Ratan Tata Life Facts: टाटा संस को आगे बढ़ाने और इस कंपनी की अलग पहचान बनाने के लिए रतन टाटा ने मेहनत में कोई कमी नहीं छोड़ी लेकिन यह बात काफी कम लोग जानते हैं कि रतन टाटा ने भी अपना करियर एक कर्मचारी के तौर पर शुरू किया था। उनके नेतृत्व में टाटा ग्रुप ने ट्रिलियन डॉलर का बिजनेस बनाया। चलिए अब आपको बताते हैं कि जब रतन टाटा की पहली नौकरी लगी थी तब उन्होंने अपना रिज्यूम कैसे बनाया था।
कैसे बनाया था रतन टाटा ने अपना रिज्यूमे?
रतन टाटा को आईबीएम में नौकरी मिल गई थी लेकिन उनके गुरु जेआरडी टाटा उस फैसले से खुश नहीं थे। टाटा समूह की आधिकारिक वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, जेआरडी टाटा की रतन टाटा को कॉल किया और इस बात का ज्रिक खुद रतन टाटा ने किया और कहा, "उन्होंने एक दिन मुझे फोन किया और कहा कि तुम यहां भारत में रहकर आईबीएम के लिए काम क्यों नहीं कर सकते।" टाटा ग्रुप में नौकरी पाने के लिए रतन टाटा को अपना रिज्यूमे जेआरडी टाटा के साथ साझा करना था, लेकिन उस वक्त उनके पास अपना रिज्यूमे नहीं था। रतन टाटा ने उस समय आईबीएम कार्यालय में एक इलेक्ट्रिक टाइपराइटर पर टाटा समूह में नौकरी पाने के लिए अपना रिज्यूमे बनाया था। उन्होंने एक मीडिया इंटरव्यू में कहा,"मैं आईबीएम कार्यालय में था और मुझे याद है कि उन्होंने (जेआरडी टाटा) मुझसे बायोडाटा मांगा था, जो मेरे पास नहीं था। कार्यालय में इलेक्ट्रिक टाइपराइटर था इसलिए एक शाम मैंने बैठकर उस टाइपराइटर पर अपना रिज्यूम टाइप किया और उन्हें दे दिया।
अपना बायोडाटा शेयर करने के बाद रतन टाटा को 1962 में टाटा इंडस्ट्रीज में नौकरी मिल गई और नौकरी मिलने के लगभग तीन दशक बाद, 1991 में जेआरडी टाटा के निधन के बाद रतन टाटा ने टाटा समूह के अध्यक्ष का पद संभाला।
रतन टाटा ने कहां से पूरी की पढ़ाई?
रतन टाटा ने कॉर्नेल यूनिवर्सिटी से आर्किटेक्चर और स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया है और वह अमेरिका की लाइफस्टाइल से इतने प्रभावित थे कि वह लॉस एंजिल्स में बसने के लिए तैयार थे, लेकिन अपनी दादी की तबीयत खराब होने के बाद टाटा को भारत वापस आने के लिए मजबूर होना पड़ा था।(क्यों शादी करते-करते रह गए रतन टाटा, जानें असली कारण)
रतन टाटा ने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से 7 हफ्तों का एडवांस मैनेजमेंट प्रोग्राम कंप्लीट किया था।इसे भी पढ़ें-Unseen Pictures: जवानी के दिनों में कितने हैंडसम दिखते थे रतन टाटा, देखें तस्वीरें
टाटा ग्रुप के चेयरमैन रतन टाटा देश के सभी युवाओं के लिए इंस्पिरेशन हैं। आपको रतन टाटा की लाइफ से जुड़ी यह खास बात कैसी लगी हमें कमेंट करके बताएं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit- instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों