Bharat Matrimony Controversy: होली का नाम सुनते ही सबसे पहले 'बुरा ना मानो होली है' जुमला याद आता है। लेकिन अगर बात बुरा मानने की होगी तो नाराजगी तो जाहिर की जाएगी। वैसे नाराज तो इन दिनों लोग भारत मैट्रीमोनी वेबसाइट केविज्ञापनसे भी हैं। दरअसल, वेबसाइट की तरफ से एक विज्ञापन रिलीज किया गया है जिसमें होली के दिन होने वाले हैरेसमेंट से महिलाओं पर पड़ने वाले प्रभाव को दिखाया गया है।
आइए सबसे पहले देखते हैं विज्ञापन और समझते हैं कि आखिर लोग इस विज्ञापन का विरोध क्यों कर रहे हैं।
होली के नाम पर होने वालेहैरेसमेंट को दिखाता हैविज्ञापन
This Women's Day & Holi, let's celebrate by creating safer and more inclusive spaces for women. It's important to acknowledge the challenges that women face in public spaces and create a society that truly respects their well-being - today & forever.#BharatMatrimony#BeChoosypic.twitter.com/9bqIXZqaXu
— Bharatmatrimony.com (@bharatmatrimony) March 8, 2023
इस बार की होली कुछ खास थी क्योंकि 8 तारीख को ही महिला दिवस भी मनाया जाता है। ऐसे में भारत मैट्रीमोनी वेबसाइट की तरफ से रिलीज 1 मिनट 15 सेकेंड के विज्ञापन में होली के दौरान होने वाले ट्रामा को दिखाया गया है। विज्ञापन के जरिए संदेश दिया गया है कि हर तीसरी लड़की होली के दिन होने वाली हैरेसमेंट की वजह से इस त्यौहार को नहीं मनाती है। ऐसे में इस बार की होली को सुरक्षित तरीके से मनाए।
फिर क्या था कुछ लोगों को यह विज्ञापन बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और उन्होंने ट्रोलिंग शुरू कर दी।
इसे भी पढ़ेंःबुरा ना मानो होली है...यह जुमला नहीं देता आपको बदतमीजी करने का लाइसेंस
क्यों किया जा रहा है विरोध?
कुछ लोगों का कहना है हिंदू धर्म के त्यौहारों पर इस तरह के विज्ञापन को रिलीज करने से उनकी आस्था को ठेस पहुंचती है। हालांकि, यहां मुद्दा किसी धर्म विशेष का नहीं बल्कि महिलाओं के साथ होने वाली छेड़खानी को रोकने और जागरूकता को बढ़ावा देने का है।
क्या विज्ञापन में होली खेलने से किया गया है मना?
विज्ञापनहैरेसमेंट को रोकने का संदेश दे रहा है ना कि होली ना खेलना का।विज्ञापन के किसी भी भाग में यह नहीं दिखाया गया है कि होली का त्यौहार ना मनाया जाए। ऐसे में लोगों के विरोध करने के लॉजिक को समझना थोड़ा मुश्किल है।
For those who were against the #BHARATMATRIMONY Holi campaign. A Japanese tourist in India. Imagine your sister, mother or wife being treated like this in another county? Maybe you will understand then. pic.twitter.com/VribIpXBab
— Ram Subramanian (@iramsubramanian) March 10, 2023
होली के त्यौहार पर महिला सुरक्षा की बात क्यों है जरूरी
For those who were outraged with the #BharatMatrimony ad for holi.. This video is for them. A female traveller warning other female travellers to avoid stepping out during Holi. Maybe it's time to rethink the way this festival is celebrated? pic.twitter.com/fU8axRFE05
— Ram Subramanian (@iramsubramanian) March 10, 2023
सोशल मीडिया के दौर में लोग अपने मन की बातों को खुलकर सबसे सामने रख देते हैं। ऐसे में होली के कुछ दिनों पहले से ही त्यौहार को खेलते वक्त महिलाओं के साथ होने वालेहैरेसमेंट को रोकने के पोस्ट इंटरनेट पर छाने लग गए थे। ऐसा क्यों? बता दें कि होली के त्यौहार पर कुछ लोग बुरा ना मानो होली कहकर सारी लिमिट क्रॉस कर देते हैं और महिलाओं के साथ सरेआम छेड़छाड़ करते हैं। इन सारी हरकतों को रोकने के लिए ही होली पर महिला सुरक्षा की बातें हो रही थी।
इसे भी पढ़ेंःआखिर महिलाओं पर अजीबो-गरीब जोक बनाकर क्यों लगाए जाते हैं ठहाके?
बुरा मानने की बात होगी तो नाराजगी जाहिर की जाएगी
होली का त्यौहार महिलाओं और पुरुष दोनों का होता है। ऐसे में होली या 365 दिन हमें इस बात को ध्यान में रखना चाहिए कि बदतमीजी करने पर बुरा माना जाएगा, नाराजगी जाहिर की जाएगी और आवाज भी उठाई जाएगी। हां, एक बार फिर बता दूं कि दिक्कत होली से नहीं बल्कि त्यौहार के नाम पर होने वाले फूहड़पन से है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Photo Credit: Twitter
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों