और इब्राहिम अली खान, जिसके कुछ सालों बाद ही दोनों अलग हो गए। सैफ से अलग होने के बाद अमृता ने लंबे समय तक फिल्मों सेदूरियां बना रखी थी, हालांकि कुछ सालों पहले ही अमृता ने फिल्मों में दोबारा वापसी की है।

तो ये थे अमृता सिंह की लाइफ से जुड़े कुछ इंटरेस्टिंग फैक्ट्स, जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं, आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Recommended Video

image credit- instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP