इंट्रोवर्ट व्यक्ति को डेट करने से मिलते हैं यह बड़े फायदे

अगर आप स्वभाव से इंट्रोवर्ट व्यक्ति को डेट कर रही हैं तो इससे आपके रिलेशन को कई फायदे मिलते हैं।

 

dating an introvert person is better main

जब दो लोग एक रिश्ते में बंधते हैं तो यह जरूरी नहीं है कि उनका स्वभाव भी एक जैसा ही हो। ऐसा माना जाता है कि महिलाएं स्वभाव से बातूनी होती हैं। उन्हें लोगों से मिलना-जुलना, सोशल गैदरिंग करना अच्छा लगता है। हो सकता है कि आपका स्वभाव भी ऐसा ही हो और आपका पार्टनर इंट्रोवर्ट हो। उसे ज्यादा दोस्त बनाना या बहुत अधिक बातें करना उतना पसंद ना हो। लेकिन इससे आपके रिश्ते या प्यार पर कोई फर्क नहीं पड़ता। यकीनन हर व्यक्ति अलग स्वभाव का होता है लेकिन अगर आप दोनों एक-दूसरे को अच्छी तरह समझते हैं और आपकी आपसी बॉन्डिंग भी बेहतर है तो आपके अलग-अलग स्वभाव का असर आपके रिश्ते पर कोई असर नहीं पड़ता। वैसे भी कहा जाता है कि विपरीत चीजें एकदूसरे को ज्यादा आकर्षित करती हैं।

वैसे इंट्रोवर्ट पार्टनर होने के भी कई फायदे होते हैं। अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति को डेट कर रही हैं जो स्वभाव से इंट्रोवर्ट हो तो इससे आपको कई फायदे मिलते हैं। तो चलिए आज हम आपको इन लाभों के बारे में बता रहे हैं-

गहरे व सार्थक रिश्ते

dating an introvert person is better Inside

इंट्रोवर्ट व्यक्तियों की एक विशेषता यह होती है कि वह जल्दी से किसी से नहीं जुड़ते लेकिन जब वह किसी के साथ रिश्ता कायम करते हैं, तो वह रिश्ते काफी सार्थक व गहरे होते हैं। वह किसी के साथ भी फौरी तौर पर नहीं जुड़ते, बल्कि deeply connected होते हैं। उनके लिए लव रिलेशन का मतलब मूवी देखना या सिर्फ हैंगआउट करना ही नहीं होता। इसलिए अगर आप एक सच्चा और अच्छा रिश्ता कायम करना चाहती हैं तो इंट्रोवर्ट व्यक्ति को डेट करना यकीनन एक अच्छा विचार है।

इसे भी पढ़ें:रिलेशनशिप को रखना है मजबूत तो अपने पार्टनर को इन स्थितियों में बिल्कुल मैसेज ना करें

दूसरों की सुनना व संवदेनशील होना

dating an introvert person is better Inside

आज के समय में रिश्तों के कमजोर होने की एक मुख्य वजह है कि दोनों पार्टनर सिर्फ अपनी बात ही कहना चाहते हैं, लेकिन वह दूसरे की सुनने के लिए कभी भी तैयार नहीं होते। दरअसल, उनके अंदर वह धैर्य व संवेदनशीलता होती ही नहीं है। लेकिन इंट्रोवर्ट व्यक्ति ना सिर्फ अपने पार्टनर को धैर्यपूर्ण सुनता है, बल्कि वह अपने पार्टनर की भावनाओं को समझने और उसकी खुशी का ख्याल रखने की भी कोशिश करते हैं। ऐसे में रिश्ते में मजबूती आती है और कई तरह की गलतफहमियां व झगड़े खुद-ब-खुद सुलझ जाते हैं।

रिश्ते में प्यार ही प्यार

dating an introvert person is better Inside

इंट्रोवर्ट पार्टनर होने का एक सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपके रिश्ते में प्यार व समय की कोई कमी नहीं होती। दरअसल, इंट्रोवर्ट व्यक्ति बहुत अधिक सामाजिक तौर पर एक्टिव नहीं होते, उन्हें बहुत अधिक लोगों से मिलना-जुलना, दोस्ती करना या हैंगआउट करना पसंद नहीं होता। इतना ही नहीं, उनकी पर्सनल लाइफ में भी रिश्ते काफी सीमित होते हैं। ऐेसे में आपको कभी इस बात की शिकायत नहीं होती कि आपका पार्टनर अपना सारा समय अपने दोस्तों के साथ ही घूमने-फिरने में बिताता है। इंट्रोवर्ट पार्टनर अपना सारा प्यार और अंटेशन आपको ही देता है। आप उसके लिए अनमोल है, इसलिए वह आपकी हर छोटी-छोटी बात का ध्यान रखेगा। हालांकि, हो सकता है कि दूसरों की तरह खुलकर अपने प्यार का इजहार ना कर पाए, लेकिन आप उसकी खामोशी में उसका प्यार तलाशिए। यकीन मानिए, जब आप ऐसा करना सीख जाएंगी तो आपका रिश्ता दुनिया का सबसे हैप्पी रिलेशन होगा।

इसे भी पढ़ें:Relationship Tips: ये 5 बातें पार्टनर के दिल में आपके लिए फिर से प्यार जगा देंगी


खुद को शांत रखना

dating an introvert person is better Inside

दुनिया की शायद ही कोई ऐसा कपल हो, जिनके बीच झगड़ा ना हो या फिर हर मुद्दे पर उनकी राय एकजैसी हो। ऐसे में जब कपल्स के बीच मतभेद होता है तो यह बेहद जरूरी है कि वह खुद को शांत रखकर सामने वाले व्यक्ति के पहलू को समझने की कोशिश करें। यह गुण इंट्रोवर्ट व्यक्ति में देखने को मिलता है। उन्हें किसी भी मुश्किल स्थिति में खुद को शांत रखने की कला आती है। इसलिए अगर आप एक इंट्रोवर्ट व्यक्ति को डेट कर रही हैं तो आप अपने रिश्ते में बेवजह लड़ाई या तनाव से आसानी से बच सकती हैं।

Image Credit:(@freepik)
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP