सोफे के ऊपर दीवार को कुछ इस तरह करें डेकोरेट

लिविंग एरिया में आप सोफे के पीछे की दीवार को कुछ इस तरह डेकोरेट कर सकती हैं।

living room decor ideas

जब घर के लिए आवश्यक फर्नीचर की बात हो तो उसमें सोफे का नाम अवश्य लिया जाता है। आमतौर पर, लोग अपने लिविंग एरिया में सोफे को रखते हैं। यूं तो सोफा खुद ब खुद एक स्टेटमेंट लुक क्रिएट करता है। लेकिन अगर आप अपने लिविंग एरिया के डेकोर को और भी अधिक स्पाइसअप करना चाहती हैं तो ऐसे में आप सोफे के पीछे की दीवार पर आप कुछ डेकोरेटिव पीसेस को वहां पर हैंग कर सकती हैं। इससे आपका लिविंग एरिया और भी अधिक ब्यूटीफुल व रॉयल लुक देता है।

चूंकि लिविंग एरिया में सोफा सेंटर ऑफ अट्रैक्शन होता है, इसलिए अगर लिविंग एरिया को डेकोरेट करने की बात हो तो आपको सोफे के ऊपर की दीवार पर सबसे अधिक ध्यान देना चाहिए। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको सोफे के ऊपर की दीवार को डेकोरेट करने के कुछ आइडियाज शेयर कर रहे हैं-

बड़े मिरर से क्रिएट करें स्टेटमेंट लुक

big mirror in living room

अगर आप अपने लिविंग एरिया को एक बेहद ही आकर्षक तरीके से सजाना चाहती हैं तो इसका सबसे अच्छा तरीका है कि सोफे के ऊपर की दीवार पर एक बिग साइज ब्यूटीफुल मिरर को लगाएं। आप राउंड से लेकर रेक्टेंगल शेप के मिरर को वहां पर प्लेस कर सकती हैं। आप चाहें तो मिरर के साइड्स में कुछ डेकोरेटिव पीसेस को भी वहां पर लगा सकती हैं या फिर केवल मिरर भी वहां लगाया जा सकता है। मिरर को सोफे के ऊपर की दीवार पर लगाने का एक लाभ यह भी है कि यह आपके लिविंग एरिया को अधिक बिग व स्पेशियस दिखाता है।

लगाएं पेंटिंग

easy living decor ideas

अगर आप बेहद ही एलीगेंट तरीके से सोफे के ऊपर की दीवार को डेकोरेट करना चाहती हैं तो इसके लिए आप सोफ के ऊपर की दीवार पर पेंटिंग लगा सकती हैं। इसे कई तरह के डेकोरेट किया जा सकता है। मसलन, आप एक ही साइज की कई स्मॉल पेंटिंग्स को एक पैटर्न में वॉल पर लगा सकती हैं। यह देखने में बेहद ब्यूटीफुल लगती हैं। इसके अलावा, आप चाहें तो एक बिग ओवरसाइज पेंटिंग को भी वहां पर हैंग कर सकती हैं।

पिक्चर फ्रेम शेल्फ

picture frame shelf in living room

अगर आप अपने लिविंग एरिया को एक मॉडर्न लेकिन मिनिमल तरीके से सजाना चाहती हैं तो आप वॉल पर पिक्चर फ्रेम शेल्फ बनवा सकती हैं। इसके लिए, आप सोफे के ऊपर की दीवार पर आप एक ओपन शेल्फ बनवाएं। अब आप इसमें कई अलग-अलग पिक्चर फ्रेम को वहां पर बेहद खूबसूरत तरीके से रख सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :पूरी तरह से बदल जाएगा लिविंग रूम का लुक, बस खाली कॉर्नर को सजाएं कुछ इस तरह

लगाएं ओवरसाइज्ड क्लॉक

big clock decor idea

सोफे के ऊपर की दीवार को डेकोरेट करने के लिए आप कुछ ओवरसाइज्ड आइटम्स को यूज कर सकती हैं। यह आपके लिविंग एरिया को एकदम यूनिक लुक देने में मदद करती हैं। इसी क्रम में, आप एक डेकोरेटिव ओवरसाइज्ड क्लॉक को सोफे के ऊपर की दीवार पर लगा सकती हैं। यकीन मानिए, इससे आपके पूरे घर का लुक ही बदल जाएगा।

इसे भी पढ़ें :लिविंग रूम को डिजाइन करते समय ना करें गलतियां, बिगड़ जाएगा पूरा लुक

मिक्स एंड मैच गैलरी वॉल

अगर सोफे के ऊपर की दीवार को एक बेहद ही यूनिक तरीके से डिजाइन करना चाहती हैं तो इसके लिए आप अपनी पसंद के अनुसार डिफरेंट डिजाइन व आइटम्स का इस्तेमाल एक साथ वॉल पर कर सकती हैं। मसलन, आप मिरर से लेकर पेंटिंग, पिक्चर्स व डेकोरेटिव आइटम्स को एक क्रम में सोफे के ऊपर की दीवार पर लगा सकती हैं। इस तरह आप एक गैलरी वॉल तैयार कर सकती हैं और अपने होम डेकोर को आसानी से कस्टमाइज कर सकती हैं।

तो अब आप सोफे के ऊपर की दीवार को किस तरह डेकोरेट करना चाहेंगी? यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में अवश्य बताइएगा।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit- freepik, closetfulofclothes, homebnc

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP