घर महिला के व्यक्तित्व का आईना होता है। इससे आपकी पसंद-नापसंद साफतौर पर झलकती है। दरअसल, जब एक महिला अपने घर को सजाती है तो वह अपनी पसंद को उसमें शामिल करती हैं और यही कारण है कि होम डेकोर के जरिए महिला का टेस्ट पता चलता है। अमूमन जब घर को डेकोरेट करने की बात आती है तो उसे मॉडर्न तरीके से स्टाइल करने की सलाह दी जाती है। लेकिन अगर आप अपने घर को एक डिफरेंट और यूनिक लुक देना चाहती हैं तो उसे रस्टिक तरीके से भी सजाया जा सकता है। इसके लिए आपको बहुत कुछ करने की जरूरत नहीं है। अगर आप कुछ छोटे-छोटे चेंज अपने घर में करती हैं तो इससे आपका घर एक रस्टिक लुक देगा। तो चलिए आज हम आपके साथ घर को एक रस्टिक लुक देने के लिए कुछ होम डेकोर आईडियाज शेयर कर रहे हैं-
विंटेज सूटकेस का लें सहारा
यह होम डेकोर और आर्गेनाइजेशन का एक बेहतर तरीका है। अगर आपके पास कोई विंटेज सूटकेस है तो उसे आप एक टेबल की तरह डेकोरेट करके इस्तेमाल कर सकती हैं। बस इसके लिए आप सूटकेस के नीचे वुडन लेग्स लगाएं। आप इसके अंदर सामान स्टोर कर सकती हैं। वहीं इसके उपर आप कुछ डेकोरेटिव आइटम रखकर उसे ब्यूटीफुल लुक दे सकती हैं।
ओल्ड स्टाइल लाइब्रेरी टेबल
अगर आपको किताबें पढ़ने का शौक है और आप उसे अपने घर में एक रस्टिक स्टाइल में रखना चाहती हैं तो ऐसे में आप राउंड टेबल को बतौर बुक लाइब्रेरी यूज करें। यह आपके घर को बेहद ही यूनिक लुक देता है। साथ ही बुक आर्गेनाइजेशन को भी बेहतर बनाता है।
यूं दें किचन को रस्टिक लुक
अगर आप अपनी किचन को एक रस्टिक लुक देना चाहती हैं तो ऐसे में आप इस आईडिया की मदद ले सकती हैं। इसके लिए आप वुडन बोर्ड पर किचन लिखकर उसे किचन वॉल पर हैंग कर सकती हैं। यह आपके किचन को एक रिफ्रेशिंग लुक देगा।
इसे जरूर पढ़ें: यह Home Decor Mistakes बिगाड़ देंगी आपके घर का लुक
स्टाइलिश वुडन बास्केट
होम आर्गेनाइजेशन के लिए हम कई तरह के बास्केट (बास्केट को ऐसे करें आर्गेनाइज) को यूज करती हैं, लेकिन अगर आप इसकी मदद से अपने घर को एक रस्टिक लुक देना चाहती हैं तो ऐसे में आप वुडन बास्केट की मदद ले सकती हैं। रस्टिक वुड और वायर बास्केट मैगजीन को होल्ड करने में आपकी मदद कर सकती है।
यूं सजाएं लिविंग एरिया
अगर आप अपने लिविंग एरिया को एक रस्टिक लेकिन स्टाइलिश लुक देना चाहती हैं तो ऐसे में आप राउंड वुडन पीस से लिविंग एरिया के वॉल को डेकोरेट करें। इसके बाद आपको लिविंग एरिया को अलग से डेकोरेट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। लिविंग एरिया को एक यूनिक लुक देने के लिए आप इस आईडिया को अपना सकती हैं।
मिरर को दें एक डिफरेंट लुक
मिरर को तो आप अपने घर में इस्तेमाल करती ही होंगी, लेकिन अगर आप मिरर को एक डिफरेंट तरीके से डेकोरेट करना चाहती हैं तो इसके लिए ट्री ब्रांच या वुडन पीसेस का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह ना सिर्फ आपके मिरर को बल्कि बाथरूम को भी एक रस्टिक लुक देगा।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों