अगर आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर इस फेस्टिव सीजन में डिनर करने का प्लान कर रहें हैं तो आपके पास एक बेहतरीन डिनर सेट जरूर होना चाहिए। डिनर सेट आपके उस मौके को और भी ज्यादा खास बना देता है। इस बार त्योहार पर डिनर सेट खरीदने की सोच रहें हैं तो यह लेख आपके लिए है। इस लेख में हम आपको कुछ खूबसूरत डिनर सेट बताएंगे जिन्हें आप फेस्टिव सीजन में अपने परिवार के लिए खरीद सकते हैं। ये डिनर सेट आप आसानी से ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं।
1) किंड्रेड मेलामाइन डिनर सेट
यह डिनर सेट बेहद खूबसूरत डिनर सेट होता है जो आपको सफेद और नीले रंग के साथ फ्लोरल पैटर्न में मिल जाएगा।
इस सेट में आपको 6 बड़े प्लेट, 6 छोटे प्लेट, 12 छोटा बाउल और 3 बड़े बाउल मिलेंगे। इसके अलावा आपको 1 ट्रे और 2 बड़े चम्मच का पैक भी मिलेगा।
यह डिनर सेट आप किसी को फेस्विल पर गिफ्ट भी कर सकते हैं।
आपको बता दें कि यह सेट डिशवॉशर सेफ और रस्ट प्रूफ भी है।
अगर आपको एलिगेंट लुक वाले डिनर सेट पसंद हैं तो यह आपके डाइनिंग टेबल को एलिगेंट लुक दे सकता है।
इसे जरूर पढ़ें- इस दिवाली कुछ यूनिक सामानों से सजाएं अपना घर
2. एक्सक्लूसिवलेन हैंड पेंटेड सिरेमिक डिनर सेट
आपको बता दें कि यह डिनर सेट भारतीय कारीगरों के द्वारा हैंड पेंटेड है और यह डिनर सेट दिखने में काफी सुंदर लगता है।
इसमें आपको कई तरह की डिजाइन मिल जाएगी।
यह डिनर सेट माइक्रोवेव और डिशवॉशर में सुरक्षित रहता है।
आपको बता दें कि यह डिनर सेट सिरेमिक से बना हुआ है। इसमें आपको 4 डिनर प्लेट मिलती हैं।
इसका वजन भी बाकी डिनर सेट के मुकाबले काफी कम होता है और यह रोजाना इस्तेमाल करने के लिए भी बहुत बढ़िया ऑप्शन है।
इसे भी पढ़ें: कम समय में बनानी है खूबसूरत रंगोली तो ये 5 हैक्स करेंगे मदद
3) मी एंड मो सिरेमिक स्टोन वेयर हैंडमेड डिनर प्लेट
यह हैंडमेड डिनर सेट आपको मल्टीकलर में मिल जाएगा। जिसमें 4 पीस प्लेट के सेट मिलते हैं। आप इसे ऑनलाइन वेबसाइट से खरीद सकते हैं।
यह डिनर सेट चीनी मिट्टी से बना हुआ होता है। आपको यह भी बता दें कि यह सीसा और कैडमियम से मुक्त भी है। आप इसे ओवन में साथ भी उपयोग कर सकते हैं।
यह डिनर सेट दिखने में काफी एलिगेंट स्टाइल का है।
आपको बता दें कि यह डिनर सेट पूरी तरह से जर्मन ग्लास तकनीक से बनाया गया है इसलिए इस पर किसी भी तरह के हल्के निशान का कोई असर नहीं होता। आप इसे कई बार इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि यह बहुत दिनों तक अपनी चमक को नहीं खोता है।
4) मरमेड टेल्स हैंड-पेंटेड सिरेमिक डिनर सेट
आपको बता दें कि यह काफी सुंदर और रंगीन हैंड पेंटेड डिनर सेट लगता है और अगर आप साधारण और खूबसूरत डिनर सेट की तलाश कर रहें हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है।
इसमें आपको 4 डिनर प्लेट और 4 छोटे बाउल भी मिलते हैं।
यह डिनर सेट प्रीमियम क्वालिटी के साथ ग्लॉसी फिनिश में होता है।
यह माइक्रोवेव और डिशवॉशर में सुरक्षित रहता है। इसकी हैंड पेंटेड डिजाइन दिखने में बहुत सुंदर लगती है।
तो यह थे सभी डिनर सेट जिसे आप फेस्टिवल के समय एक बेहतरीन डिनर करने के लिए खरीद सकते हैं।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image credit- amazon/freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों