टोस्टर एक ऐसा किचन अप्लाइंस है जो अमूमन हर घर में मिल ही जाता है। सुबह के समय जब घर का हर सदस्य जल्दी में होता है तो यह टोस्टर ही नाश्ते को झटपट तैयार करने में मदद करता है। टोस्टर की मदद से भले ही आपको क्रंची व टेस्टी ब्रेड खाने को मिलती हो, लेकिन बाद में जब नंबर इसकी सफाई का आता है तो यह एक सिरदर्द लगता है। कई महिलाएं तो समय बचाने के चक्कर में टोस्टर को यूं ही रख देती है। पर वास्तव में इस्तेमाल के बाद इसे क्लीन करना जरूरी होता है। अन्यथा ब्रेड के छोटे-छोटे टुकड़े इसमें रह जाते हैं। अगर आपको भी क्रंची टोस्ट खाना अच्छा लगता है, लेकिन टोस्टर की सफाई करने का मन नहीं करता तो आज हम आपको इसे क्लीन करने का ऐसा आसान तरीका बता रहे हैं, जिससे न सिर्फ टोस्टर बेहद आसानी से साफ हो जाएगा, बल्कि इसे क्लीन करने में आपको ज्यादा समय भी नहीं लगेगा-
इसे भी पढ़ें:किचन से जुड़ी इन 6 बातों का रखें ख्याल, नहीं होगी किसी भी तरह की परेशानी
यूं करें सफाई
टोस्टर को क्लीन करने के लिए सबसे पहले आप टोस्टर को ऑन करें और उसे एक बार खाली चलाएं। इससे जो भी ब्रेडक्रम्स टोस्टर के अंदर होंगे, वह क्रंची हो जाएंगे और फिर उन्हें बाहर निकालना आसान हो जाएगा। इसके बाद टोस्टर को बंद करके उसका प्लग निकाल दें और टोस्टर को पूरी तरह से ठंडा होने दें। टोस्टर को क्लीन करने से पहले उसे नीचे कपड़ा या अखबार बिछा दें क्योंकि इसकी क्लीनिंग के दौरान आपका काउंटरटॉप गंदा हो सकता है। अन्यथा आप सिंक के पास टोस्टर को क्लीन करें। अब टोस्टर के नीचे की ट्रे बाहर निकालें और उसे झाड़ें। अगर वह काफी गंदी है तो आप डिश सोप की मदद से उसे क्लीन करें और फिर उसे पानी से धोकर कपड़े से पोंछकर सूखने दें।
इसके बाद टोस्टर को भी एक बार उल्टा करके झाड़ दें ताकि सभी ब्रेड क्रम्स आसानी से बाहर निकल आए। इसके बाद आप एक ब्रश लेकर उसे टोस्टर में सारी तरफ घुमाकर सफाई करें ताकि ब्रेड का सारा चूरा आदि आसानी से साफ हो जाए। टोस्टर के अंदर व बीच के हिस्से को क्लीन करने के लिए टूथब्रश या किसी पतले ब्रश की मदद ले सकती हैं। अंदर के हिस्से को क्लीन करने में आपको थोड़ा समय लग सकता है।
इसे भी पढ़ें:जानिए अंडों को फ्रिज में रखना सही है या गलत
अब बारी आती है टोस्टर के बाहरी हिस्से को क्लीन करने की। इसके लिए आप एक बाउल में व्हाइट विनेगर लें और एक कपड़े को उसमें हल्का सा डुबोएं। अब इस कपड़े से टोस्टर के बाहरी कवर व प्लग आदि को क्लीन करें। अगर आपके पास व्हाइट विनेगर नहीं है तो आप उसकी जगह गर्म पानी का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। आपका टोस्टर एकदम क्लीन है। दोबारा इस्तेमाल से पहले आप इसे पूरी तरह सूखने दें और फिर क्रंची व मजेदार टोस्ट का मजा लें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों