हूला हूप से खेलने में यकीनन बेहद मजा आता है। फिर चाहे बात बच्चों की हो या बड़ों की, हूपा हूप के साथ खेलने से ना केवल आपका तनाव दूर होता है, बल्कि इससे आपकी बॉडी अधिक फ्लेक्सिबल भी बनती है। इतना ही नहीं, जिन महिलाओं की कमर चौड़ी होती है, अगर वह भी इसका इस्तेमाल करती हैं तो इससे उनकी कमर धीरे-धीरे पतली होती चली जाती है। शायद यही कारण है कि अधिकतर घरों में लोग हूला हूप का इस्तेमाल करते हैं।
यूं तो हूला हूप से गेम खेला जा सकता है या फिर तरह-तरह की एक्सरसाइज की जा सकती है। लेकिन अगर आपका हूला हूप पुराना हो गया है या फिर आपने एक नया हूला हूप खरीदा है और अब पहले से रखा हुआ हूला हूप आपके किसी भी काम नहीं आ रहा है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज इस लेख में हम आपको हूला हूप्स के कुछ बेहतरीन रियूज आईडियाज के बारे में बता रहे हैं, जो यकीनन आपको भी बेहद पसंद आएंगे-
इसे जरूर पढ़ें: फ्लोटिंग शेल्फ को डेकोरेट करने के लिए अपनाएं यह आइडियाज
बनाएं खूबसूरत रेथ
पुराने हूला हूप के अगर रियूज की बात की जाए तो इससे रेथ बनाना यकीनन एक अच्छा आईडिया है। हूला हूप से एक खूबसूरत रेथ बनाने के लिए आप पहले इसे पेंट करें। इसके बाद आप नकली फूलों की मदद से हूला हूप को चारों तरफ से कवर कर दें। अब आप इसे अपने घर के मेन गेट पर बेहद आसानी से लगा सकती हैं। यह आपके घर के मुख्य द्वार को एक यूनिक लुक देगा।
सजाएं तस्वीरें
हूला हूप की मदद से आप अपनी फैमिली पिक्चर्स से लेकर पेंटिंग्स तक को एक यूनिक लुक दे सकती हैं। इसे रियूज करना बेहद आसान है। बस आपको इतना करना है कि आप पहले हूला हूप को किसी थ्रेड की मदद से अच्छी तरह कवर करें। इसके बाद आप अलग-अलग धागे लेकर उसे हूला हूप के दोनों साइड पर बांधें। अब आप क्लॉथ पिन की मदद से तस्वीरों या पेंटिंग को हैंग करें।
इसे जरूर पढ़ें: डिनर सेट से टूट गई हैं प्लेटें तो बची प्लेटों को ऐसे करें इस्तेमाल
रग में बदलें
पुराना हूला हूप एक बेहतरीन रग भी बन सकता है। आप कई अलग- अलग धागों की मदद से एक बेहतरीन रग बना सकती हैं। अगर आप अपने लिविंग एरिया को एक यूनिक लुक देना चाहती हैं तो हूला हूप की मदद से रग तैयार करें। चूंकि हूला हूप का साइज बड़ा होता है, इसलिए यह लिविंग एरिया के लिए एक बेहतरीन रग साबित हो सकता है।
वॉल हैंगिंग बनाकर सजाएं घर
हूला हूप की मदद से एक बेहतरीन वॉल हैंगिंग भी बनाई जा सकती है। इसके लिए आप पहले हूला हूप को चारों ओर से कवर करें। इसके बाद, आप थ्रेड को अलग-अलग डिजाइन में बनाएं और फिर आप कुछ डेकोरेटिव आइटम्स को हूला हूप के नीचे हैंग करें। हूला हूप की मदद से इस तरह वॉल हैंगिंग तैयार की जा सकती है।
एक खूबसूरत कैनोपी में तब्दील करें
पुराना हूला हूप एक बेहतरीन कैनोपी भी साबित हो सकता है। इसके लिए आप पहले हूला हूप को थ्रेड की मदद से बांधे। इससे कैनोपी को हैंग करना काफी आसान हो जाएगा। इसके बाद, आप एक लंबे कपड़े को हूला हूप के चारों तरफ स्टिच कर दें। आपका खूबसूरत कैनोपी बनकर तैयार है। आप इसे अपने बेड के उपर फिक्स कर सकती हैं या फिर अगर आप बच्चों के लिए एक अलग से गार्डन एरिया में प्ले एरिया सेट करना चाहती हैं तो ऐसे में आप वहां पर भी इस तरह कैनोपी सेट कर सकती हैं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: cdn.homesthetics
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों