Zorawar Singh Ahluwalia and Kusha Kapila: यूट्यूबर कुशा कपिला और उनके पति जोरावर अहलूवालिया ने तलाक की घोषणा कर दी है। कुछ फैंस इस न्यूज को सुन हैरान हुए, तो कुछ ने कपल को ट्रोल करना शुरू कर दिया। इसी बीच जोरावर अहलूवालिया ने पहली बार अपने तलाक पर प्रतिक्रिया दी है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा।
क्या बोले जोरावर
- हम अक्सर ट्रोलर्स को सेलिब्रिटीज को पर्सनल लाइफ के फैसलों के लिए ट्रोल करते हुए देखते हैं। कुशा कपिला के साथ भी ऐसा ही हुआ। उन्हें एक पुराने वीडियो के लिए ट्रोल किया जा रहा है। इसे देखते हुए जोरावर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "हमें एहसास है कि हम सार्वजनिक जीवन जीते हैं, लेकिन हम कुछ चीजों को बहुत पवित्र मानते हैं। हमारी शादी और एक-दूसरे के लिए सम्मान भी उनमें से एक है। शादी की तरह ही तलाक लेना भी एक ऐसा फैसला है, जो हम दोनों ने मिलकर लिया था। बहुत विचार-विमर्श और सोच-विचार के बाद। हम दोनों की भलाई के लिए हमने मिलकर यह फैसला लिया।"
- उन्होंने आगे लिखा, "पिछले 24 घंटों में जो कुछ हुआ है, कुशा को ऑनलाइन खूब ट्रोल किया गया है। लोगों के द्वारा दिए जा रहे इस तरह के रिएक्शन मुझे दुखी करते हैं और मैं बेहद निराश हूं। कुशा के कैरेक्टर पर हमला करना शर्मनाक है।"
इसे भी पढ़ेंःसामंथा से लेकर धनुष तक साउथ फिल्म इंडस्ट्री के इन स्टार्स का हो चुका है तलाक
View this post on Instagram
शादी के 6 साल बाद लिया तलाक
View this post on Instagram
कुशा कपिला और जोरावर दोनों ही यूट्यूबर हैं और सोशल मीडिया पर बहुत फेमस हैं। दोनों ने साल 2017 में शादी की थी। छह साल बाद दोनों ने अलग होने का फैसला लिया है।
सेलेब्स को निजी फैसलों के लिए क्यों किया जाता है ट्रोल?
View this post on Instagram
बता दें कि कुशा कपिला और जोरावर अहलूवालिया से पहले भी तमाम सेलेब्स को निजी फैसलों के लिए ट्रोल किया जा चुका है। फिर चाहे किसी सेलेब का रिलेशनशिप हो, प्रेगनेंसी न्यूज या कोई और निजी फैसला। सोनाक्षी सिन्हा जैसे तमाम सेलेब्स ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब भी दे चुके हैं।
इसे भी पढ़ेंःतलाक के बाद इन 5 एक्ट्रेसेस ने बनाया सफल करियर, एक के बाद एक कीं कई हिट फिल्में
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों