आखिर क्यों बढ़ रहा फोन हैकिंग का मामला, जानिए इससे बचने के टिप्स

फोन हैकिंग के मामले दिन- प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे हैकिंग से बच सकते है। 

 

smartphone

स्मार्टफोन का इस्तेमाल हम रोजाना करते हैं। स्मार्टफोन में हमारी सारी डिटेल्स होते हैं। यहां तक की हम स्मार्टफोन की मदद से पेमेंट भी करते हैं। अगर आप भी स्मार्टफोन के जरिए अपना सारा काम करना पसंद करती हैं तो हम आपको बताएंगे कि कैसे आप होने वाली हैकिंग से बच सकती हैं। इन दिनों फिर से हैकिंग के मामले काफी ज्यादा बढ़ गए है।

हैकर्स से रहें सावधान

हैकर्स हमे फेक कॉल करके हमारी डेटा को ले लेते हैं। इसके बाद वह उन डेटा से या तो हमारा फोन हैक करते हैं या फिर वह उन डेटा को लिंक कर देते हैं। ऐसे में हमारे फोन में मौजूद सभी कुछ हैकर्स के पास चला जाता है। अगर आप भी हैकर्स के इस जाल से बचना चाहती हैं तो आपको कुछ मुख्य चीजों पर खास ध्यान देना होगा।

वेबसाइट से ऐप ना करें डाउनलोड

how to protect your phone from being hacked

कभी भी किसी वेबसाइट की मदद से आपको ऐप डाउनलोड नहीं करना चाहिए। अगर आप किसी भी वेबसाइट की मदद से ऐप डाउनलोड करती हैं तो आपका सारा डेटा लीक हो सकता है। कोशिश करें की ऐप केवल सुरक्षित प्लेटफार्म से ही डाउनलोड करें।(इन टिप्स को फॉलो कर अपने आईफोन का लें बैकअप)

यह भी पढें-अपने स्मार्टफोन की लाइफ बढ़ाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

सिक्योरिटी पर दे खास ध्यान

किसी भी तरह की फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन करने से पहले चेक कर लें की वेबसाइट https से ही शुरु होना चाहिए। अगर http में s शब्द का प्रयोग नहीं किया गया है तो यह कोई फेक वेबसाइट हो सकती है। S का मतलब सिक्योरिटी से होता है। ऐसे में आपको वेबसाइट को सही तरीके से देखना जरूरी है।

यह भी पढें-Hacks: मोबाइल चार्जिंग से जुड़ी ये 5 बड़ी गलतियां जानें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP