घर के लिए लाने जा रही हैं नया डिनर सेट तो ध्यान में रखें ये बातें

अगर आप अपने घर के लिए नया डिनर सेट खरीदने जा रही हैं तो आपको कुछ बातें ध्यान में रखनी चाहिए जिससे सही सामान का चुनाव किया जा सके।

dinner set purchasing tips

किसी भी घर में डिनर सेटयानी कि जिन बर्तनों में आप खाना सर्व करती हैं और खाती हैं, वो डाइनिंग टेबल का मुख्य आकर्षण होते हैं। आपके डिनर सेट डिज़ाइन और रंगों से भी आपके खाने का स्वाद बढ़ जाता है। जी हां, आप भले ही इस बात पर यकीन न करें लकिन यह सच है कि, हम जिस तरह के बर्तनों में खाना खाते हैं उससे खाने का स्वाद बढ़ जाता है या कम हो जाता है। दरअसल, एक अच्छे डिज़ाइन के डिनर सेट में खाना सर्व करने से खाना दिखने में अच्छा लगता है जिससे आप मन से इसे खाते हैं और इसका स्वाद दोगुना हो जाता है। यही एक वजह है कि अपनी डाइनिंग टेबल को सजाने के लिए और खाने के स्वाद को बढ़ाने के लिए एक अच्छा डिनर सेट होना बहुत जरूरी है।

एक अच्छा डिनर सेट आपके भोजन के स्वाद को बढ़ाता है और यह आपके खाने के अनुभवों के साथ-साथ आपकी व्यक्तिगत शैली को भी सेट करता है। लेकिन कभी आपने सोचा है कि विभिन्न प्रकार के डिनरसेट के बीच अंतर को समझना बहुत जरूरी है। अगर आप अपने घर के लिए नया डिनर सेट खरीदने जा रही हैं तो इससे पहले आपको कुछ बातों को ध्यान में रखना चाहिए। आइए जानें उन जरूरी बातों के बारे में -

ट्रेंड के अनुसार खरीदें डिनर सेट

trendy dinner set

एक आदर्श डिनर सेट चुनने के सबसे आसान तरीकों में से एक है ट्रेंड के बारे में जानकारी लेना। एक समय था जब लोग स्टील और पीतल के डिनर सेट को बेहतर समझते थे। लेकिन जैसे ही समय बदला बर्तनों का ट्रेंड भी बदल गया। आजकल क्रॉकरी डिनर सेट सबसे ज्यादा चलन में हैं। इसलिए आपको ऐसे ही डिनर सेट को चुनना चाहिए। इसके अलावा ज्यादातर लोग आजकल प्लेट की जगह बाउल में खाना पसंद करते हैं क्योंकि इसमें खाना ज्यादा देर तक गर्म रहता है। इसलिए आप भी ऐसे ही बाउल चुन सकती हैं। पास्ता, सूप और सलाद के लिए एक बाउल आइडियल बर्तन है। हालांकि बाजार में बाउल कई आकारों में मिलते हैं तो आप अपनी आवश्यकतानुसार इनके आकार का अनुमान लगा सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें:Kitchen Tips: फ़ूड स्टोरेज कंटेनर सेलेक्ट करते समय इन बातों का रखें ध्यान

मैचिंग डिजाइन का लें डिनर सेट

हमेशा आपकी डाइनिंग टेबल को स्टाइलिश लुक देने के लिए एक डिज़ाइन वाला सेट रखना अच्छा होता है। खासकर ऐसा डिनर सेट तब दिखने में काफी अच्छा लगता है जब आप विशेष अवसर पर एक साथ बैठकर भोजन कर रहे हों या फिर आपके घर में मेहमान आए हों। हालांकि आप विभिन्न रंगों के डिनर सेट भी रख सकती हैं लेकिन इनकी डिज़ाइन का विशेष ध्यान रखना जरूरी है। आप मेनकोर्स के लिए अलग रंगों का और डेजर्ट के लिए अलग रंगों का चुनाव कर सकती हैं।

ट्रेंड के अनुसार करें रंगों का चुनाव

trendy colour dinner set

आजकल डिनर सेट में सबसे ज्यादा ध्यान देने वाली बात है ट्रेंड के अनुसार सही रंग के डिनर सेट का चुनाव। आजकल ट्रेंडिंग रंगों में पैटर्न के साथ न्यूट्रल, मैट, ब्लू, मौवे, व्हाइट, ब्लू-व्हाइट ज्यादा पसंदीदा रंग हैं। ये रंग आपकी सेटिंग को क्लासिक और टैक्टाइल लुक देते हैं। इसके अलावा डिनर सेटखरीदते समय एक और बात का ध्यान देना जरूरी है कि एक ऐसे रंग का चुनाव करें जो आपकी घर की दीवारों के साथ मैच करे।

क्लासिक डिनर सेट भी है अच्छा विकल्प

डिनरवेयर चुनने में ऐसा कोई नियम नहीं है कि आप उसी ट्रेंड का चुनाव करें जो सबसे ज्यादा चलन में हो। आप अपने घर के लिए एक क्लासिक स्टाइल का चुनाव भी कर सकती हैं जैसे पीतल या सिल्वरवेयर डिनर सेट। ऐसे डिनर सेट (डिनर सेट की प्लेट्स के इस्तेमाल के तरीके) कम मेंटिनेंस के साथ लंबे समय तक चलते हैं। पारंपरिक या पुराने जमाने के बर्तन एक बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं। ये आसानी से लंबे समय तक इस्तेमाल में लाए जा सकते हैं।

माइक्रोवेव सेफ डिनर सेट का करें चुनाव

microwave safe dinner set

आजकल की व्यस्त लाइफ स्टाइल में लोगों के पास गर्मखाना तुरंत खाने का समय नहीं होता है इसलिए जब भी आप डिनर सेट खरीद रही हों, ध्यान रखें कि ये माइक्रोवेव सेफ होने चाहिए। ऐसे डिनर सेट में आप कभी भी माइक्रोवेव में खाना गर्म कर सकती हैं और आपके समय की बचत भी होती है।

बाजार में मिलने वाले डिनर सेट के प्रकार

आजकल बाजार में कई तरह के डिनर सेट उपलब्ध हैं। इनमें से आप किसी भी डिनर सेट का चुनाव अपनी सुविधा और पसंद के अनुसार कर सकती हैं। आइए जानें डिनर सेट के कुछ प्रकारों के बारे में-

स्टील डिनर सेट

स्टील के डिनर सेट आजकल भले ही चलन में न हों लेकिन डेली इस्तेमाल के लिए आप इन्हें आसानी से प्रयोग कर सकती हैं। इन बर्तनों केटूटने का डर कम होता है और ये आसानी से साफ़ भी हो जाते हैं। हालांकि ये दिखने में बहुत ज्यादा आकर्षक नहीं लगते हैं लेकिन बाजार में इनके बहुत विकल्प उपलब्ध हैं और ये अलग डिज़ाइन में मिलते हैं।

बोन चाइना

bone china dinner set

आजकल बोन चाइना का डिनर सेट एक टिकाऊ, हल्का और हर रोज और विशेष अवसरों पर इस्तेमाल करने के लिए एक अच्छा विकल्प है। यह डिनर सेट आमतौर पर माइक्रोवेव और डिशवॉशर सेफ होते हैं।

मिट्टी का डिनर सेट

मिट्टी के बर्तन दाम और मजबूती के लिहाज से आपके लिए सबसे अच्छे विकल्पों में से हैं। सबसे पुरानी औद्योगिक सामग्रियों में से एक होने के नाते, यह आपके डिनर सेट के रूप में एक अच्छा विकल्प हैं। इस तरह के बर्तनों में खाना आपके स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा हो सकता है।

इसे जरूर पढ़ें:डिशवॉशर में बर्तन धोते समय अपनाएंगी यह टिप्स, तो मिलेगा बेस्ट रिजल्ट


चीनी मिट्टी का डिनर सेट

चीनी मिट्टी के बर्तन एक बहुमुखी सामग्री हैं जिसमें एक गैर-छिद्रपूर्ण सतह होती है और चीनी मिट्टी के बरतन टुकड़े आमतौर पर डिशवॉशर, माइक्रोवेव और ओवन-सेफ होते हैं।

मेलामाइन डिनर सेट

इस तरह के डिनर सेट निश्चित रूप से दिखने में आकर्षक लगते हैं लेकिन इनमें आपको ज्यादा गर्म खाने से बचना चाहिए। मेलामाइन में गर्म खाना सेहत के लिए नुकसानदेह हो सकता है। हालांकि मेलामाइन डिनरवेयर (मेलामाइन बर्तनों में लगे हल्दी और तेल के दागों को ऐसे हटाएं ) आपके ओवन या माइक्रोवेव के लिए उपयुक्त नहीं है, लेकिन आमतौर पर डिशवॉशर-सेफ होते हैं। इस तरह के डिनर सेट का इस्तेमाल आप ठंडे खाने या डेजर्ट के लिए कर सकती हैं।

तो फिर देर किस बात की अगर आप नया डिनर सेट खरीदने जा रही हैं तो यहां बताई गयी बातों का ध्यान रखना आपके लिए बहुत जरूरी है।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit: freepik.com and unsplash

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP