8000 रुपए से कम में मिलने वाले पांच लेटेस्ट फोन

अगर आप स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आप 8000 रुपए से कम कीमत वाले ये स्मार्टफोन्स चुन सकते हैं। 

Phones under  rupees

मानसून का महीना चल रहा है और जल्दी ही 15 अगस्त की सेल से सभी ऑनलाइन स्टोर्स और रिटेल स्टोर्स भर जाएंगे। ये वो समय है जब अधिकतर टेक गैजेट्स लॉन्च होते हैं और सितंबर में तो बड़े फोन्स जैसे आईफोन आदि भी लॉन्च होते हैं। ऐसे में अगर आप अपने लिए सस्ता, सुंदर और टिकाऊ फोन खरीदना चाहती हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं कि 8000 रुपए से कम रेंज में आपको किस तरह के अच्छे स्मार्टफोन्स मिल सकते हैं।

अगर आपको कम रेंज के स्मार्टफोन खरीदने हैं तो आप इसके बारे में यहां जान सकते हैं।

1. SAMSUNG GALAXY M02

कीमत- 7499 रुपए

samsung phones

वैसे तो इसकी कीमत 8999 रुपए है, लेकिन कई ऑनलाइन वेबसाइट्स में ये कम दाम में भी मिल रहा है। अगर आप किसी ऐसे स्मार्टफोन की तलाश में हैं जिसमें आपको हाई रेजोल्यूशन स्क्रीन के साथ अच्छा प्रोसेसर भी मिले तो ये अच्छा है।

क्या है सही?

  • बैटरी अच्छी है
  • 3 जीबी रैम वाला ऑप्शन भी उपलब्ध है
  • 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज है
  • 13+2 मेगापिक्सल रियर कैमरा है

क्या है गलत?

  • 2 जीबी रैम के साथ कुछ समय बाद इसके हैंग होने की समस्या हो सकती है।
  • इस रेंज में वीवो, ओप्पो में और अच्छे स्मार्टफोन्स मिल सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें- अपने स्मार्टफोन की लाइफ बढ़ाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

2. XIAOMI REDMI 9A

कीमत- 8000

XIAOMI REDMI A

ये बहुत ही बैलेंस्ड गैजेट है और इस स्मार्टफोन की बैटरी भी बहुत ही अच्छी है। 5000 mAh पावर के साथ ये पूरा दिन चार्ज रह सकता है। इसमें ऑक्टा कोर प्रोसेसर और 2 जीबी रैम के अलावा, 3 जीबी और 4 जीबी रैम ऑप्शन भी हैं।

क्या है सही?

  • इसमें बैटरी बैकअप अच्छा है
  • ये फोन दिखने में बहुत स्टाइलिश है
  • इसका कैमरा भी काफी अच्छा है और एक्सपेंडेबल स्टोरेज का ऑप्शन भी है।

क्या है गलत?

  • रेडमी के बाकी फोन की तरह इसमें भी गर्म होने की शिकायत आ सकती है।
  • फास्ट चार्जिंग के समय ही फोन गर्म हो सकता है।

3. REALME C11

कीमत- 7440 रुपए

REALME C

ये एक एंट्री लेवल फोन है और अगर आप किसी को गिफ्ट करने के लिए फोन ढूंढ रही हैं जिसमें ज्यादा खर्च भी ना हो और ये लुक में स्टाइलिश होने के साथ-साथ फोटो भी अच्छी खींचे तो ये फोन अच्छा हो सकता है।

क्या है अच्छा?

  • इस फोन में कैमरा अच्छा है
  • इस फोन में 13 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है
  • इसमें बैटरी अच्छी है और ये डुअल सिम फोन है

क्या है खराब?

  • इसमें नाइट लाइट कैमरा सही नहीं है
  • ये फोन 4 जीबी रैम ऑप्शन में नहीं आता है
  • एलईडी फ्लैश का इस्तेमाल ज्यादा अच्छा नहीं होता

इसे जरूर पढ़ें- Budget Phones: 30 हजार रुपये से कम में iPhone जैसे फीचर्स के साथ आने वाले हैं ये 4 फोन, खरीदारी से पहले जरूर पढ़ें ये खबर

4. Infinix Smart 6

कीमत- 7999 रुपए

Infinix Smart

इनफिनिक्स स्मार्ट 6 एक एंटी-लेवल स्मार्टफोन बड़ी स्क्रीन के साथ आता है और इसमें 6.6 इंच की IPS LCD डिस्प्ले स्क्रीन है। इसकी ब्राइटनेस बहुत बढ़ाई जा सकती है। इसके साथ ही 2 जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज है। इसमें एंड्रॉयड 11 गो एडिशन है जो नॉर्मली एंट्री लेवल फोन्स में कम देखने को मिलता है। इसमें कैमरा थोड़ा कम है जो सिर्फ 8 मेगापिक्सल की पावर देता है।

क्या है सही?

  • इसमें स्क्रीन ब्राइटनेस आदि बहुत अच्छी है
  • इसके अलावा इसमें 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।

क्या है खराब?

  • इसमें क्वाड कोर प्रोसेसर है जबकि अन्य फोन्स इस रेंज में ऑक्टा कोर दे रहे हैं
  • इसमें रियर कैमरा पावर कम है

5. Gionee Max Pro

कीमत- 6999 रुपए

Gionee Max Pro

ये हाई एचडी डिस्प्ले वाला फोन 6000 mAh बैटरी के साथ आता है और इसमें एंड्रॉयड v10 दिया गया है। इसमें 13 मेगापिक्सल+2 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर है और फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। इसमें 3 जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मेमोरी का ऑप्शन है। इसी के साथ, ये 2G, 3G, 4G, LTE आदि नेटवर्क पर काम करता है।

क्या है अच्छा?

  • इसमें 6000 mAh बैटरी है
  • इसमें सारे नेटवर्क सपोर्ट है
  • बैक कैमरा अच्छा है

क्या है खराब?

  • इसमें एंड्रॉयड 11 नहीं है
  • प्रोसेसर इतना दमदार नहीं है

अगर आप कम बजट में फोन खरीदने के बारे में सोच रही हैं तो ये 5 स्मार्टफोन्स बहुत ही काम के साबित हो सकते हैं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: All Images Are Taken From Official Websites

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP