herzindagi
about  rupees coin which is launched by pm narendra modi in hindi

पीएम नरेंद्र मोदी ने लॉन्च किया 75 रुपये का खास सिक्का, जानें क्यों है यह खास

केंद्र सरकार ने हाल ही में नए संसद भवन के उद्घाटन के अवसर पर एक विशेष स्मारक डाक टिकट और 75 रुपये का सिक्का जारी किया था। चलिए हम आपको इसके बारे में कुछ खास बातें बताते हैं। 
Editorial
Updated:- 2023-05-29, 13:03 IST

हाल ही में नए संसद भवन का उद्घाटन हुआ था और इसकी चर्चा अब हर तरफ हो रही है। पीएम नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन के उद्घाटन के अवसर पर एक विशेष स्मारक डाक टिकट और 75 रुपये का सिक्का जारी किया था। केंद्रीय वित्त मंत्रालय के अनुसार, इस सिक्के का वजन 34.65 ग्राम से 35.35 ग्राम के बीच होगा। इस सिक्के की कीमत क्या होगी और इसे कहां से खरीदा जा सकता है? चलिए यह सब आपको बताते हैं।

क्या इसे सर्कुलेशन के लिए जारी किया गया है?

know all about  rupees coin

75 रुपये का यह सिक्का सरकार की कोलकाता टकसाल द्वारा बनाया गया है और फाइनेंस मिनिस्ट्री के मुताबिक इसमें 50 फीसदी सिल्वर, 40 फीसदी कॉपर, पांच परसेंट निकल और पांच परसेंट जिंक है।

यह सिक्का जनरल सर्कुलेशन के लिए नहीं है। आपको बता दें कि इस तरह के स्मारक सिक्कों को लेनदेन के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाता है।

इसे भी पढ़ें- जानें भारतीय नोटों के पीछे छपे हैं कौन-कौन से ऐतिहासिक स्मारक

क्या आप खरीद सकती हैं यह सिक्का?

जी हां, आप यह सिक्का सरकारी वेबसाइट से खरीद सकती हैं। इस सिक्के को खरीदने के लिएसिक्योरिटी ऑफ प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की वेबसाइट पर आपको जाना होगा। (इस वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें)

कैसे दिखेगा सिक्का?

नए संसद भवन के उद्घाटन के अवसर पर फाइनेंस मिनिस्ट्री ने 75 रुपये का विशेष सिक्का जारी किया है। सिक्के के फ्रंट पर अशोक स्तंभ का प्रतिष्ठित शीर्ष है, जिसके नीचे देवनागरी लिपि में 'सत्यमेव जयते' लिखा हुआ है और सिक्के पर पीछे की तरफ संसद परिसर की छवि बनी है और ऊपरी भाग पर देवनागरी लिपि में 'संसद संकुल' लिखा है। वहीं, नीचे अंग्रेजी में संसद संकुल लिखा है।( 100 रुपये के नोट पर कितनी भाषाएं लिखी होती हैं?)

साथ ही, संसद की फोटो के ठीक नीचे वर्ष 2023 भी लिखा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉन्च इन सिक्कों की खास बात है कि यह भारत में अकेला ऐसा सिक्का होगा, जिसपर नए संसद भवन का चित्र बना हुआ है। साथ ही हिंदी में संसद संकुल और अंग्रेजी में पार्लियामेंट कॉम्प्लेक्स भी लिखा हुआ है।

इसे भी पढ़ें-भारत में चलता था 10 हज़ार रुपए का नोट, जानें कब और कैसे हुआ बंद

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आम जनता को यह सिक्का कितने रुपये में मिलेगा यह अभी सरकार ने जानकारी नहीं दी है। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- twitter

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।