Kusha Kapila ने Samay Raina के रोस्ट पर तोड़ी चुप्पी, जोरावर से तलाक को लेकर कही थी ये बात

कुशा कपिला ने समय रैना द्वारा अपने और जोरावर सिंह अहलूवालिया के तलाक पर किए गए तीखे कमेंट्स पर रिएक्शन दी है। आइए, उस बारे में विस्तार से जानते हैं।

samay raina roasting kusha kapila

कुशा कपिला जाने-माने चेहरे में शुमार हैं। फिलहाल, वह समय रैना के यूट्यूब प्रिटी गुड रोस्ट शो में अपनी हालिया भागीदारी के लिए सुर्खियां बटोर रही हैं। दरअसल, शो में कॉमेडियन समय रैना ने कुशा और जोरावर सिंह अहलूवालिया के तलाक को लेकर कुछ सवाल किए थे, जिससे सभी हैरान रह गए थे। इसके बाद से ही वे चर्चा में आ गई थी। इतना ही नहीं, उन्हें लोगों के ट्रोल को भी सहना पड़ा था। अब जाकर कुशा ने इन आलोचनाओं पर प्रतिक्रिया दी है। तो चलिए जानते हैं कि रोस्ट में ऐसा क्या हुआ था और उसपर अभिनेत्री ने क्या जवाब दिया है।

समय रैना ने कुशा को किया था रोस्ट

यूट्यूब शो के एक एपिसोड में समय रैना ने कुशा कपिला की पर्सनल लाइफ और तलाक पर कुछ सवाल किए थे, जो कि काफी शॉकिंग और आपत्तिजनक थे। समय ने अभिनेत्री की शादी, तलाक और सेक्स लाइफ के बारे में कई टिप्पणियां की थीं। हालांकि, उस वक्त कुशा ने रोस्ट को एक खेल की तरह ही लिया था, लेकिन बाद में उन्हें काफी ट्रोल का शिकार होना पड़ा था।

कुशा कपिला ने कही ये बात

who is kusha kapila

हाल ही में कुशा ने अपने यूट्यूब पर इस घटना के ऊपर विचार साझा करते हुए बताया कि वह जिस रोस्ट का हिस्सा थी, उसमें हुए कमेंट्स उनके फैंस को पसंद नहीं आए थे। इसके लिए सोशल मीडिया पर भी यूजर्स ने कुशा से पूछा था कि उन्होंने समय की ऐसी डार्क कॉमेडी और घटिया रोस्टिंग को कैसे संभाला। ऐसी बातों पर जवाब देते हुए कहा कि ऐसे कमेंट्स या सवाल उनके साथ पहले से शेयर नहीं किए गए थे। ऐसे में, उन्हें नहीं पता था कि कॉमेडियन समय आगे क्या सवाल करने वाले हैं। इसलिए कुशा ज्यादा कुछ रिएक्ट नहीं कर पाई थी। उन्होंने आगे बताया कि उनका पहला एपिसोड था। एपिसोड शूट होने के बाद से पिछले छह महीनों में हर शब्द, हर मजाक के लिए एक्ट्रेस कॉल और बातचीत का हिस्सा रही हैं।

इसे भी पढ़ें-तलाक लेने से पहले जरूर जान लीजिए ये सभी नियम

कुशा कपिला ने खुद पर किया गर्व

kusha kapila breaks silence on samay raina

कुशा कपिला ने आगे कहा कि जब आप नहीं बोलते हैं, तो लोग जो भी मानना चाहते हैं, वही मान लेते हैं। इसलिए मैं जितना हो सके उतना स्पष्ट कर रही हूं और महिला कलाकारों को सख्त रहने की सलाह दे रही हूं। हालांकि कुशा ने यह भी बताया कि कार्यक्रम स्थल पर मौजूद महिला दर्शकों की तरह समय के चुटकुले उन्हे भी पसंद नहीं आए थे, लेकिन उन्हें इस बात पर गर्व है कि वह इस तरह के भद्दे कमेंट्स को पूरा सुन पाई।

इसे भी पढ़ें-तलाक के ऐलान के बाद ट्रोल हुईं कुशा कपिला, एक्स हसबैंड जोरावर ने दिया ट्रोलर्स को ये जवाब

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP