शहरों की स्काईलाइन पर नजर डालें, तो हमें वहां कई सारी ऊंची बिल्डिंगे दिखती हैं। इनमें से ज्यादातर कांच की बनी होती हैं, जो देखने में बेहद सुंदर लगती हैं। कई लोगों को लगता है कि इन ऊंची बिल्डिंगों को कांच का बनाने का कारण सिर्फ इनकी खूबसूरती और भव्यता दिखाना है, लेकिन ऐसा नहीं है। ऊंची बिल्डिंगों में इतना ज्यादा कांच इस्तेमाल करने के पीछे कई बड़े और असली कारण हैं, जो शायद बहुत से लोग नहीं जानते।
इस आर्टिकल में हम आपको इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि ऊंची बिल्डिंग कांच की क्यों होती हैं और इसे कांच के बनाने के फायदे हैं।
बिजली की होती है बचत
ऊंची बिल्डिंग के कांच का होने का सबसे बड़ा फायदा बिजली की बचत है। दरअसल, कांच से आर-पार देखा जा सकता है, साथ ही यह रोशनी को भी बिल्डिंग के अंदर आने देता है। इससे दिन के समय कम लाइट जलानी पड़ती है।
ऊंची बिल्डिंग में लगे कांच खास किस्म के होते हैं जो गर्मी को अंदर आने से रोकते हैं और ठंड के मौसम में गर्मी को बाहर नहीं जाने देते हैं। इससे ज़्यादा AC या हीटर का इस्तेमाल नहीं करना पड़ता है, और इस वजह से बिजली की अच्छी-खासी बचत होती है।
इसे भी पढ़ें-क्या आपकी बिल्डिंग की लिफ्ट का हुआ है रजिस्ट्रेशन? यहां जानें कैसे और कहां से पा सकती हैं इसकी पूरी जानकारी
कांच की बिल्डिंग होती है मजबूत
इन कांच की बिल्डिंगों को कुछ इस तरह डिज़ाइन किया जाता है कि ये आसानी से तेज़ हवाओं, भूकंप या दूसरे दबावों को भी सह लेती हैं। साथ ही, ये हर मौसम को झेल लेता है और नमी की वजह से इसके खराब होने की चिंता करने की ज़रूरत नहीं होती है।
आग लगने का खतरा होता है कम
बिल्डिंग के कांच की होने की वजह से यह आपको आग से सुरक्षित रखता है। साथ ही, आग लगने पर आपको इससे निकलने का सही समय मिल जाता है। वहीं, आग की वजह से बिल्डिंग को ज्यादा नुकसान भी नहीं होता है।
साफ-सफाई पर आता है कम खर्च
कांच की बिल्डिंग पर धूल और गंदगी कम जमती है। ईंट या पत्थर की दीवारों के मुकाबले कांच की बिल्डिंग की साफ-सफाई पर भी कम खर्च आता है, साथ ही इन्हें मरम्मत की ज़रूरत भी नहीं पड़ती है।
इसे भी पढ़ें-दुनिया का अनोखा शहर जो एक बिल्डिंग के अंदर बसा है, देखें तस्वीरें
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit - freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों