दिनभर में हम कई लोगों से मिलते हैं और उनमें ऐसे भी कई लोग होते हैं, जो हमें पसंद आते हैं। हो सकता है कि किसी व्यक्ति का बाहरी व्यक्तित्व आपको आकर्षित करे तो किसी व्यक्ति का स्वभाव बेहद ही अच्छा लगा हो। थोड़ा-बहुत किसी के प्रति आकर्षण बेहद सामान्य है। लेकिन जब आप एक रिलेशन में होती हैं और आपको दूसरा कोई व्यक्ति अच्छा लगने लगे तो यकीनन ऐसे में आपको काफी Guilty महसूस होता है। खासतौर से, अगर वह दूसरा व्यक्ति आपके बॉयफ्रेंड का ही बेस्ट फ्रेंड हो तो। इस सिचुएशन के बारे में सिर्फ सोचने भर से ही कुछ होने लगता है। यह स्थिति ना सिर्फ आपके बल्कि आपके रिश्ते के लिए भी काफी कॉम्पलीकेटिड हो सकती है।
आपको अपने बॉयफ्रेंड का दोस्त पसंद आने लगा है तो इसका अर्थ यह नहीं है कि आप अपने पार्टनर के प्रति वफादार नहीं है। दरअसल, जब भी हम किसी से मिलते हैं तो उसके प्रति एक राय बनाते हैं और उस राय के आधार पर ही हमारी सामने वाले के प्रति एक फीलिंग डेवलप होती है। अब जरूरी यह है कि आप अपनी फीलिंग को प्रबल होने से रोकें। इसके लिए आप कुछ आसान टिप्स अपना सकती हैं। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में-
शांति से बैठकर सोचें
अगर आपको ऐसा लगने लगा है कि आप अपने पार्टनर के बेस्ट फ्रेंड की तरफ कुछ ज्यादा ही खींची चली जा रही हैं तो यह वक्त है कि आप खुद को दोष देने के स्थान पर शांतिपूर्वक बैठकर सोचें। इस बात पर विचार करें कि ऐसा क्यों हो रहा है। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। सबसे पहले तो हो सकता है कि आपके रिश्ते में सबकुछ सही ना चल रहा हो। दरअसल, जब एक लड़की अपने रिश्ते में थोड़ी परेशान होती है तो ऐसे में वह बाहरी व्यक्ति की तरफ अधिक आकर्षित होती है। इसके अलावा यह भी हो सकता है कि पार्टनर के फ्रेंड का व्यक्तित्व आपको प्रभावित करता हो। इसलिए पहले उन कारणों को जानें, इसके बाद आपके लिए खुद पर कन्ट्रोल करना अधिक आसान हो जाएगा।
इसे जरूर पढ़ें:रिलेशनशिप को रखना है मजबूत तो अपने पार्टनर को इन स्थितियों में बिल्कुल मैसेज ना करें
सीमित करें मिलना-जुलना
अगर आपका अपने पार्टनर के प्रति प्यारसच्चा है तो यकीनन पार्टनर के फ्रेंड के प्रति आपका आकर्षण कुछ वक्त का है। कुछ समय बाद आपका आकर्षण सामने वाले व्यक्ति के प्रति खुद ब खुद खत्म हो जाएगा। इसलिए यह जरूरी है कि उस वक्त तक आप खुद को थोड़ा सीमित करें। आप अपने पार्टनर के बेस्ट फ्रेंड से मिलना-जुलना बेहद सीमित करें। अगर आप अपने पार्टनर के साथ पार्टी में जा रही हैं तो बॉयफ्रेंड के बेस्ट फ्रेंड से एक प्यारी सी स्माइल के साथ मिलें, लेकिन उससे बहुत अधिक बातचीत करने से बचें।
इसे जरूर पढ़ें:अपने रिलेशनशिप बॉन्ड को बनाना है मजबूत तो बॉयफ्रेंड की फैमिली से जरूर मिलें
पार्टनर के साथ बिताएं समय
यह भी एक तरीका है किसी भी बाहरी आकर्षण के भ्रम को तोड़ने का। इसके लिए आप अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करें। उसके साथ डिनर डेट प्लॉन करें या फिर एक अच्छा समय बिताएं। इससे आपको अपने प्यार को एक बार फिर से तरोताजा करने का मौका मिलता है और जब आप ऐसा करती हैं तो किसी भी व्यक्ति के प्रति आपका आकर्षण खुद ब खुद खत्म हो जाता है।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit: Freepik.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों