हल्दी आपके व्यंजनों के लिए एक स्वादिष्ट विकल्प हो सकती है, लेकिन यह आपके मेलामाइन के बर्तनों को खराब कर सकती है। हल्दी के जिद्दी दाग अगर ऐसे महंगे बर्तनों पर लग जाते हैं तो ये आसानी से दूर नहीं होते हैं। अक्सर महिलाएं इन निशानों कोदूर करने के लिए इसे स्कॉच ब्राइट से रगड़ती हैं या फिर इन्हें गर्म पानी से साफ़ करती हैं लेकिन हल्दी और तेल के जिद्दी निशान दूर होने की बजाय और ज्यादा सख्त रूप ले लेते हैं और आसानी से साफ़ नहीं हो पाते हैं।
लेकिन कभी आपने सोचा है कि इससे पहले कि आप अपने बर्तनों को साफ करना शुरू करें, आपके हाथ में मौजूद सफाई की सामग्री होनी चाहिए जिससे हल्दी और तेल के दागों को सोखकर मेलामाइन के बर्तनों से बाहर निकाला जा सके। अगर नहीं, तो कुछ आसानी से उपलब्ध होने वाली सामग्रियों से कैसे आप मेलामाइन के बर्तनों से हल्दी के दाग हटा सकती हैं ये जानें साथ ही, जानें इस तरह के बर्तनों से हल्दी और तेल के निशान हटाने के कुछ आसान ट्रिक्स के बारे में।
यदि आपकी मेलामाइन प्लेट में हल्दी और तेल के जिद्दी दाग लग जाएं और इन्हें हटा पाना थोड़ा मुश्किल हो तो आप इसके लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आपको बस करना ये है कि पानी और बेकिंग सोडा की बराबर मात्रा आपस में अच्छी तरह से मिलाएं और 15 मिनट के लिए बेकिंग सोडा के पेस्ट से दाग को पूरी तरह से ढक दें। बेकिंग सोडा के इस पेस्ट को हल्दी और तेल के सभी दागों पर अच्छी तरह से फैलाएं ताकि बेकिंग सोडा दाग पर अपना काम कर सके। 15 मिनट के बाद बेकिंग सोडा के दाग पर सूखने के बाद इस पेस्ट को गर्म पानी से साफ़ कर लें।
प्रो टिप्स : आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना है कि पूरे दाग को ढकने के लिए पर्याप्त बेकिंग सोडा पेस्ट बनाएं। उदाहरण के लिए, यदि आप एक बड़े हल्दी के दाग को दूर कर रही हैं, तो आपको काम पूरा करने के लिए 1/2 कप बेकिंग सोडा और 1/4 कप पानी की आवश्यकता होगी।
इसे भी पढ़ें:किचन में मौजूद प्लास्टिक कंटेनर को आसानी से क्लीन करने के लिए अपनाएं यह टिप्स
मेलामाइन की प्लेट से हल्दी के दाग हटाने के लिए आप ऑक्सीजन ब्लीच का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। इसके लिए 30 मिनट के लिए ऑक्सीजन ब्लीच के साथ दाग को कोट करें। ऑक्सीजन ब्लीच पाउडर और पानी को बराबर मात्रा में लेकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को पूरे दाग वाले मेलामाइन प्लेट या कंटेनर पर रगड़ें, इसे 30 मिनट तक बैठने दें। 30 मिनट के बाद इस पेस्ट को अच्छी तरह से धो लें और प्लेट को डिश सोप और पानी से अच्छी तरह से धो लें।
प्रो टिप्स : हमेशा जब भी आप ऑक्सीजन ब्लीच का इस्तेमाल करें उसके पैकेट में लिखे दिशा निर्देशों को जरूर पढ़ें जिससे आपको इसके इस्तेमाल में कोई परेशानी न हो।
आपको भले ही सुनकर थोड़ा अजीब लगे लेकिन ग्लिसरीन एक अच्छे सफाई एजेंट की तरह काम करतीहै। किसी भी दाग को हटाने के लिए इसका इस्तेमाल कारगर होता है। खासतौर पर जब आप मेलामाइन के बर्तनों से हल्दी के दाग को हटाना चाह रही हैं तब इसका इस्तेमाल करें। इसके लिए आप हल्दी के दाग में पानी, डिशवॉश लिक्विडऔर ग्लिसरीन का मिश्रण तैयार करें और इसे अप्लाई करें।
प्रो टिप्स: ध्यान रहे आपको लगभग 1 कप पानी में एक चम्मच ग्लिसरीन और 1/2 चम्मच डिशवाश लिक्विड मिलाना है। इन सभी सामग्रियों को एक साथ मिलाएं, फिर मिश्रण को हल्दी के दागों के ऊपर लगा दें। मिश्रण को काम करने दें फिर लगभग 10-15 मिनट तक प्रतीक्षा करें, फिर इसे गर्म पानी से किसी सॉफ्ट ब्रश से रगड़ते हुए अच्छी तरह से धो लें।
मेलामाइन की प्लेट्स में लगे हल्दी के निशान हटाने के लिए नींबू के रस और सिरके को मिलाकर मिश्रण तैयार करें।मेलामाइन की प्लेट को साफ़ करने के लिए तैयार मिश्रण को एक बड़े कंटेनर या बेसिन में डालें और प्लास्टिक को रात भर उसमें भीगने दें। सुबह देखें कि हल्दी के दाग चले गए होंगे। यदि अभी भी इसमें दाग मौजूद हैं तो एक बार डिश वाश लिक्विड से अच्छी तरह से साफ़ कर लें।
इसे भी पढ़ें:कांच से लेकर थर्मस की बोतलों को साफ करने का सही तरीका जानती हैं आप?
यहां बताई गयी बातों को ध्यान में रखते हुए आप मेलामाइन की प्लटेस से जिद्दी हल्दी के निशानों को दूर कर सकती हैं और इन बर्तनों को नए जैसा बनाए रख सकती हैं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik.com and shutterstock
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।